Bihar Krishi Yantra Anudan Yojana 2023, कृषि अनुदान ऑनलाइन बिहार, बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी 2023, Bihar krishi yantra list, Bihar krishi yantra subsidy list, bihar krishi yantra online apply, बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी 2023, बिहार कृषि यंत्र मशीन, बिहार कृषि यंत्र लिस्ट, बिहार कृषि विभाग योजना, कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब्सिडी) स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र, बिहार कृषि समाचार, कृषि यांत्रिकरण योजना Bihar
कृषि के क्षेत्र को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए और किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए बिहार सरकार ने हाल ही में कृषि यांत्रिकरण योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना को बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के नाम से भी जाना जाता है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana से जुड़ी सारी जानकारी मुहैया कराएंगे जैसे इस योजना को लागू करने का क्या उद्देश्य है, इस योजना के क्या लाभ हैं, इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र है, इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है आदि. इसलिए आप इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े.
Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023
एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी की “किसान खुशहाल तो देश खुशहाल” और यह कहावत भारत पर सटीक भी बैठती है क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है अगर यहां का किसान तरक्की करेगा तो भारत भी तरक्की करेगा.
जैसा की आप सभी जानते है कि आज के इस आधुनिक दौर में हर काम के लिए कोई ना कोई मशीनरी ईजाद हो चुकी है. यहां तक की खेती करने के लिए भी कई प्रकार के कृषि यंत्र मार्केट में आ चुके हैं. इन आधुनिक तकनीकों और कृषि मशीनरियों ने खेती को कई गुना आसान बना दिया है. अगर आपके पास समय कम भी है तो इन आधुनिक कृषि यंत्रों की सहायता से आप कई दिनों का काम कुछ ही मिनटों में निपटा सकते हैं. फिर चाहे सिंचाई, बुवाई, निराई-गुड़ाई, कीटनाशकों का छिड़काव या फिर हार्वेस्टिंग, ये सभी काम कृषि यंत्रों से फटाफट निपट जाते हैं.
लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यहां आती है कि यह कृषि यंत्र काफी महंगे होते हैं. जिन्हें खरीदना हर किसान के बस की बात नहीं है. किसानों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारे किसानों को इन कृषि यंत्रो की खरीद पर सब्सिडी यानी अनुदान देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही हैं, ताकि कम लागत पर किसानों को कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली आधुनिक तकनीकी से जोड़ा जा सके और किसानो की आमदनी में कम समय में दोगुना इज़ाफा हो सके.
इन योजनाओं में से बिहार सरकार की कृषि यांत्रिकरण योजना काफी प्रसिद्ध है. इस योजना के तहत बिहार सरकार खेती में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले उपकरणों पर 75% तक की सब्सिडी का ऑफर दे रही है. इस योजना के तहत राज्य के किसान बिना किसी आर्थिक परेशानी के इन कृषि उपकरणों की खरीद कर सकते हैं. इसके अलावा यदि किसान कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत बिहार राज्य में निर्मित कृषि यंत्र खरीदता है, तो इन यंत्रों पर 10% अतिरिक्त अनुदान राशि दी जायेगी. साथ ही राज्य में पराली से होने वाले वायु प्रदूषण के लिए पराली प्रबंधन यंत्रों पर भी सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़े –
इन कृषि यंत्रों पर दी जाएगी सब्सिडी (बिहार कृषि यंत्र अनुदान लिस्ट)
लिस्ट डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को Bihar Krishi Yantrikaran Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन कैसे करना है? इस बारे में इस लेख के अंत में बताया गया है. इसलिए आप इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें. आवेदन पूर्ण होने के बाद अनुदान की राशि लाभार्थी किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
कृषि यांत्रिकरण योजना
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) December 16, 2022
राज्य के किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने का सुनहरा अवसर।@Agribih @KumarSarvjeet6@saravanakr_n #BiharAgricultureDept pic.twitter.com/dAmei1VFer
बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- बिहार सरकार इस वर्ष लगभग 94,05,54000 (चौरानवे करोड़ पांच लाख चौवन हज़ार) की लागत से किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देगी.
- कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना के तहत कुल 90 प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी. जिसमें खेत की जुताई, बुआई, निकाई-गुड़ाई, कटाई, सिंचाई, गन्ना एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र शामिल है.
- फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्रों (हैपी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्रॉ बेलर, स्ट्रॉ रीपर, रीपर कम बाईंडर समेत अन्य) पर योजना की कुल राशि का 33 प्रतिशत यानी 31.03 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
- इसके अलावा पोस्ट हार्वेस्ट और हार्टिकल्चर से संबंधित यंत्रों (मिनी रबर राईस मिल, राईस मिल, चौन सॉ समेत अन्य) पर कुल राशि का 12 फीसदी यानी 11.28 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
- कतार में बुआई के यंत्रों (सीड ड्रील, पोटैटो प्लांटर, सुगरकेन कटर कम प्लांटर समेत अन्य) पर कुल राशि का 7 फीसदी यानी 6.58 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.
- जो किसान बिहार राज्य के कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा निर्मित कृषि यंत्र खरीदेंगे, उन्हें सरकार द्वारा तय अनुदान सीमा में 10% वृद्धि कर अनुदान का लाभ दिया जाएगा.
- खेती-बाड़ी में कृषि यंत्रों की बहुत आवश्यकता होती है. खेत की जुताई से लेकर फसल की कटाई तक छोटे से बड़े कृषि कार्यों को किसान इन आधुनिक कृषि यंत्रों की मदद से बेहद कम समय और कम लागत में पूर्ण कर लेते हैं और फसलों के उत्पादन में भी 10% से लेकर 20% तक की बढ़ोतरी होती है.
- राज्य सरकार द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान देने की वजह से ऐसे किसानों को बहुत लाभ होगा जो आर्थिक कमजोरी की वजह से ऐसी मशीनें खरीद नहीं पाते हैं. इस योजना का लाभ उठाकर ऐसे किसान अपनी आय को दोगुनी कर पाएंगे और साथ ही राज्य में आधुनिक कृषि को भी बढ़ावा मिलेगा.
- Bihar Krishi Yantrikaran Yojana लागू होने से किसान, आज के आधुनिक युग के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेगा.
ये भी पढ़े –
कृषि कार्य में उपयोगी कृषि यंत्र।@saravanakr_n @KumarSarvjeet6#BiharAgricultureDept#farmech#कृषियंत्रअनुदान#krishiyantra pic.twitter.com/QmwCDCXPW4
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) December 14, 2022
कृषि यांत्रिकरण राज्य योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों पर देय अनुदान वर्ष 2022-23 का विवरण।@saravanakr_n @KumarSarvjeet6#BiharAgricultureDept#farmech#कृषियंत्रअनुदान#krishiyantra pic.twitter.com/2i3QvlJdZ2
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) December 16, 2022
कृषि यांत्रिकरण राज्य योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों पर देय अनुदान वर्ष 2022-23 का विवरण।@saravanakr_n @KumarSarvjeet6#BiharAgricultureDept#farmech#कृषियंत्रअनुदान#krishiyantra pic.twitter.com/1m4XyloAb2
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) December 15, 2022
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के उद्देश्य
- फसल उत्पादकता वृद्धि में आधुनिक तकनीकी का अधिकतम उपयोग
- समय की बचत
- फसल योजना का समय पर सम्पादन
- समय पर फसल तैयारी का प्रबंधन
ये भी पढ़े –
बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना हेतु पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल बिहार के किसानों को ही दिया जाएगा
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आवेदक किसान के पास खेती के लिए स्वयं की भूमि होनी चाहिए
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए आरसी
- स्वामित्व कृषि भूमि का प्रमाण पत्र
- कृषि यंत्र की खरीद का कंप्यूटराइज बिल
- स्व-प्रमाणित पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर
- वर्तमान मालगुजारी रसीद आदि
Bihar krishi Yantra Subsidy Yojana के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना |
किसने आरंभ की | बिहार सरकार ने |
किस मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है | कृषि विभाग |
लाभ |
राज्य के किसानो को आधुनिक कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया |
ऑनलाइन |
बिहार कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना ऑफिशियल वेबसाइट | farmech.bih.nic.in |
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) December 16, 2022
राज्य के किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने का सुनहरा अवसर।@saravanakr_n @KumarSarvjeet6#BiharAgricultureDept#farmech#कृषियंत्रअनुदान#krishiyantra pic.twitter.com/6lhgQ9Nt3K
नोट :-
आवेदन करने से पहले आपको कृषि विभाग बिहार के DBT Portal (www.dbtagriculture.bihar.gov.in) पर पंजीकरण करना होगा.
लेकिन अगर आप कृषि विभाग बिहार के DBT Portal (www.dbtagriculture.bihar.gov.in) पर पहले से ही पंजीकृत है तो आपको दोबारा पंजीकरण नहीं करना है बल्कि सीधे अनुदान के लिए आवेदन करना है.
कृषि विभाग बिहार के DBT Portal पर Registration करने की प्रक्रिया
- पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको कृषि विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है.
- होम पेज पर आने के बाद पंजीकरण के सेक्शन पर जाकर पंजीकरण करे के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा.
- Close के बटन पर क्लिक करे.
- DEMOGRAPHY + OTP के विकल्प पर टिक करे
- आधार नंबर दर्ज करे
- नाम दर्ज करे (जैसा आधार कार्ड में लिखा है)
- AUTHENTICATION पर क्लिक करे
- I hereby declare that…. के विकल्प पर टिक करे
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा.
- OTP दर्ज करे और Validate OTP पर क्लिक करे.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा.
- इस पेज पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको किसान पंजीकरण (Kisan Registration) के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आयेगा.
- पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे जैसे नाम, पता ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर आदि.
- इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार आपकी Bihar Kisan Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- फिर आप पंजीकरण नंबर नोट करके भविष्य के लिए सुरक्षित अपने पास रख ले.
Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आपको कृषि यांत्रिकरण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Farmer Appication > Apply to get subsidy >> Application Entry के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा.
- कृषि विभाग बिहार DBT Portal पर पंजीकरण करने के बाद जो पंजीकरण संख्या प्राप्त हुई थी उसे दर्ज करके Get Registration Detail पर क्लिक करे.
- अब आपको स्क्रीन पर आवेदक की सारी जानकारी दिखाई देगी.
- हां के बटन पर क्लिक करके अन्य सूचना भरे के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा.
- पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें और सम्बंधित दस्तावेज़ अपलोड करे.
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 हेतु आवेदन पूर्ण हो जाएगा.
Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana हेतु आवेदन की स्थिति कैसे देखें?
- आवेदन की स्थिति जाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Farmer Appication > Apply to get subsidy >> Check Status के विकल्प पर क्लिक करना है.
- Reference No. दर्ज करे और Proceed के बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार आप आवेदन की स्थिति देख सकते हैं.
Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana Helpline Number / Tollfree Number
इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए आप नीचे दिए गए हैं हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
- टोल फ्री नंबर – 18001801551
FAQ
बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने के लिए कृषि यांत्रिकरण योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत बिहार सरकार कृषि यंत्रों पर 75% तक की सब्सिडी का ऑफर देती है.
बिहार सरकार ने कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत राज्य के किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी का ऑफर दिया है. इसके तहत कई महंगे कृषि यंत्रों की खरीद पर सरकार 75 प्रतिशत तक अनुदान देती है. कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सब्सिडी के लिए उपलब्ध कृषि यंत्रों में बुआई, कटाई एवं गहाई के लिए उपयोगी कृषि यंत्र, पराली प्रबंधन यंत्र, उद्यानिकी फसलों हेतु उपयोगी समेत 90 कृषि यंत्र शामिल है.
