bihar free coaching scheme 2023, बिहार मुफ्त प्रशिक्षण योजना 2023, Bihar Free Coaching Yojana Apply Online, बिहार मुफ्त कोचिंग योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, फ्री कोचिंग योजना रजिस्ट्रेशन
हाल ही में बिहार सरकार ने राज्य के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग (BC & EBC) श्रेणी से ताल्लुक रखने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों के लिए बिहार फ्री कोचिंग योजना का शुभारंभ किया है. आज के इस लेख में हम आपको Bihar Free Coaching Yojana से जुड़ी सारी जानकारी मुहैया कराएंगे जैसे इस योजना को लागू करने का क्या उद्देश्य है?, इस योजना के क्या लाभ हैं?, इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र है?, इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है? आदि! इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े.
ये भी पढ़े –
Bihar Free Coaching Yojana 2023
हमारे भारत देश में आज भी कई ऐसे होनहार छात्र मौजूद है जिन्हें आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से सही वक़्त पर सही दिशा नहीं मिल पाती है और उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है. इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए बिहार की नितीश सरकार ने हाल ही में बिहार फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत की है. Bihar Free Coaching Yojana के संचालन की जिम्मेदारी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को सौंपी गई है. इस योजना के तहत बिहार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग (BC & EBC) से सम्बंधित गरीब छात्र / छात्राओ को यू.पी.एस.सी / बी.पी.एस.सी, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, एसएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग कराई जाएगी.
इस योजना के तहत छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग देने के लिए प्रदेश भर में 36 प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे और हर एक प्रशिक्षण केंद्र पर कुल 120 छात्र-छात्राओं के दो बैच संचालित किए जाएंगे. उपलब्ध सीटों में से 40% सीट पिछड़े वर्ग के छात्रों लिए निर्धारित की गई है और 60% सीट अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों लिए निर्धारित की गई है. इस योजना के तहत यू.पी.एस.सी / बी.पी.एस.सी, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, एसएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग का लाभ उठाने के लिए छात्र छात्राओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा.
बिहार फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन कैसे करना है?, इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन पात्र है?, इस योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?, इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्र कहां-कहां पर खोले जाएगे? इन सभी सवालों का जवाब आपको आर्टिकल में मिल जाएगा. इसलिए आप इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े.
Bihar Free Coaching Yojana के अंतर्गत प्रशिक्षण केन्द्रों की सूची
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग (BC & EBC) से सम्बंधित छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता की नि:शुल्क कोचिंग देने के लिए बिहार में कुल 36 प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे. जो इस प्रकार है:-
- पटना
- मुजफ्फरपुर
- गया
- सारण (छपरा)
- दरभंगा
- भागलपुर
- भोजपुर (आरा)
- मधेपुरा
- पूर्णिया
- सहरसा
- मुंगेर
- मधुबनी
- वैशाली (हाजीपुर)
- पूर्वी चंपारण (मोतिहारी)
- पश्चिमी चंपारण (बेतिया)
- रोहतास (सासाराम)
- कैमूर (भभुआ)
- बक्सर
- किशनगंज
- अररिया
- लखीसराय
- नालंदा (बिहार शरीफ)
- सीतामढ़ी
- सुपौल
- सिवान
- गोपालगंज
- शेखपुरा
- जमुई
- समस्तीपुर
- बांका
- बेगूसराय
- नवादा
- खगड़िया
- औरंगाबाद
- जहानाबाद
- कटिहार
बिहार फ्री कोचिंग योजना के नियम एवं शर्तें
- प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र पर 60-60 (कुल 120) छात्र छात्राओं के दो बैच संचालित किए जाएंगे.
- प्रथम बैच संघ लोक सेवा आयोग / बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित होगा.
- द्वितीय बैच रेलवे, बैंकिंग, एसएससी (संघ) और एसएससी (राज्य) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित होगा.
- प्रशिक्षण अवधि 6 माह की होगी.
- प्रत्येक केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल उपलब्ध सीटों में से 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग (BC) तथा 60% अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए निर्धारित होगी.
- अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति की स्थिति में पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं का नामांकन किया जाएगा.
- इसी तरह पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं की अनुपस्थिति की स्थिति में अति पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं का नामांकन किया जाएगा.
- प्रशिक्षण केंद्र पर छात्रावास की सुविधा नहीं होगी.
चयन प्रक्रिया
बिहार फ्री कोचिंग योजना के तहत आवेदक का चयन संबंधित प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप विषय के बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा के उपरांत मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा.
UPSC / BPSC, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, एस.एस.सी. एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग का लाभ लें।@BC_EBC_Bihar#BiharBCAndEBCWelfareDept pic.twitter.com/zKnj2chlul
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) November 18, 2022
Bihar Free Coaching Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- बिहार सरकार ने हाल ही में छात्र / छात्राओ हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए बिहार फ्री कोचिंग योजना का शुभारंभ किया है.
- इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी बिहार सरकार ने पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को सौंपी है.
- इस योजना के तहत राज्य के ऐसे गरीब छात्र / छात्राएं जो पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग (BC & EBC) से संबंध रखते हैं. उन्हें UPSC, BPSC, Railway, Banking, Police, SSC व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी.
- यह प्रशिक्षण छात्रों को राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क दिया जाएगा यानी छात्राओं को किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.
- Bihar Free Coaching Yojana को सुचारू ढंग से चलाने के लिए बिहार सरकार राज्य के करीब 36 जिलो में प्रशिक्षण केंद्र खोलेगी और हर एक प्रशिक्षण केंद्र में 120 सीट उपलब्ध होगी.
- उपलब्ध सीटों में से 40% सीट पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए निर्धारित होगी और बाकी बची हुई 60% सीट अति पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए निर्धारित होगी.
- ऐसे गरीब छात्र या छात्राएं, जिनकी आगे की पढ़ाई आर्थिक तंगी के कारण रुक जाती है. वह इस नि:शुल्क कोचिंग योजना का लाभ प्राप्त कर अपने सपने को साकार कर सकेंगे और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेगे.
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कैसे करना है? इस बारे में इस लेख के अंत में बताया गया है. इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
बिहार फ्री कोचिंग योजना का उद्देश्य
प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा, बैंकिंग, एसएससी, पुलिस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु निर्बल आय के परिवारों के बच्चे, प्रतिभावान, मेधावी व लगनषील एवं परिश्रमी होते हुये भी इन परीक्षाओं की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते है, जिससे इनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता है तथा समाज भी इनकी सेवाओं से वंचित रह जाते है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने बिहार फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत की है. इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के बच्चे निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सफलता हासिल कर सकेगे.
बिहार फ्री कोचिंग योजना के लिए कौन-कौन पात्र है?
- आवेदक बिहार का निवासी हो.
- आवेदक पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखता हो.
- आवेदक के माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक की आयु सीमा संबंधित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होनी चाहिए.
बिहार फ्री कोचिंग योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Bihar Free Coaching Yojana के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | बिहार फ्री कोचिंग योजना |
योजना की शुरुआत कब हुई | 2022 |
किसने आरंभ की | बिहार सरकार ने |
किस मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है | पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग |
लाभार्थी | पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग श्रेणी से ताल्लुक रखने वाले छात्र / छात्राएं |
योजना का लाभ | UPSC, BPSC, Railway, Banking, Police, SSC व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करना |
योजना का उद्देश्य | आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के बच्चो को आगे बढ़ाना |
ऑफिशियल वेबसाइट | bcebconline.bih.nic.in |
बिहार फ्री कोचिंग योजना 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको बिहार फ्री कोचिंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने मुख्य पृष्ठ खुलकर आएगा.
- अब आपको Student+ के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने दिशा – निर्देशो वाला पेज खुलकर आयेगा.
- सभी दिशा – निर्देशो को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद, अपनी स्वीकृति देकर Continue के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें और Register बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको लॉगइन करना होगा.
लॉग इन करने के लिए क्लिक करें
- लॉग इन करने के बाद पर्सनल डिटेल और एजुकेशन डिटेल दर्ज करें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.
- अंत में Final Submit के बटन पर क्लिक करें.
- फाइनल सबमिशन होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित अपने पास रख ले.
- इस प्रकार आपका बिहार फ्री कोचिंग योजना 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जाएगा.
बिहार फ्री कोचिंग योजना 2023 हेतु ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया?
- बिहार फ्री कोचिंग योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
- इसके बाद आवेदन पत्र के साथ संबंधित दस्तावेजों को संलग्न करके डाक द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए पते पर भेज दे.
बिहार फ्री कोचिंग योजना से संबंधित नोटिफिकेशन यानि आवश्यक सूचना देखने की प्रक्रिया
- इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब आपके सामने मुख्य पृष्ठ खुलकर आएगा.
- इसके बाद आपको Notice Board का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इस नोटिस बोर्ड में आपको सभी आवश्यक जानकारी मिल जाएगी जैसे फॉर्म कब भरे जाएगे, प्रवेश परीक्षा की तिथी, प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने की तिथ आदि.
Bihar Free Coaching Yojana Helpline / Toll Free Number
परीक्षा, एडमिट कार्ड व नामांकन संबंधी विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करें.
Phone No. :- 0612 – 2226099
ये भी पढ़े –
FAQ
राज्य के पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अति पिछड़ा वर्ग (EBC) श्रेणी से ताल्लुक रखने वाले गरीब परिवारों के बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकते है.
इस योजना के माध्यम से UPSC, BPSC, Railway, Banking, Police, SSC व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी.
