Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 | dbt agriculture bihar | diesel anudan online | diesel anudan bihar | dbt agriculture.bihar.gov.in registration | किसान रजिस्ट्रेशन | कृषि विभाग बिहार सरकार पंजीकरण | bihar diesel anudan scheme
किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर तमाम तरह की योजनाएं चलाती है। पिछले कुछ समय में राज्य सरकारों ने किसानों के हित में एक से बढ़कर एक कदम उठाए हैं। इसी क्रम में अब बिहार सरकार ने भी राज्य के किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल, बिहार सरकार ने किसानो के हित में एक बड़ी योजना का शुभारंभ किया है. जिसका नाम बिहार डीजल अनुदान योजना है. इस योजना का क्रियान्वयन बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा दिया जायेगा. आज के इस लेख में हम आपको Bihar Diesel Yojana 2022 से जुड़ी सारी जानकारी मुहैया कराएंगे जैसे इस योजना को लागू करने का क्या उद्देश्य है, इस योजना के क्या-क्या लाभ हैं, इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र है, इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है आदि. इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े.
ये भी पढ़े –
Table Of Contents
Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 (बिहार डीजल अनुदान योजना क्या है?)
बता दें सावन महीने में जहां बिहार की छोटी से बड़ी नदियां उफान पर होती थीं, वहीं इस साल बिहार में बड़ी नदियां शांत हैं वही छोटी नदियों में पानी नहीं है। सावन की पहचान आमतौर पर झमाझम बारिश के लिए होती है। लेकिन, सावन के एक पखवाड़े गुजर जाने के बाद भी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में छोटी नदियों की बात करें तो बटाने, चंदन, चीरगेरुआ, खलखलिया, जमुने, मोरहर, कारी कोसी में पानी नहीं के बराबर है। कुछ नदियों में पानी है भी तो बहाव नहीं है। बताया जा रहा है कि जल्द बारिश नहीं हुई तो कई नदियां सूख जाएंगी।
यही वजह है कि बिहार में इस साल सूखे की मार है। सूखे से परेशान किसानों को राहत देने के लिए नीतीश सरकार ने किसानों को डीजल पर अनुदान देने का फैसला लिया है। सरकार का मानना है कि कम दरों पर डीजल मिलने से किसान पंपिंग सेट की मदद से खेतों की सिंचाई कर पाएंगे जिससे फसल उपजाने में उन्हें कुछ मदद मिल जाएगी। डीजल अनुदान लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को खरीफ फसलो पर 60 रुपये प्रति लीटर की दर से प्रति एकड़ पर 600 रुपये तक डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। उदहारण के तौर एक एकड़ ज़मीन की सिंचाई करने के लिए 10 लीटर डीजल की खपत होती है तो सरकार की तरफ से 600 रुपए प्रति एकड़ की दर से भुगतान किया जायेगा।
इसके अलावा धान का बिचड़ा और जूट फसल की दो सिंचाई के लिए 1200 रुपए प्रति एकड़ और धान, मक्का, खरीफ फसलों के तहत दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय, सुगंधित पौधो की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए अधिकतम 1800 रुपये प्रति एकड़ की दर से पैसा मिलेगा।
हर एक किसान को अधिकतम 8 एकड़ तक की सिंचाई के लिए ही यह अनुदान दिया जायेगा. पहले यह सीमा पांच एकड़ थी, अब इसे बढ़ाकर 8 एकड़ किया गया है। यह अनुदान सभी प्रकार के किसानो को देय होगा. अनुदान की राशि पंचायत क्षेत्र के किसानो के अतिरिक्त नगर निकाय क्षेत्र के किसानो को भी देय होगा. इस योजना में उन किसानो को भी शामिल किया गया है जो दूसरो की ज़मीन पर खेती करते है (गैर-रैयत / बटाईदार)
डीजल अनुदान की राशि आवेदक किसान के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में ही ट्रांसफर की जाएगी. जिन किसानो का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा नहीं है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
बिहार डीजल अनुदान योजना का लाभ एवं विशेषताएं
- खरीफ फसलो की डीजल पम्पसेट से सिंचाई करने के लिए हर एक किसान को 60 रुपये प्रति लीटर की दर से 600 रुपये प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा।
- इसके अलावा धान का बिचड़ा एवं जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1200 रूपये प्रति एकड़ डीजल अनुदान देय होगा.
- वही खड़ी फसल में धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलो के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधियों एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 1800 रूपये प्रति एकड़ डीजल अनुदान देय होगा.
- हर एक किसान को अधिकतम 8 एकड़ तक की सिंचाई के लिए ही यह अनुदान दिया जायेगा.
- इस योजना का लाभ बिहार के शहरी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले किसानो को भी दिया जायेगा और ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले किसानो को भी.
- इस योजना का लाभ उन किसानो को भी मिलेगा जिनके पास कृषि योग्य ज़मीन नहीं और दूसरो की ज़मीन पर खेती करते है (गैर-रैयत / बटाईदार)
- बिहार डीजल अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
Bihar Diesel Anudan Scheme का उद्देश्य
बिहार डीजल अनुदान योजना के मुख्य उद्देश्य निम्न है:-
- कृषि कार्य को जारी रखना.
- किसानो की आय को बढ़ावा देना.
- इसके अलावा खाद्य सुरक्षा, फसल विविधीकरण, कृषि में तीव्र विकास तथा प्रतिस्पर्धा का मार्ग प्रशस्त करना.
Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के लिए कौन-कौन पात्र है?
- बिहार डीजल योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए और मूल रुप से किसान होना चाहिए.
- ऐसे किसान जिनके पास खेती के लिए स्वयं की ज़मीन नहीं है और दूसरो की ज़मीन पर खेती करते है (गैर-रैयत / बटाईदार). वों भी इस योजना के पात्र है.
Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के लिए कौन-कौन पात्र नहीं है?
- राज्यसभा / लोकसभा / विधानसभा के पूर्व एवं वर्तमान सदस्य.
- राज्य सरकार के पूर्व या वर्तमान मंत्री.
- नगर निकायों / ज़िला परिषद के वर्तमान अध्यक्ष.
- केंद्र या राज्य, विभाग एवं इनके क्षेत्रीय इकाई / राज्य सरकार के मंत्रालय / PSE एवं संबंध कार्यालय, सरकार के अधीन स्वायत्त संस्थाओ के कार्यरत या सेवानिवृत्त पदाधिकारी एवं कर्मी.
- आयकरदाता.
- पेशेवर डॉक्टर / इंजिनियर / वकील / चार्टर्ड अकाउंटेंट / आर्किटेक्ट.
बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
अगर आप भी डीजल अनुदान योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास ये सभी जरुरी कागजात होना चाहिए। अगर ये कागजात नहीं होंगे तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- आधार कार्ड
- बैंक खाता जो आधार कार्ड से लिंक हो
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- किसान कृषि प्रमाण पत्र या कृषि भूमि से संबंधित डाक्यूमेंट्स
- डीजल विक्रेता की रसीद (डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड होनी चाहिए. रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम 10 अंक का पूरा उल्लेख होना चाहिए. रसीद पर किसान का हस्ताक्षर / अंगूठा का निशान होना आवश्यक है. रसीद 29-07-2022 से 30-10-2022 तक का हीं मान्य होगा)
Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | बिहार डीजल अनुदान योजना |
योजना की शुरुआत कब हुई | साल 2018-19 में |
किसने आरंभ की | बिहार सरकार ने |
किस विभाग द्वारा संचालित की जा रही है | कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग |
योजना का लाभ |
किसानो को सिंचाई के लिए डीजल पर सब्सिडी मुहैया कराना. |
योजना का उद्देश्य |
कृषि को बढ़ावा देना और किसानो की आय सुनिश्चित करना. |
योजना के लिए पात्रता |
आवेदक किसान बिहार का मूल निवासी होना चाहिए. |
योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ |
आधार कार्ड, बैंक खाता जो आधार कार्ड से लिंक हो, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, किसान कृषि प्रमाण पत्र या कृषि भूमि से संबंधित डाक्यूमेंट्स तथा डीजल विक्रेता की रसीद. |
योजना के लिए आवेदन | जारी है |
ऑफिशियल वेबसाइट | dbtagriculture.bihar.gov.in |
बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
बिहार डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट (www.dbtagriculture.bihar.gov.in) पर पंजीकरण करना होगा.
लेकिन अगर आप अधिकारिक वेबसाइट (www.dbtagriculture.bihar.gov.in) पर पहले से ही पंजीकृत है तो आपको दोबारा पंजीकरण नहीं करना है बल्कि सीधे डीजल अनुदान के लिए आवेदन करना है.
पंजीकरण
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है.
- होम पेज पर आने के बाद पंजीकरण के सेक्शन पर जाकर पंजीकरण करे के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा.
- Close के बटन पर क्लिक करे.
- DEMOGRAPHY + OTP के विकल्प पर टिक करे
- आधार नंबर दर्ज करे
- नाम दर्ज करे (जैसा आधार कार्ड में लिखा है)
- AUTHENTICATION पर क्लिक करे
- I hereby declare that…. के विकल्प पर टिक करे
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा.
- OTP दर्ज करे और Validate OTP पर क्लिक करे.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा.
- इस पेज पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको किसान पंजीकरण (Kisan Registration) के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आयेगा.
- पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे जैसे नाम, पता ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर आदि.
- इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार आपकी Bihar Kisan Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- फिर आप पंजीकरण नंबर नोट पर ले और भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले.
डीजल अनुदान के लिए आवेदन (आवेदन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही होंगे)
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है.
- अब आपको ऑनलाइन आवेदन करे के सेक्शन पर जाकर डीजल सब्सिडी – 2022-23 के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा.
- अनुदान का प्रकार चुने
- पंजीकरण संख्या दर्ज करे
- Search के बटन पर क्लिक करे
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आयेगा.
ध्यान रहे – अगर आप गैर रैयत / बटाईदार किसान है तो आपको आवेदन करते समय घोषणा पत्र अपलोड करना होगा.
घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे और सम्बंधित दस्तावेज़ अपलोड करे.
- अंतिम सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- अंतिम सबमिट बटन पर क्लिक करते ही किसान को एस.एम.एस के माध्यम से मोबाइल पर आवेदन संख्या प्राप्त होगी.
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.
- इस प्रकार आपका बिहार डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन पूर्ण हो जायेगा.
- आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं इसकी जानकारी आवेदक किसान को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस के माध्यम से दी जाएगी.
Bihar Diesel Anudan Yojana Notification Download
लाभार्थी किसानो की सूची देखने के प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है.
- अब आपको लाभान्वित किसान सूची के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा.
- जिला चुने
- प्रखंड चुने
- पंचायत चुने
- योजना का चयन करे
- View Records पर क्लिक करे
- अब आपके सामने लाभार्थी किसानो की सूची आ जाएगी.
- इस प्रकार आप लाभार्थी किसानो की सूची देख सकते है.
ये भी पढ़े –
Bihar Diesel Anudan Yojana Helpline Number / Toll Free Number
किसी भी सहायता हेतु नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें।
- Toll Free Number – 1800-180-1551
FAQ
डीजल पम्पसेट से सिंचाई करने के लिए हर एक किसान को 60 रुपये प्रति लीटर की दर से 600 रुपये प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान बिहार का निवासी हो.
इसके अलावा इस योजना का लाभ बिहार के उन किसानो को भी दिया जायेगा जो दूसरो की ज़मीन पर कृषि करते है.
जी हां, अगर आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो, आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए अपने नज़दीकी बैंक में संपर्क करे.