Bihar Police Vacancy 2023: सब इंस्पेक्टर और फायर स्टेशन ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल

Bihar Police Vacancy 2023: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने एस.आई समेत फायर स्टेशन ऑफिसर के 64 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक है, वों BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 4 जून 2023 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. तो आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स..

Bihar Police Vacancy 2023 पदों का विवरण

पद का नामपद का विवरण
सब इंस्पेक्टरएस.सी – 4
एस.सी (महिला) – 0
एस.टी – 0
एस.टी (महिला) – 0
ई.बी.सी – 0
ई.बी.सी (महिला) – 0
बी.सी – 4
बी.सी (महिला) – 0
डब्ल्यू.बी.सी – 0
जनरल – 1
जनरल (महिला) – 1
ई.डब्ल्यू.एस – 1
ई.डब्ल्यू.एस (महिला) – 0
कुल पद – 11
सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसरजनरल – 18
ई.डब्ल्यू.एस – 5
एस.सी – 9
एस.टी – 1
ई.बी.सी – 11
बी.सी – 7
डब्ल्यू.बी.सी – 2
कुल पद – 53
ग्रैंड टोटल64

योग्यता

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा

श्रेणीन्यूनतम उम्रअधिकतम उम्र
जनरल (पुरुष)20 वर्ष37 वर्ष
जनरल (महिला)20 वर्ष40 वर्ष
बी.सी (पुरुष / महिला)20 वर्ष40 वर्ष
ई.बी.सी (पुरुष / महिला)20 वर्ष40 वर्ष
एस.सी / एस.टी (पुरुष / महिला)20 वर्ष42 वर्ष

  • आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.

Bihar Police Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओं से गुजरना होगा :-

  • परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

सिलेबस

प्रथम चरण :- प्रारंभिक परीक्षा – प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमे प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल माने जाएंगे.

द्वितीय चरण :- मुख्य परीक्षा – मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे. (क) प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिंदी का 2 घंटे का होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे. प्रथम पत्र में उम्मीदवार को 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. (ख) द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित होगा. द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 अंकों का होगा. जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.

दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा.

शारीरिक दक्षता परीक्षा

  • हाइट –
    • सामान्य (Gen.) एवं पिछड़ा वर्ग (B.C) के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 165 सेंटीमीटर
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (E.B.C) के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
    • अनुसूचित जाति (S.C) एवं अनुसूचित जनजाति (S,T) के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
    • सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम 155 सेंटीमीटर
  • सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –
    • अनारक्षित, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए : 81 – 86 (से.मी.)
    • अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए : 79 – 84 (से.मी.)
  • वजन –
    • सभी वर्गों की महिलाओं उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक है.
  • दौड़ –
    • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए – 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 कि.मी
    • सभी वर्ग के महिलाओ के लिए – 6 मिनट में 1 कि.मी
  • ऊँची कूद –
    • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 4 फीट
    • सभी वर्ग के महिलाओ के लिए – न्यूनतम 3 फीट
  • लंबी कूद –
    • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 12 फीट
    • सभी वर्ग के महिलाओ के लिए – न्यूनतम 9 फीट
  • गोला फेंक –
    • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए – 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा
    • सभी वर्ग के महिलाओ के लिए – 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 10 फीट फेंकना होगा

सैलरी (Bihar Police Salary)

चयनित उम्मीदवार का प्रारंभिक मूल वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार 35,400 रूपये होगा. मूल वेतन के अलावा उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और भत्ते भी देय होंगे. बता दें कि, मूल वेतन के साथ-साथ हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, राशन भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

Bihar Police Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

  • बिहार राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के पुरुष और महिला अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के हो, सभी के लिए आवेदन शुल्क ₹700 निर्धारित किया गया है.
  • बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष और सभी वर्ग की महिला के लिए आवेदन शुल्क ₹400 निर्धारित किया गया है.
  • आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जाएगा.
  • ऑनलाइन भुगतान में उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के अलावा बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वत: बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा.

Bihar Police Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू4 मई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि4 जून 2023
परीक्षा की तिथिबाद में ऑफिशल वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड / पैन कार्ड / अन्य कोई शासकीय दस्तावेज आईडेंटिटी प्रूफ के लिए
  • 10वीं की मार्कशीट (जन्मतिथि का प्रमाण के रूप में)
  • अकेडमिक डॉक्यूमेंट्स
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी हेतु)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी हेतु)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
  • सिग्नेचर

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

आवेदन 4 जून 2023 तक जारी रहेंगे. आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी. आवेदन करते समय आवेदक अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.

Bihar Police Vacancy 2023 आवेदन लिंक

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment