Aapki sarkar Aapke Dwar Portal Login, Sarkar Aapke Dwar Jharkhand Gov in, Jharkhand Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram Date, Time & Location, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम झारखंड
हमारे देश में ज़रुरतमंद लोगो के लिए सरकार समय-समय पर योजनाओ का संचालन करती रहती है लेकिन जानकारी के अभाव में बहुत से ज़रूरतमंद लोग इन योजनाओ का लाभ नहीं उठा पाते है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड की हेमंत सरकार ने 12 अक्टूबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ कर रही है. आज हम आपसे इस आर्टिकल के माध्यम से Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Program से जुड़ी सभी जानकारी साझा करेगे जैसे यह कार्यक्रम झारखण्ड राज्य में कब से शुरू होगा, Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram का संचालन किस प्रकार किया जायेगा और राज्य की नागरिको को इस कार्यक्रम से क्या लाभ मिलेगा आदि.
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Program 2023
प्रदेश में संचालित योजनाओ का लाभ सभी ज़रूरतमंद लोगो तक पहुँचाने के लिए झारखण्ड सरकार 12 अक्टूबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुभारंभ करने जा रही है. इस योजना के तहत सरकार प्रदेश-भर में संचालित योजनाओ का लाभ जनता तक पहुँचाने के लिए उनके घर तक जाएगी. यह कार्यक्रम दो चरणों में संचालित किया जाएगा. पहला चरण 12 से लेकर 22 अक्टूबर 2023 तक और दूसरा चरण 1 से लेकर 12 नवंबर 2023 तक संचालित किया जाएगा.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा और राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को ऑन द स्पॉट दिया जाएगा. शिविर से ही आम लोगों की समस्याओं के दूर करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. ताकि कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ लेने से वंचित ना रहे हैं और पात्र लाभार्थी लाभान्वित होकर आर्थिक, सामाजिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर बन सके.
हेमंत सरकार ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार प्रोग्राम के माध्यम से लाभ से वंचित लाभार्थी को योजना से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी ग्राम-पंचायत पदाधिकारियों को कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा हेमंत सरकार ने आदेश दिए हैं कि इस कार्यक्रम में उन पंचायतों को प्राथमिकता दी जाए जहां पिछले साल आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किसी कारणवश शिविर नहीं लगाए जा सके थे.
झारखंड सरकार पहले भी कर चुकी है इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन
यह पहली बार नहीं सरकार ने इससे पहले भी आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया था जिसमें लोगों की समस्या और योजनाओं को लेकर सरकार ने एक वृहद कार्यक्रम चलाया था. दरअसल, जब झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी थी तो सरकार के दो साल पूरा होने पर आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए 35.95 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमे से 35.56 लाख आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया था. इस कार्यक्रम की अपार सफलता के बाद सरकार एक बार फिर इसे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार नाम से सफलता पूर्व संचालित करने की रणनीति बना रही है.
विगत वर्ष झारखण्ड के प्रत्येक पंचायत में शिविर के जरिए लगभग 36 लाख आवेदनों का निष्पादन किया गया। राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में जरूरतमंदों को हक-अधिकार मिला।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 4, 2022
उक्त कार्यक्रम की सफलता के बाद इस बार फिर 12 अक्टूबर से 14 नवंबर तक, दो चरणों में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार pic.twitter.com/9fRmHDclIR
ये भी पढ़े –
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का होगा संपादन
इस आयोजन के जरिए लोगों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी और योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जांच के बाद दिया जायेगा. जैसे:-
- झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पांच लाख नये ग्रीन राशन कार्ड बनाना
- सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए आवेदन
- मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए आवेदन
- सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए आवेदन
- इसके अतिरिक्त CMEGP अंतर्गत आवेदन प्राप्त करना
- मनरेगा के अंतर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम पांच-पांच योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना
- 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के खिलाफ शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारंभ करने के अलावा धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण करना
- वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू-राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा
- असंगठित मजदूरों का ई -श्रम तथा प्रवासी मजदूरों/परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन
- पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करना
- धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन
- हड़िया / शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना
- सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन करना
- बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा करना
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Program के लाभ एवं विशेषताएं
- झारखंड सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा की.
- Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा.
- पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर एवं दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक आयोजित होगा.
- इस कार्यक्रम के तहत देश-भर की पंचायतो में शिविरों का आयोजन किया जायेगा.
- इन शिविरों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का लाभ योग्य उम्मीदवारों को ऑन द स्पॉट दिया जायेगा.
- इसके अलावा इन शिविरों में लोगो की समस्याओं का निदान भी तत्काल प्रभाव से किया जायेगा.
- इस कार्यक्रम के तहत उन पंचायतों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां पिछले साल आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किसी वजह से शिविर नहीं लगे थे.
- शिविर के सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को शिविर स्थलों का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता शिविर में सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में ही योजना बनाने एवं उनसे संपर्क कर शिविरों के स्थानों के प्रति उन्हें पहले से ही अवगत कराने की बात कही.
- पिछले साल हेमंत सरकार ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम के तहत प्राप्त 35.95 लाख आवेदनों में से 35.56 लाख का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया था.
- साथ ही शिविरों में ही ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करके उनकी जांच करके उन्हें स्वीकृति देकर योजना का लाभ ऑन द स्पॉट दिया जाएगा।
- राज्य सरकार की यह पहल ग्रामीणों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी क्योंकि इसके माध्यम से योजना का लाभ लेने से वंचित व्यक्तियों को अब सरलता से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.
- इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य शिविरों में ही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आम जनता को देना है.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य
झारखंड सरकार के मुताबिक अधिकतर लोगो को सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है और राज्य सरकार की जो योजनाएं हैं उन पर जनता के अधिकार होते हैं. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की खासियत यह है, कि हम लोगों के घर तक जाकर उनके अधिकार उन तक पहुंचाते हैं. ताकि कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ लेने से वंचित ना रहे हैं और पात्र लाभार्थी लाभान्वित होकर आर्थिक, सामाजिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर बन सके.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हेतु पात्रता
- आवेदक झारखण्ड का निवासी होना चाहिए.
- ग्रामीण इलाको के नागरिक ही इस कार्यक्रम के तहत योजनाओ का लाभ हासिल कर पाएंगे.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हेतु ज़रूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार |
योजना की शुरुआत कब हुई | 12 अक्टूबर 2022 |
किसने आरंभ की | झारखंड सरकार ने |
लाभार्थी |
राज्य के ग्रामीण निवासी |
योजना का उद्देश्य |
योजनाओ से वंचित लोगो को योजना का लाभ तत्काल प्रभाव से मुहैया कराना |
कब शुरू किया जाएगा | 12 अक्टूबर से |
कितने चरण होंगे | पहला चरण 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेगा और दूसरा चरण 1 नवम्बर से 12 नवम्बर तक चलेगा |
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत 12 अक्टूबर से प्रदेश भर में पंचायत स्तर पर शिविर लगायें जाएगें. आपको अपने पंचायत क्षेत्र में स्थित शिविर में जाना होगा. वहां पर आपको अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ों की ज़रुरत होंगी सभी जानकारी मुहैया करायी जाएगी.
जानकारी हासिल करने के बाद, अब आप जिस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है आपको उस योजना से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ अपने साथ लाने होंगे. फिर शिविर में मौजूद संबंधित अधिकारी आपके साथ मिलकर आपका उस योजना के तहत आवेदन करेगा. इसके बाद आपके आवेदन की उसी समय शिविर में जांच की जाएगी और वहीं पर आवेदन को स्वीकृति भी प्रदान की जाएगी. आवेदन स्वीकृत होने पर आपको उसी समय योजना का लाभ दे दिया जाएगा.
इसके अलावा इन शिविरों में विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा जैसे बिजली, पेयजल और भू-राजस्व से सम्बंधित समस्याएं आदि.
ये भी पढ़े –
FAQ
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड सरकार ने की है. इस कार्यक्रम के तहत सभी पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा. इन शिविरों के ज़रिये योजना से वंचित लोगो को सभी लोक कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी जाएगी और ऑन द स्पॉट योजनाओ का लाभ भी दिया जायेगा. इसके अलावा विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा जैसे बिजली, पानी से सम्बंधित समस्याएं आदि.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 12 अक्टूबर 2022 से होगी. इस कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा. 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 तक पहला चरण चलेगा और दूसरा चरण 1 नवम्बर से 12 नवम्बर 2023 तक चलेगा.
