Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Delhi High Court Recruitment 2023: स्नातक पास युवाओ के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में निकली भर्ती, स्नातक पास युवा करे आवेदन

delhi high court recruitment 2023, delhi high court personal assistant salary, delhi high court personal assistant syllabus, senior personal assistant delhi high court salary, delhi high court syllabus

delhi high court recruitment

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने हाल ही में सीनियर असिस्टेंट पर्सनल (Senior Assistant Personal – SPA) और पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant – PA) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है.

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे श्रेणी वार पदों का विवरण?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?, आवेदन कैसे करना है? आदि.

अगर आप Delhi High Court Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बड़े आसान तरीके से मुहैया कराई है.

Delhi High Court Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपद की संख्या
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट (Senior Personal Assistant)जनरल – 11
ई.डब्ल्यू.एस – 10
ओ.बी.सी – 23
एस.सी – 9
एस.टी – 7
कुल पद – 60
पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant)जनरल – 29
ई.डब्ल्यू.एस – 6
ओ.बी.सी – 17
एस.सी – 10
एस.टी – 5
कुल पद – 67
ग्रैंड टोटल127

योग्यता

  • किसी भी विषय में स्नातक (Graduate)
  • 100 शब्द प्रति मिनट (100 w.p.m) इंग्लिश शॉर्टहैंड (English Shorthand)
  • 40 शब्द प्रति मिनट (40 w.p.m) इंग्लिश टाइपिंग कंप्यूटर पर

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को Delhi High Court Recruitment 2023 के तहत सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के पद चयनित होने के लिए निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट
  • इंग्लिश शॉर्टहैंड टेस्ट
  • डिस्क्रिप्टिव पेपर (Descriptive Paper)
  • इंटरव्यू

एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

  • एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

पोस्टिंग

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग दिल्ली हाईकोर्ट में की जाएगी.

सैलरी

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के पद चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत 47,600 रूपये प्रति माह से होगी. इसके अलावा पर्सनल असिस्टेंट के पद चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत 44,900 रूपये प्रति माह से होगी. मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

Delhi High Court Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / सामान्य1000 रूपये
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी)1000 रूपये
ई.डब्ल्यू.एस1000 रूपये
अनुसूचित जाति (एस.सी) / अनुसूचित जनजाति (एस.टी) / नि:शक्तजन (दिव्यांग)500 रूपये

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

Delhi High Court Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू6 मार्च 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 मार्च 2023
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि6 मार्च 2023 – 3 अप्रैल 2023
परीक्षा तिथिऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी बाद में

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
  • आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Delhi High Court Recruitment 2023 आवेदन लिंक

  • (सीनियर पर्सनल असिस्टेंट) आवेदन करने के लिए क्लिक करे
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

लेटेस्ट अपडेट

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment