bsf constable tradesman recruitment 2023, bsf constable tradesman salary, bsf constable tradesman kya hota hai, bsf constable tradesman syllabus in hindi, bsf constable tradesman height, rectt.bsf.gov.in login, bsf tradesman syllabus, बीएसएफ ट्रेड्समैन सिलेबस 2023, बीएसएफ ट्रेड्समैन 2023, बीएसएफ ट्रेड्समैन वैकेंसी 2023, बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023, बीएसएफ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023

सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ (Border Security Force BSF) ने हाल ही में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 1284 (पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1220 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 64 पद) पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है.
कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का मूल वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-3, पे स्केल ₹21700 – ₹69100 निर्धारित किया गया है. मूल वेतन के अलावा उम्मीदवार को अन्य भत्ते भी मिलेंगे जैसे राशन भत्ता, चिकित्सा सुविधा, फ्री अकोमोडेशन, फ्री लीव पास आदि.
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे श्रेणी वार पदों का विवरण?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?, आवेदन कैसे करना है? आदि.
अगर आप BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बड़े आसान तरीके से मुहैया कराई है.
BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 पदों का विवरण
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए पदों का विवरण
पद का नाम | पद की संख्या |
कांस्टेबल कॉबलर (Constable Cobler) | 22 |
कांस्टेबल टेलर (Constable Tailor) | 12 |
कांस्टेबल कुक (Constable Cook) | 456 |
कांस्टेबल वाटर कररिएर (Constable Water Carrier) | 280 |
कॉन्स्टेबल वॉशर मैन (Constable Washer Man) | 125 |
कॉन्स्टेबल नई (Constable Barber) | 57 |
कॉन्स्टेबल स्वीपर (Constable Sweeper) | 263 |
कॉन्स्टेबल वेटर (Constable Waiter) | 5 |
ग्रैंड टोटल | 1220 |
- महिला उम्मीदवारों के लिए पदों का विवरण
पद का नाम | पद की संख्या |
कांस्टेबल कॉबलर (Constable Cobler) | 1 |
कांस्टेबल टेलर (Constable Tailor) | 1 |
कांस्टेबल कुक (Constable Cook) | 24 |
कांस्टेबल वाटर कररिएर (Constable Water Carrier) | 14 |
कॉन्स्टेबल वॉशर मैन (Constable Washer Man) | 7 |
कॉन्स्टेबल नई (Constable Barber) | 3 |
कॉन्स्टेबल स्वीपर (Constable Sweeper) | 14 |
ग्रैंड टोटल | 64 |
स्टेट-वाइज़ और केटेगरी-वाइज़ पदों का विवरण
BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 के तहत विभिन्न पदों की स्टेट-वाइज़ और केटेगरी-वाइज़ जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.
योग्यता
कांस्टेबल कॉबलर (Constable Cobler) / कांस्टेबल टेलर (Constable Tailor) / कॉन्स्टेबल वॉशर मैन (Constable Washer Man) / कॉन्स्टेबल नई (Constable Barber) / कॉन्स्टेबल स्वीपर (Constable Sweeper) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड का अनुभव होना चाहिए.
कांस्टेबल कुक (Constable Cook) / कांस्टेबल वाटर कररिएर (Constable Water Carrier) / कॉन्स्टेबल वेटर (Constable Waiter) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए साथ ही किचन या फूड प्रोडक्शन में National Skills Qualifications Framework (NSQF) level-I Course क्वालीफाई होना चाहिए
आयु सीमा
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- अनुसूचित जाति (एस.सी), अनुसूचित जनजाति (एस.टी) कैटेगरी के उम्मीदवार को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी) कैटेगरी के उम्मीदवार को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
- जम्मू एंड कश्मीर और लद्दाख के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
- 1984 और 2002 गुजरात दंगे से पीड़ित उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
- आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के आधार पर की जाएगी.
BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार को चयन हेतु निम्न प्रक्रिया से गुज़रना होगा. जो इस प्रकार हैं :-
- परीक्षा
- फिजिकल टेस्ट
- ट्रेड टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
एग्जाम पैटर्न और सिलेबस


फिजिकल टेस्ट पैटर्न




ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
ट्रेड का नाम | ट्रेड टेस्ट |
कॉबलर | जूतों की पॉलिश, हैंडलिंग टूल्स, लेदर की कटिंग, जूतों की सिलाई और मरम्मत आदि |
टेलर | व्यक्तियों का नाप लेना, कपड़े की कटिंग करना, यूनिफॉर्म की सिलाई करना आदि |
वॉशर मैन | कपड़ो को धोना, खाकी, कॉटन यूनिफार्म, ऊन यूनिफॉर्म और टीसी यूनिफॉर्म की स्त्री करना आदि |
नई | हैंडलिंग टूल्स, हेयर कटिंग और शेविंग आदि |
स्वीपर | स्वीपिंग, टॉयलेट और बाथरूम की सफाई आदि |
कुक / वाटर कररिएर / वेटर हेतु कोई ट्रेड टेस्ट नही होगा.
पोस्टिंग
चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग भारत में कही पर भी की जा सकती है.
सैलरी
चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत ₹21,700 प्रति माह से होगी.
मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, राशन भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.
BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है.
किसी भी कैटेगरी की महिला उम्मीदवार, एस.सी. और एस.टी. उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है.
आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.
BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी
आवेदन शुरू | 26 फरवरी 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 27 मार्च 2023 |
महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 महत्वपूर्ण लिंक
- आवेदन करने के लिए क्लिक करे
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
लेटेस्ट अपडेट
- BSSC Inter Level Vacancy 2023: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 11,000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती
- UPSSSC Recruitment 2023: जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड-III के पदों पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली बंपर भर्ती
- DSSSB Recruitment 2023: TGT, PGT समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जाने योग्यता सहित अन्य डिटेल्स
- Rajasthan High Court Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता व चयन समेत खास बातें
- AWES Recruitment 2023: आर्मी स्कूल में निकली TGT PGT PRT टीचर के पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां करें अप्लाई, जानें क्या चाहिए योग्यता
- एमपी लाडली बहना योजना 2023 आवेदन, लाभ, पात्रता व पेमेंट स्टेटस: Ladli Behna Yojana MP Online Registration
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता व डॉक्यूमेंट: Rajasthan Mukhyamantri Gramin Rojgar Guarantee Yojana
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ, पात्रता व डॉक्यूमेंट: Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP
- इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना आवेदन प्रक्रिया, लाभ व दस्तावेज़: Rajasthan Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana 2023
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान ऑनलाइन पंजीकरण 2023
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान ऑनलाइन पंजीकरण 2023
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन
- PM Ujjwala Yojana (PMUY): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
- बायोगैस प्लांट सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता: Biogas Plant Subsidy Yojana
- PM Kusum Yojana 2023: प्रधानमंत्री कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता
