
Bihar Police Vacancy 2023: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने एस.आई समेत फायर स्टेशन ऑफिसर के 64 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक है, वों BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 4 जून 2023 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. तो आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स..
Bihar Police Vacancy 2023 पदों का विवरण
पद का नाम | पद का विवरण |
सब इंस्पेक्टर | एस.सी – 4 एस.सी (महिला) – 0 एस.टी – 0 एस.टी (महिला) – 0 ई.बी.सी – 0 ई.बी.सी (महिला) – 0 बी.सी – 4 बी.सी (महिला) – 0 डब्ल्यू.बी.सी – 0 जनरल – 1 जनरल (महिला) – 1 ई.डब्ल्यू.एस – 1 ई.डब्ल्यू.एस (महिला) – 0 कुल पद – 11 |
सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर | जनरल – 18 ई.डब्ल्यू.एस – 5 एस.सी – 9 एस.टी – 1 ई.बी.सी – 11 बी.सी – 7 डब्ल्यू.बी.सी – 2 कुल पद – 53 |
ग्रैंड टोटल | 64 |
योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा
श्रेणी | न्यूनतम उम्र | अधिकतम उम्र |
जनरल (पुरुष) | 20 वर्ष | 37 वर्ष |
जनरल (महिला) | 20 वर्ष | 40 वर्ष |
बी.सी (पुरुष / महिला) | 20 वर्ष | 40 वर्ष |
ई.बी.सी (पुरुष / महिला) | 20 वर्ष | 40 वर्ष |
एस.सी / एस.टी (पुरुष / महिला) | 20 वर्ष | 42 वर्ष |
- आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.
Bihar Police Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओं से गुजरना होगा :-
- परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
सिलेबस
प्रथम चरण :- प्रारंभिक परीक्षा – प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमे प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल माने जाएंगे.
द्वितीय चरण :- मुख्य परीक्षा – मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे. (क) प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिंदी का 2 घंटे का होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे. प्रथम पत्र में उम्मीदवार को 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. (ख) द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित होगा. द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 अंकों का होगा. जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.
दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा.
शारीरिक दक्षता परीक्षा
- हाइट –
- सामान्य (Gen.) एवं पिछड़ा वर्ग (B.C) के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 165 सेंटीमीटर
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (E.B.C) के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
- अनुसूचित जाति (S.C) एवं अनुसूचित जनजाति (S,T) के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
- सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम 155 सेंटीमीटर
- सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –
- अनारक्षित, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए : 81 – 86 (से.मी.)
- अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए : 79 – 84 (से.मी.)
- वजन –
- सभी वर्गों की महिलाओं उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक है.
- दौड़ –
- सभी वर्ग के पुरुषों के लिए – 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 कि.मी
- सभी वर्ग के महिलाओ के लिए – 6 मिनट में 1 कि.मी
- ऊँची कूद –
- सभी वर्ग के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 4 फीट
- सभी वर्ग के महिलाओ के लिए – न्यूनतम 3 फीट
- लंबी कूद –
- सभी वर्ग के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 12 फीट
- सभी वर्ग के महिलाओ के लिए – न्यूनतम 9 फीट
- गोला फेंक –
- सभी वर्ग के पुरुषों के लिए – 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा
- सभी वर्ग के महिलाओ के लिए – 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 10 फीट फेंकना होगा
सैलरी (Bihar Police Salary)
चयनित उम्मीदवार का प्रारंभिक मूल वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार 35,400 रूपये होगा. मूल वेतन के अलावा उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और भत्ते भी देय होंगे. बता दें कि, मूल वेतन के साथ-साथ हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, राशन भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.
Bihar Police Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
- बिहार राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के पुरुष और महिला अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के हो, सभी के लिए आवेदन शुल्क ₹700 निर्धारित किया गया है.
- बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष और सभी वर्ग की महिला के लिए आवेदन शुल्क ₹400 निर्धारित किया गया है.
- आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जाएगा.
- ऑनलाइन भुगतान में उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के अलावा बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वत: बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा.
Bihar Police Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी
आवेदन शुरू | 4 मई 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 4 जून 2023 |
परीक्षा की तिथि | बाद में ऑफिशल वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी |
आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड / पैन कार्ड / अन्य कोई शासकीय दस्तावेज आईडेंटिटी प्रूफ के लिए
- 10वीं की मार्कशीट (जन्मतिथि का प्रमाण के रूप में)
- अकेडमिक डॉक्यूमेंट्स
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी हेतु)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी हेतु)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
- सिग्नेचर
आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
आवेदन 4 जून 2023 तक जारी रहेंगे. आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी. आवेदन करते समय आवेदक अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
Bihar Police Vacancy 2023 आवेदन लिंक
- आवेदन करने के लिए क्लिक करे
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे
लेटेस्ट अपडेट
- BSSC Inter Level Vacancy 2023: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 11,000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती
- UPSSSC Recruitment 2023: जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड-III के पदों पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली बंपर भर्ती
- DSSSB Recruitment 2023: TGT, PGT समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जाने योग्यता सहित अन्य डिटेल्स
- Rajasthan High Court Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता व चयन समेत खास बातें
- AWES Recruitment 2023: आर्मी स्कूल में निकली TGT PGT PRT टीचर के पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां करें अप्लाई, जानें क्या चाहिए योग्यता
- RHB Recruitment 2023: राजस्थान में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली बंपर वैकेंसी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
- RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, जाने एग्जाम कब?
- मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना 2023 आवेदन, लाभ व पात्रता: Mukhyamantri Cycle Yojana Bihar Registration
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार 2023 आवेदन फॉर्म: Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar लाभ व पात्रता
- Bihar Diesel Anudan Yojana 2023: बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन
- Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023: बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी आवेदन फॉर्म
- Bihar Free Coaching Yojana 2023: बिहार नि:शुल्क कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान ऑनलाइन पंजीकरण 2023
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन
- PM Ujjwala Yojana (PMUY): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
- बायोगैस प्लांट सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता: Biogas Plant Subsidy Yojana
- PM Kusum Yojana 2023: प्रधानमंत्री कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता
