CCL Recruitment 2023: माइनिंग सिरदार, सर्वेयर, इलेक्ट्रिशियन और इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के पदों पर निकली भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल

ccl recruitment 2023 apply online, ccl recruitment 2023 upcoming vacancy, ccl recruitment 2023 jharkhand, ccl recruitment 2023 notification, ccl mining sirdar recruitment 2023, ccl surveryor recruitment 2023, ccl electrician recruitment 2023, ccl salary, ccl engineer recruitment 2023

CCL Recruitment

देश के ऊर्जा क्षेत्र में से एक मिनी रत्न कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड हाल ही में अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए माइनिंग सिरदार, सर्वेयर, इलेक्ट्रिशियन और असिस्टेंट फोरमैन इलेक्ट्रिकल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार 19 अप्रैल 2023 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स जैसे पदों का विवरण, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि…

CCL Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
माइनिंग सिरदार (Mining Sirdar)ओ.बी.सी – 5
एस.सी – 14
एस.टी – 58
कुल पद – 77
इलेक्ट्रीशियन (Electrician)ओ.बी.सी – 3
एस.सी – 29
एस.टी – 94
कुल पद – 126
डिप्टी सर्वेयर (Deputy Surveyor)ओ.बी.सी – 0
एस.सी – 0
एस.टी – 20
कुल पद – 20
असिस्टेंट फोरमैन इलेक्ट्रिकल (Assistant Foreman Electrical)ओ.बी.सी – 7
एस.सी – 23
एस.टी – 77
कुल पद – 107
ग्रैंड टोटल330

योग्यता (CCL Recruitment 2023 Eligibility)

पद का नामयोग्यता
माइनिंग सिरदार (Mining Sirdar)(1) 10वीं पास
(2) माइनिंग सिरदार सर्टिफिकेट
(3) गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट
(4) फर्स्ट – ऐड सर्टिफिकेट
या
(1) 10वीं पास
(2) माइनिंग इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा
(3) ओवरमैन सर्टिफिकेट
(4) गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट
(5) फर्स्ट – ऐड सर्टिफिकेट
इलेक्ट्रीशियन (Electrician)(1) 10वीं पास
(2) इलेक्ट्रीशियन में आई.टी.आई
डिप्टी सर्वेयर (Deputy Surveyor)(1) 10वीं पास
(2) माइंस सर्वे सर्टिफिकेट
असिस्टेंट फोरमैन इलेक्ट्रिकल (Assistant Foreman Electrical)(1) 10वीं पास
(2) इलेक्ट्रीशियन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
(3) इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर सर्टिफिकेट

आयु सीमा (CCL Recruitment 2023 Age Limit)

  • आवेदन हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • ओ.बी.सी. केटेगरी के उम्मीदवार अधिकतम 33 वर्ष की उम्र तक आवेदन कर सकते है.
  • एस.सी / एस.टी केटेगरी के उम्मीदवार अधिकतम 35 वर्ष की उम्र तक उम्र आवेदन कर सकते है.
  • आयु की गणना 19 अप्रैल 2023 के आधार पर की जाएगी.

CCL Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, धनबाद शहरों में आयोजित होगी. परीक्षा 100 अंको की होगी और प्रत्येक सवाल 2 अंक का होगा. नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं होगा और परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों पैटर्न में आयोजित होगी. अंग्रेजी विषय को छोड़कर.

ओ.बी.सी केटेगरी के उम्मीदवार को परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए 36 अंक लाने होगे और एस.सी / एस.टी केटेगरी के उम्मीदवार को परीक्षा में सफल होने के लिए 30 अंक लाने होगे. परीक्षा में चयन में के बाद उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा.

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (CCL Recruitment 2023 Syllabus)

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवार CCL के किसी भी क्षेत्र / ईकाई / परियोजना में नियुक्त किये जा सकते है.

सैलरी

  • चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत ₹31,852 प्रति माह से होगी.

नोट :- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूल वेतन के साथ-साथ हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, राशन भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

CCL Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

  • ऐसे अभ्यर्थी जो ओ.बी.सी केटेगरी में आते है, उन्हें 200 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा.
  • एस.सी / एस.टी केटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

CCL Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदनजारी है
आवेदन करने की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2023
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि30 अप्रैल 2023 – 4 मई 2023
परीक्षा की तिथि5 मई 2023
परिणाम की घोषणा29 मई 2023

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

आवेदन 19 अप्रैल 2023 तक जारी रहेंगे. आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी. अभ्यर्थी केवल एक ही पद के लिए आवेदन करें अगर अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन करता है तो आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. आवेदन करते समय आवेदक अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.

आवश्यक दस्तावेज़

  • शैक्षणिक दस्तावेज (योग्यता अनुसार)
  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड / पैन कार्ड / अन्य कोई शासकीय दस्तावेज आईडेंटिटी प्रूफ के लिए
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी हेतु)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • स्कैन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ JPEG / JPEG फॉर्मेट में (साइज़ 20 kb – 100 kb)
  • स्कैन किये हुए सिग्नेचर JPEG / JPEG फॉर्मेट में (साइज़ 20 kb – 100 kb)

CCL Recruitment 2023 आवेदन लिंक

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment