epfo recruitment 2023 notification pdf, epfo recruitment 2023 syllabus, epfo recruitment 2023 apply online, epfo ssa recruitment 2023, epfo stenographer recruitment 2023

EPFO Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (ग्रुप सी) और स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) के पदों पर बंपर भर्ती (EPFO Bharti 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। करीब 2859 पदों पर रिक्रूटमेंट का नोटिस जारी किया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 मार्च 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन की आखिरी तारीख 26 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है. तो आइए जानते हैं वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स..
EPFO Recruitment 2023 पदों का विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (ग्रुप सी) Social Security Assistant (Group C) | एस.सी – 359 एस.टी – 273 ओ.बी.सी – 514 ई.डब्ल्यू.एस – 529 जनरल – 999 कुल पद – 2674 |
स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) Stenographer (Group C) | जनरल – 74 ई.डब्ल्यू.एस – 19 एस.सी – 28 एस.टी – 14 ओ.बी.सी – 50 कुल पद – 185 |
ग्रैंड टोटल | 2859 |
योग्यता
पद का नाम | योग्यता |
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (ग्रुप सी) Social Security Assistant (Group C) | (1) किसी भी विषय में स्नातक (2) इंग्लिश में 35 w.p.m की टाइपिंग स्पीड या हिंदी में 30 w.p.m की टाइपिंग स्पीड |
स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) Stenographer (Group C) | (1) 12वीं पास (2) Dictation (Computer Based) – 8 w.p.m (3) Transcription (On Computer) – 50 minutes in English or 67 minutes in Hindi |
आयु सीमा
- सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (ग्रुप सी) और स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है.
- आयु की गणना 26 अप्रैल 2023 के आधार पर की जाएगी.
अधिकतम आयु सीमा में छूट
अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार छूट दी जाएगी. जो इस प्रकार है :-
कैटेगरी | अधिकतम आयु सीमा में छूट |
अनुसूचित जाति (एस.सी) / अनुसूचित जनजाति (एस.टी) | 5 वर्ष |
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी) | 3 वर्ष |
दिव्यांग | 10 वर्ष |
दिव्यांग (ओ.बी.सी) | 13 वर्ष |
दिव्यांग (एस.सी / एस.टी) | 15 वर्ष |
एक्स सर्विसमैन | 3 वर्ष |
एक्स सर्विसमैन (ओ.बी.सी) | 6 वर्ष |
एक्स सर्विसमैन (एस.सी / एस.टी) | 8 वर्ष |
EPFO Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (ग्रुप सी) और स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) के पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवार को निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा :-
- कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय परीक्षा [परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों फॉर्मेट में होगी (केवल अंग्रेजी विषय को छोड़कर) और परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा]
- परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद हेतु टाइपिंग टेस्ट और स्टेनोग्राफर के पद हेतु डिक्टेशन और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट लिया जाएगा.
- परीक्षा और स्किल टेस्ट में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा.
एग्जाम पैटर्न & सिलेबस
- सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (ग्रुप सी) की परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

- स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) की परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

पोस्टिंग
चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग भारत में कही पर भी की जा सकती है.
सैलरी
- सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (ग्रुप सी) के पद पर चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत ₹19,200 प्रति माह से होगी और मूल वेतन बढ़ता – बढ़ता ₹92,300 प्रतिमाह हो जायेगा.
- इसके अलावा स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) के पद पर चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत ₹25,500 प्रति माह से होगी और मूल वेतन बढ़ता – बढ़ता ₹81,100 प्रतिमाह हो जायेगा.
नोट :- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूल वेतन के साथ-साथ हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, राशन भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.
EPFO Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
केटेगरी | आवेदन शुल्क |
जनरल / ई.डब्ल्यू.एस / ओ.बी.सी | 700 रूपये |
एस.सी / एस.टी / महिला अभ्यर्थी (किसी भी केटेगरी की) | 0 |
दिव्यांग | 0 |
एक्स-सर्विस मैन | 0 |
आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.
EPFO Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी
आवेदन शुरू | 27 मार्च 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 26 अप्रैल 2023 |
आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के तिथि | 27 अप्रैल 2023 – 28 अप्रैल 2023 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी |
परीक्षा की तिथि | बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी |
आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन 26 अप्रैल 2023 तक जारी रहेंगे. आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी. आवेदन करते समय आवेदक अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड / पैन कार्ड / अन्य कोई शासकीय दस्तावेज आईडेंटिटी प्रूफ के लिए
- 10वीं की मार्कशीट (जन्मतिथि का प्रमाण के रूप में)
- 12वीं की मार्कशीट
- स्नातक की डिग्री (केवल सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद के लिए )
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी हेतु)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- स्कैन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ JPEG / JPEG फॉर्मेट में (साइज 10 kb – 200 kb)
- स्कैन किये हुए सिग्नेचर JPEG / JPEG फॉर्मेट में (साइज 4 kb – 30 kb)
- स्कैन किये हुए लेफ्ट हैण्ड थंब इम्प्रैशन JPEG / JPEG फॉर्मेट में (साइज 10 kb – 200 kb)
- अन्य सभी दस्तावेज स्कैन किए हुए JPEG / JPEG फॉर्मेट में (साइज 50 kb – 300 kb)
आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करेंगे तो, आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को लेकर आएगा.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करे और सबमिट के बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ आएगा. इस रजिस्ट्रेशन नंबर को अपने पास नोट करके सुरक्षित रख ले.
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करें.
- तथा डाउनलोड करने के बाद अंत में फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
- इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा.
EPFO Recruitment 2023 आवेदन लिंक
- आवेदन करे >> सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट | स्टेनोग्राफर
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे >> सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट | स्टेनोग्राफर
लेटेस्ट अपडेट
- NLC Recruitment 2023: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी में निकली विभिन्न पदों भर्ती, मौका हाथ से ना जाने दें
- GMRC Recruitment 2023: जूनियर इंजिनियर समेत आईटीआई वालो के लिए मेट्रो रेल में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन
- NPCIL Recruitment 2023: हिंदी ट्रांसलेटर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, सैलरी की शुरुआत 79,000 रूपये प्रतिमाह से
- Bihar Police Vacancy 2023: सब इंस्पेक्टर और फायर स्टेशन ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल
- BTSC Recruitment 2023: डेयरी टेक्निकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, वेतन मिलेगा शानदार
- MPPSC Librarian Recruitment 2023: एमपी में होगी लाइब्रेरियन के 255 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
- Visva Bharati Recruitment 2023: सेंट्रल यूनिवर्सिटी विश्व भारती में निकली विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट पास करें आवेदन
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन
- Haryana Saksham Yojana 2023 Registration: हरियाणा सक्षम युवा योजना ऑनलाइन आवेदन
- एमपी लाडली बहना योजना 2023 आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता: Ladli Behna Yojana MP Online Registration
- Jharkhand Fasal Rahat Yojana (JRFRY): फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन 2023
- मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व दस्तावेज़: Mitan Yojana CG
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन
- PM Ujjwala Yojana (PMUY): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
- बायोगैस प्लांट सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता: Biogas Plant Subsidy Yojana
- PM Kusum Yojana 2023: प्रधानमंत्री कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता
- Agneepath Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया
