Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

BPSC Bihar School Teacher Vacancy 2024: योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

बिहार के शिक्षा विभाग और एस.सी., एस.टी. विभाग ने प्राइमरी स्कूल टीचर (कक्षा 1 से 5), मिडिल स्कूल टीचर (कक्षा 6 से 8), टी.जी.टी. टीचर (कक्षा 9 से 10) और पी.जी.टी. टीचर (कक्षा 11 से 12) के पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू होगी. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2024 से BPSC Bihar School Teacher Vacancy 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BPSC Bihar School Teacher Vacancy

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले. साथ ही आपको इस लेख के माध्यम से, बिहार में सरकारी टीचर की नौकरी कैसे पाए? का जवाब भी मिल जायेगा.

BPSC Bihar School Teacher Vacancy 2024

(Advt. No. 22/2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नाम

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
प्राइमरी स्कूल टीचर (कक्षा 1 से 5)
मिडिल स्कूल टीचर (कक्षा 6 से 8)
टी.जी.टी. टीचर (कक्षा 9 से 10)
टी.जी.टी. टीचर (स्पेशल) (कक्षा 9 से 10)
पी.जी.टी. टीचर (कक्षा 11 से 12)
87,774

सब्जेक्ट-वाइज़ और केटेगरी-वाइज़ वैकेंसी की डिटेल देखने के लिए नीचे दिया नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.

योग्यता (BPSC Bihar School Teacher Eligibility)

पद का नामयोग्यता
प्राइमरी स्कूल टीचर (कक्षा 1 से 5)(i) न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं / सीनियर सेकेंडरी
(ii) डी.एल.एड. / एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा
(iii) सीटीईटी पेपर-I (CTET Paper-I) / बीटीईटी पेपर-I (BTET Paper-I)
या
(i) न्यूनतम 45% अंकों के साथ 12वीं / सीनियर सेकेंडरी
(ii) डी.एल.एड. / एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा
नोट:- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदंड और क्रियाविधि) विनियम 2002, के अनुसार
(iii) सीटीईटी पेपर-I (CTET Paper-I) / बीटीईटी पेपर-I (BTET Paper-I)
या
(i) न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं / सीनियर सेकेंडरी
(ii) 4 वर्षीय बी.एल.एड.
(iii) सीटीईटी पेपर-I (CTET Paper-I) / बीटीईटी पेपर-I (BTET Paper-I)
या
(i) न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं / सीनियर सेकेंडरी
(ii) डी.एल.एड. (स्पेशल)
(iii) सीटीईटी पेपर-I (CTET Paper-I) / बीटीईटी पेपर-I (BTET Paper-I)
या
(i) स्नातक
(ii) डी.एल.एड. / एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा
(iii) सीटीईटी पेपर-I (CTET Paper-I) / बीटीईटी पेपर-I (BTET Paper-I)
मिडिल स्कूल टीचर (कक्षा 6 से 8)(i) स्नातक
(ii) डी.एल.एड. / एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा
(iii) सीटीईटी पेपर-II (CTET Paper-II) / बीटीईटी पेपर-II (BTET Paper-II)
या
(i) कम-से-कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट (ii) बी.एड.
(iii) सीटीईटी पेपर-II (CTET Paper-II) / बीटीईटी पेपर-II (BTET Paper-II)
या
(i) न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक
(ii) शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.)
(iii) सीटीईटी पेपर-II (CTET Paper-II) / बीटीईटी पेपर-II (BTET Paper-II)
या
(i) न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं / सीनियर सेकेंडरी
(ii) 4 वर्षीय बी.एल.एड.
(iii) सीटीईटी पेपर-II (CTET Paper-II) / बीटीईटी पेपर-II (BTET Paper-II)
या
(i) न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं / सीनियर सेकेंडरी
(ii) बी.ए. / बी.एस.सी.एड. / बी.ए.एड.
(iii) सीटीईटी पेपर-II (CTET Paper-II) / बीटीईटी पेपर-II (BTET Paper-II)
या
(i) न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक
(ii) 1 वर्षीय बी.एड. (स्पेशल)
(iii) सीटीईटी पेपर-II (CTET Paper-II) / बीटीईटी पेपर-II (BTET Paper-II)
या
(i) न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट
(ii) 3 वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.
(iii) सीटीईटी पेपर-II (CTET Paper-II) / बीटीईटी पेपर-II (BTET Paper-II)
या
(i) न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी.सी.ए.
(ii) डी.एल.एड. / एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा / बी.एड. /बी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) / न्यूनतम 55% अंकों के साथ एम.सी.ए. और 3 वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.
(iii) सीटीईटी पेपर-II (CTET Paper-II) / बीटीईटी पेपर-II (BTET Paper-II)
या
(i) बी.एस.सी (बायो-टेक्नोलॉजी) / बी.एस.सी. (इलेक्ट्रॉनिक्स)
(ii) बी.एड.
(iii) सीटीईटी पेपर-II (CTET Paper-II) / बीटीईटी पेपर-II (BTET Paper-II)
टी.जी.टी. टीचर (कक्षा 9 से 10)(i) कम-से-कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट (ii) बी.एड.
(iii) एसटीईटी पेपर-I (STET Paper-I)
या
(i) न्यूनतम 45% अंकों के साथ साथ ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट
(ii) बी.एड.
(iii) एसटीईटी पेपर-I (STET Paper-I)
नोट:- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदंड और क्रियाविधि) विनियम 2002, के अनुसार
या
(i) 4 वर्ष का बी.ए.एड. / बी.एस.सी.एड.
(iii) एसटीईटी पेपर-I (STET Paper-I)
टी.जी.टी. टीचर (स्पेशल) (कक्षा 9 से 10)(i) कम-से-कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट
(ii) बी.एड. (स्पेशल एजुकेशन)
(iii) एसटीईटी पेपर-I (STET Paper-I)
पी.जी.टी. टीचर (कक्षा 11 से 12)(i) कम-से-कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट
(ii) बी.एड.
(iii) एसटीईटी पेपर-II (STET Paper-II)
या
(i) न्यूनतम 45% अंकों के साथ साथ पोस्ट ग्रेजुएट
(ii) बी.एड.
नोट:- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदंड और क्रियाविधि) विनियम 2002, के अनुसार
(iii) एसटीईटी पेपर-II (STET Paper-II)
या
(i) कम-से-कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट
(ii) बी.ए.एड. / बी.एस.सी.एड.
(iii) एसटीईटी पेपर-II (STET Paper-II)
या
(i) कम-से-कम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट
(ii) 3 वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.
(iii) एसटीईटी पेपर-II (STET Paper-II)

वर्ष 2012 से पूर्व नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक, जो दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होंगे, के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्णता अनिवार्य नहीं होगी. CTET / STET Appearing Candidate आवेदन नहीं कर सकते है इसका जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़े.

आयु सीमा (BPSC Bihar School Teacher Age Limit)

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
प्राइमरी स्कूल टीचर (कक्षा 1 से 5)18 वर्षजनरल (पुरुष) – 37 वर्ष
जनरल (महिला) – 40 वर्ष
बी.सी. / ई.बी.सी. (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष
एस.सी. / एस.टी. (पुरुष और महिला) – 42 वर्ष
मिडिल स्कूल टीचर (कक्षा 6 से 8)18 वर्षजनरल (पुरुष) – 37 वर्ष
जनरल (महिला) – 40 वर्ष
बी.सी. / ई.बी.सी. (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष
एस.सी. / एस.टी. (पुरुष और महिला) – 42 वर्ष
टी.जी.टी. टीचर (कक्षा 9 से 10)21 वर्षजनरल (पुरुष) – 37 वर्ष
जनरल (महिला) – 40 वर्ष
बी.सी. / ई.बी.सी. (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष
एस.सी. / एस.टी. (पुरुष और महिला) – 42 वर्ष
टी.जी.टी. टीचर (स्पेशल) (कक्षा 9 से 10)21 वर्षजनरल (पुरुष) – 37 वर्ष
जनरल (महिला) – 40 वर्ष
बी.सी. / ई.बी.सी. (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष
एस.सी. / एस.टी. (पुरुष और महिला) – 42 वर्ष
पी.जी.टी. टीचर (कक्षा 11 से 12)21 वर्षजनरल (पुरुष) – 37 वर्ष
जनरल (महिला) – 40 वर्ष
बी.सी. / ई.बी.सी. (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष
एस.सी. / एस.टी. (पुरुष और महिला) – 42 वर्ष
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़े.

BPSC Bihar School Teacher Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार का चयन केवल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. इस भर्ती के लिए कोई भी इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा.

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (BPSC Bihar School Teacher Syllabus)

सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
सिलेबस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें (पेज नंबर 9,10,11 पढ़े)

BPSC Bihar School Teacher Vacancy 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल₹750
एस.सी. / एस.टी.₹200
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए₹200
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए₹200
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए₹750

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

BPSC Bihar School Teacher Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू होने के तिथि10 फरवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि23 फरवरी 2024
विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि25 फरवरी 2024

ये भी पढ़े 👇

DSSSB TGT Teacher Vacancy 2024 Online Form
RPSC Senior Teacher TGT Vacancy 2024 Online Form
Chandigarh JBT Teacher Vacancy 2024 Online Form
BPSC Assistant Architect Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • साथ ही आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है +ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

BPSC Bihar School Teacher Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करें
सब्जेक्ट-वाइज़ और केटेगरी-वाइज़ वैकेंसी की डिटेल देखने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
Bihar से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
Teacher की अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment