amit bhadana biography in hindi, amit bhadana wife, amit bhadana age, amit bhadana marriage, amit bhadana cast name, amit bhadana ka jivan parichay, amit bhadana ki jivni, amit bhadana llb cast, amit bhadana height, amit bhadana income, amit bhadana net worth in rupees

यूट्यूब की दुनिया अगर किसी को रास आ जाए तो, उस बंदे की जिंदगी में चार चांद लग जाते हैं. ऐसा ही एक नाम है अमित भड़ाना. आपको बता दें कि अमित भडाना एक फेमस यूट्यूबर हैं जो देसी भाषा में कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. उनके यूट्यूब चैनल का नाम भी अमित भडाना है. अमित भड़ाना की हर एक वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड करती है और करोड़ों व्यूज आते हैं. आज हम इस लेख के माध्यम से अमित भड़ाना के जीवन के महत्वपूर्ण पहलू (Amit Bhadana Biography in Hindi) पर प्रकाश डालेगे. तो चलिए शुरू करते है…
Amit Bhadana Biography in Hindi
नाम | अमित भड़ाना |
पेशा | हास्य अभिनेता, लेखक, गीतकार और Youtuber |
जन्म तिथी | 7 दिसम्बर 1994 (आयु 28) |
जन्म स्थान | जिला – बुलंदशहर राज्य – यूपी |
नागरिकता | इंडियन |
धर्म | हिंदू |
जाति | गुर्जर |
हाइट | सेंटीमीटर में – 173 से.मी. मीटर में – 1.73 मी. फीट में – 5’ 8’’ |
वजन | किलोग्राम में – 65 कि.ग्रा. पौंड में – 143 lbs |
आंखों का रंग | डार्क ब्राउन |
बालों का रंग | काला |
पसंदीदा क्रिकेटर | सचिन तेंदुलकर, रोबिन सिंह, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ |
पसंदीदा अभिनेता | अक्षय कुमार, अजय देवगन |
पसंदीदा अभिनेत्री | आलिया भट्ट और कटरीना कैफ |
पसंदीदा म्यूजिशियन | बादशाह |
पसंदीदा टीवी शो | कॉमेडी नाईट विद कपिल |
हॉबी | क्रिकेट खेलना |
अमित भड़ाना की फैमिली (Amit Bhadana Family)
बुलंदशहर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे अमित भड़ाना ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था. पिता की मौत के बाद अमित भड़ाना का लालन पोषण उनके चाचा ने किया. बचपन से अमित भड़ाना ने अपना जीवन एक देशी और साधारण व्यक्ति की तरह जिया. अमित भड़ाना अपने चाचा को अपना आदर्श मानते है उनका कहना है कि आज वों जो कुछ भी अपने चाचा के बदौलत ही है.
अमित भड़ाना की पढ़ाई लिखाई (Amit Bhadana Education)
अमित भड़ाना का शुरूआती बचपन बुलंदशहर में ही बिता. जब अमित भड़ाना महज़ 5 वर्ष के थे तब उनका परिवार काम-काज के सिलसिले में दिल्ली में आ गया था. अमित भड़ाना ने अपनी शुरूआती स्कूली शिक्षा दिल्ली से ही पूरी की. अमित भड़ाना को बचपन से ही लोगों को हंसाना बेहद पसंद था. वह अपने स्कुल भी सभी को हसाते गुदगुदाते रहते थे. स्कूल के मजाकिया बच्चों में अमित भड़ाना का नाम सबसे ऊपर आता था. स्कूल की पढाई के बाद कॉलेज की पढाई भी दिल्ली से ही पूरी की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और एम.ए तक की शिक्षा हासिल की. बाद में अमित भड़ाना ने वकालत की पढ़ाई गाजियाबाद से पूरी की.
अमित भड़ाना गर्लफ्रेंड और अफेयर (Amit Bhadana Girlfriend)

अमित भड़ाना अभी तक अविवाहित है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहें है कि उनकी अच्छी मित्र रिया मावी उनकी गर्लफ्रेंड है. हालाँकि, अमित ने कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं किया बल्कि वों रिया को केवल अपनी अच्छी दोस्त बताते है.
अमित भड़ाना का करियर (Amit Bhadana Career)
अमित भड़ाना में कॉमेडी का कीड़ा तो बचपन से ही कूट-कूट कर भरा था. वकालत करने के दौरान साल 2012 – 13 में उन्होंने फेसबुक पर अकाउंट बनाया और अपनी आवाज़ में मूवी की हास्य डबिंग करके अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करने लगे. इसके बाद अमित भड़ाना को फेसबुक पर ऑडियंस का भी अच्छा – खासा रेस्पोंस मिलने लगा. साल 2013 – 14 में अमित भड़ाना की वीडियोज पर 5 – 5 मिलियन व्यूज आने लगे लेकिन पॉलिसी वायलेंट की वजह से फेसबुक ने अमित भड़ाना का अकाउंट ही सस्पेंड कर दिया.
इसके बाद अमित भड़ाना ने मार्च 2017 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और यूट्यूब पर अमित भड़ाना को इतना अच्छा रेस्पोंस मिला कि उनका देसी स्टाइल सभी को पसंद आने लगा. अगर बात करें तो अमित भड़ाना के यूट्यूब सब्सक्राइबर की तो उनके यूट्यूब चैनल पर आज 2 करोड़ से भी सब्सक्राइबर है और उनकी हर एक वीडियोज पर लाखो-करोड़ो व्यूज आते है. आज अमित भड़ाना यूट्यूब पर एक जाना माना नाम है.
यूट्यूब से फिल्मों तक का सफर
यूट्यूब पर तहलका मचाने के बाद अमित भड़ाना ने वेब सीरीज और फिल्मों की तरफ रुख किया. अमित भड़ाना के खाते में पागल, चिड़ियाघर, सरकारी विद्यालय, स्कूल के वो दिन जैसी चर्चित फिल्मे शामिल है. फिल्मो में काम करने के बाद अमित भड़ाना ने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कदम रखा और कई सारे सुपरहिट हिट गाने भी दिए.
अमित भड़ाना के कुछ चर्चित गानों की लिस्ट इस प्रकार है :-
- परिचय
- आत्मविश्वास
- फादर साब
- चरित्र
- पग्गल
- रब मिल गया
- विध्वंसक
- दूरियाँ
- माँ पास बुला ले
- मेरे सर पे ताज जैसा
- मेरी सुबह के सवेंरे
- चितेह
- जुदाइयां
ये भी पढ़े >> कौन है अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहु राधिका मर्चेंट?
अमित भड़ाना की नेट वर्थ (Amit Bhadana Net Worth)
अमित भड़ाना ने कभी भी पब्लिकली अपनी यूट्यूब इनकम रिविल नहीं की है लेकिन सतीश कुशवाहा के साथ एक कोलैबोरेशन वीडियो में अमित भड़ाना ने कहा था कि “यूट्यूब से उनको अच्छी खासी इनकम हो जाती है और यूट्यूब से ज्यादा उनकी अधिक कमाई स्पॉन्सरशिप से होती है”. इसके अलावा ज़ी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमित भड़ाना की नेटवर्थ 47 करोड़ रूपये बताई गई थी.
उपलब्धियां
- 20 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा पूरा करने वाले अमित भड़ाना भारत के पहले यूट्यूबर है.
- इसके अलावा फनी वीडियोज़ पर सबसे ज्यादा लाइक पाने का रिकॉर्ड भी अमित भड़ाना के ही नाम है. बता दें कि अमित भड़ाना की वीडियोज़ पर मिलियन में लाइक आते है.
अवार्ड
अमित भड़ाना को देसी हरियाणवी टच और कल्चर की वजह से काफी सराहा जाता है. इनकी सफलता का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि अमित भडाना को साल 2019 में दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार (यूट्यूब क्रिएटर ऑफ इंडिया) से भी नवाजा गया था. अमित ने हमेशा से ही डिजिटल के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल किया है. हालांकि ये सफलता एक दिन में हासिल नहीं हुई. इसके लिए सालों की मेहनत और बहुत सारा संघर्ष करना पड़ा है.
अमित भड़ाना भारत के कई युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. उन्होंने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और काम के प्रति जुनून के साथ कोई भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है और नई ऊंचाइयों तक पंहुचा जा सकता है.
FAQ
अमित भड़ाना का जन्म साल 1994 में यूपी के बुलंदशहर जिले में हुआ था. अमित भड़ाना जब 5 वर्ष के थे तब उनका परिवार दिल्ली आ गया था. अमित भड़ाना ने अपनी शिक्षा दिल्ली से ही हासिल की है.
अमित भड़ाना ने एम.ए करने के बाद गाजियाबाद से एलएलबी की शिक्षा हासिल की लेकिन अमित भड़ाना ने अपना करियर वकालत को ना चुनते हुए यूट्यूब को चुना और आज अमित भड़ाना यूट्यूब पर एक जाना माना नाम है.
दोस्तों, आपकी अमित भड़ाना के बारे में क्या राय है? कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे
लेटेस्ट अपडेट
- विनेश फोगाट का जीवन परिचय, फैमिली, शिक्षा, हस्बैंड, अवार्ड, हाइट, उम्र: Vinesh Phogat Biography in Hindi
- यूट्यूबर अमित भड़ाना का जीवन परिचय, फैमिली, शिक्षा, गर्लफ्रेंड, इनकम, अवार्ड, हाइट, उम्र: Amit Bhadana Biography in Hindi
- राजनीतिज्ञ केशरी नाथ त्रिपाठी का जीवन परिचय: Keshari Nath Tripathi Biography in Hindi
- राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय: Radhika Merchant Biography in Hindi
- सावित्रीबाई फुले का जीवन परिचय: Savitribai Phule Biography in Hindi
- NLC Recruitment 2023: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी में निकली विभिन्न पदों भर्ती, मौका हाथ से ना जाने दें
- GMRC Recruitment 2023: जूनियर इंजिनियर समेत आईटीआई वालो के लिए मेट्रो रेल में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन
- NPCIL Recruitment 2023: हिंदी ट्रांसलेटर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, सैलरी की शुरुआत 79,000 रूपये प्रतिमाह से
- Bihar Police Vacancy 2023: सब इंस्पेक्टर और फायर स्टेशन ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल
- BTSC Recruitment 2023: डेयरी टेक्निकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, वेतन मिलेगा शानदार
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन
- Haryana Saksham Yojana 2023 Registration: हरियाणा सक्षम युवा योजना ऑनलाइन आवेदन
- एमपी लाडली बहना योजना 2023 आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता: Ladli Behna Yojana MP Online Registration
- Jharkhand Fasal Rahat Yojana (JRFRY): फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन 2023
- मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व दस्तावेज़: Mitan Yojana CG
