Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

CRPF Recruitment 2023: CRPF में 9223 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन, सैलरी होगी ₹69,100 प्रतिमाह

www.crpf.nic.in recruitment, crpf recruitment 2023 pdf, crpf syllabus, सीआरपीएफ भर्ती 2023 Syllabus, सीआरपीएफ भर्ती 2023 योग्यता, सीआरपीएफ वेतन, crpf vacancy 2023 in hindi, crpf tradesman recruitment 2023 notification, crpf tradesman recruitment 2023 age limit, crpf tradesman recruitment 2023 height, crpf tradesman recruitment 2023 syllabus, सीआरपीएफ ट्रेड्समैन सैलरी, सीआरपीएफ ट्रेड्समैन सिलेबस इन हिंदी, सीआरपीएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023, सीआरपीएफ ट्रेड्समैन हाइट

CRPF Recruitment

CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने हाल ही में कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती के लिए बंपर रिक्तियों की घोषणा की है. जी हां, इस बार CRPF में 9200 से अधिक पदों पर पुरुष और महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. CRPF Bharti 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से प्रारंभ होगी. CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा, PST और PET, ट्रेड टेस्ट, DV और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. CRPF Constable Notification 2023 के तहत आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा.

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस सीआरपीएफ भर्ती 2023 से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे श्रेणी वार पदों का विवरण?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?, आवेदन कैसे करना है? आदि.

CRPF Recruitment 2023 पदों का विवरण

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए पदों का विवरण
पद का नामपद की संख्या
ड्राइवर2372
मोटर मैकेनिक व्हीकल544
कॉबलर151
कारपेंटर139
ट्रेलर242
ब्रास बैंड172
पाइप बैंड51
Buglar1340
गार्डनर92
पेंटर56
कुक / वाटर केरिएर (Water Carrier)2429
वॉशर मैन403
नई303
सफाई कर्मचारी811
मेसन (Mason)6
प्लम्बर1
इलेक्ट्रीशियन4
ग्रैंड टोटल9116

  • महिला उम्मीदवारों के लिए पदों का विवरण
पद का नामपद की संख्या
Bugler20
कुक / वाटर केरिएर (Water Carrier)46
वॉशर वुमन3
हेयर ड्रेसर1
सफाई कर्मचारी13
ब्रास बैंड24
ग्रैंड टोटल107

स्टेट-वाइज़ पदों का विवरण

CRPF Tradesman Recruitment 2023 के तहत विभिन्न पदों की स्टेट-वाइज़ जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है.

योग्यता

पद का नामयोग्यता
ड्राइवर(1) 10वीं पास
(2) हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस (Heavy Transport Vehicle Driving License)
मैकेनिक मोटर व्हीकल(1) 10वीं पास
(2) मैकेनिक मोटर व्हीकल में आई.टी.आई
(3) एक वर्ष का प्रैक्टिकल अनुभव
मेसन / प्लम्बर / इलेक्ट्रीशियन1) 10वीं पास
(2) मेसन / प्लम्बर / इलेक्ट्रीशियन में आई.टी.आई
(3) एक वर्ष का प्रैक्टिकल अनुभव
अन्य सभी पदों के लिए(1) 10वीं पास
(2) सम्बंधित ट्रेड का ज्ञान

आयु सीमा

  • केवल ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.
  • अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी.

अधिकतम आयु सीमा में छूट

अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार छूट दी जाएगी. जो इस प्रकार है :-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
कैटेगरीअधिकतम आयु सीमा में छूट
अनुसूचित जाति (एस.सी) / अनुसूचित जनजाति (एस.टी)5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी)3 वर्ष
एक्स सर्विसमैन3 वर्ष
1984 और 2002 गुजरात दंगे से पीड़ित (सामान्य श्रेणी)5 वर्ष
1984 और 2002 गुजरात दंगे से पीड़ित (ओ.बी.सी)8 वर्ष
1984 और 2002 गुजरात दंगे से पीड़ित (एस.सी / एस.टी)10 वर्ष

CRPF Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को चयन हेतु निम्न प्रक्रिया से गुज़रना होगा. जो इस प्रकार हैं :-

  • परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • ट्रेड टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

एग्जाम पैटर्न

crpf syllabus

सिलेबस

सिलेबस के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन का पेज नंबर 15 और 16 जरूर पढ़ें. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (Physical Standard Test)

पुरुषमहिला
हाइट170 cm157 cm
चेस्ट80 – 85 cm

  • एस.टी कैटेगरी, पहाड़ी क्षेत्र और केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों को हाइट और चेस्ट में कितनी छूट दी गई हैं यह जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

PET (Physical Efficiency Test)

  • ड्राईवर / मोटर मैकेनिक व्हीकल / गार्डनर / पेंटर / कारपेंटर / ब्रास बैंड / पाइप बैंड / कॉबलर / टेलर / Bugler पदों के लिए
पुरुषमहिला
दौड़24 मिनट में 5 कि.मी8.30 मिनट में 1.6 कि.मी

  • कुक / वाटर केरिएर / नई (Barber) / हेयर ड्रेसर / वॉशर मैन / वॉशर वुमन / सफाई कर्मचारी पदों के लिए
पुरुषमहिला
दौड़10 मिनट में 1.6 कि.मी12 मिनट में 1.6 कि.मी

  • मेसन / प्लम्बर / इलेक्ट्रीशियन पदों के लिए
पुरुषमहिला
दौड़9 मिनट में 1.6 कि.मी

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग भारत में कही पर भी की जा सकती है.

सैलरी

चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन वेतन की शुरुआत लगभग ₹21,700 प्रति माह से होगी और मूल वेतन बढ़ते-बढ़ते ₹69,100 प्रतिमाह हो जायेगा. मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, राशन भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

CRPF Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

  • CRPF Recruitment 2023 के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है.
  • लेकिन ध्यान रहे किसी भी कैटेगरी की महिला उम्मीदवार, एस.सी, एस.टी और एक्स-सर्विस मैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

CRPF Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू27 मार्च 2023
आवेदन की अंतिम तिथि25 अप्रैल 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि20 जून 2023 – 25 जून 2023
परीक्षा की तिथि1 जुलाई 2023 – 13 जुलाई 2023

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे. आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

CRPF Tradesman Recruitment 2023 महत्वपूर्ण लिंक

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

FAQ

सीआरपीएफ जॉब सैलरी क्या है?

सीआरपीएफ में 10वीं के आधार पर चयनित उम्मीदवारों के मूल वेतन की शुरुआत ₹21700 से प्रतिमाह से होती है और मूल वेतन बढ़ते-बढ़ते ₹69,100 प्रतिमाह तक हो जाता है. मूल वेतन के अलावा चयनित उम्मीदवार को हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं.

सीआरपीएफ की भर्ती कब आ रही है?

10वीं के आधार पर ट्रेड्समैन और टेक्निकल के पदों पर भर्ती के लिए सीआरपीएफ ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार 9200 से अधिक पदों पर महिला और पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू होगी.

क्या मैं 10 वीं के बाद सीआरपीएफ में शामिल हो सकता हूं?

जी हां, अगर आप 10वीं पास है तो, सीआरपीएफ में ट्रेड्समैन और टेक्निकल के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हाल ही में सीआरपीएफ ने ट्रेड्समैन और टेक्निकल के 9200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 मार्च 2023 से आवेदन कर सकते हैं.

लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now