IGNOU Recruitment 2023: इग्नू में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 12वीं पास जल्द करें आवेदन, सैलरी होगी ₹63000 प्रतिमाह

ignou recruitment 2023, ignou junior assistant typist salary, ignou junior assistant syllabus in hindi, ignou junior assistant exam pattern, ignou junior assistant recruitment 2023, ignou junior assistant notification 2023, ignou recruitment jat, ignou recruitment nta, ignou recruitment nta nic in, ignou vacancy 2023

IGNOU Recruitment

IGNOU Recruitment 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के लिए 200 जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट (JAT) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20 अप्रैल 2023 तक या उससे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवार को 40 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग और 35 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए.

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस IGNOU Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे श्रेणी वार पदों का विवरण?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? उम्मीदवार का चयन किस प्रकार होगा?, इसके अलावा Junior Assistant-cum-Typist के पदों पर आवेदन कैसे करना है?, आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस आदि.

IGNOU Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपद की संख्या
जूनियर असिस्टेंट – कम – टाइपिस्ट (Junior Assistant – cum – Typist)जनरल – 83
एस.सी – 29
एस.टी – 12
ओ.बी.सी – 55
ई.डब्ल्यू.एस – 21
ग्रैंड टोटल200

योग्यता

  • 12वीं पास
  • इंग्लिश में 40 w.p.m की टाइपिंग स्पीड
  • हिंदी में 35 w.p.m की टाइपिंग स्पीड

आयु सीमा

  • IGNOU Recruitment 2023 के तहत जूनियर असिस्टेंट – कम – टाइपिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 31 मार्च 2023 के आधार पर की जाएगी.

अधिकतम आयु सीमा में छूट

अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार छूट दी जाएगी. जो इस प्रकार है :-

कैटेगरीअधिकतम आयु सीमा में छूट
अनुसूचित जाति (एस.सी) / अनुसूचित जनजाति (एस.टी)5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी)3 वर्ष
दिव्यांग10 वर्ष
दिव्यांग (ओ.बी.सी)13 वर्ष
दिव्यांग (एस.सी / एस.टी)15 वर्ष
एक्स सर्विसमैन3 वर्ष
विकलांग रक्षा सेवा कर्मी45 साल तक
विकलांग रक्षा सेवा कर्मी (एस.सी / एस.टी)50 साल तक
विधवा / तलाकशुदा महिला35 साल तक
विधवा / तलाकशुदा महिला (एस.सी / एस.टी)40 साल तक
स्पोर्ट पर्सन5 वर्ष
स्पोर्ट पर्सन (एस.सी / एस.टी)10 वर्ष

IGNOU Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को चयन हेतु निम्न प्रक्रिया से गुज़रना होगा. जो इस प्रकार हैं :-

  • परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

  • एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग केवल दिल्ली राज्य में की जाएगी.

सैलरी

चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन वेतन की शुरुआत लगभग ₹19,900 प्रति माह से होगी और मूल वेतन बढ़ते-बढ़ते ₹63,200 प्रतिमाह हो जायेगा. मूल वेतन के साथ-साथ हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, राशन भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

IGNOU Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ई.डब्ल्यू.एस / ओ.बी.सी1000 रूपये
एस.सी / एस.टी / महिला अभ्यर्थी (किसी भी केटेगरी की)600 रूपये
दिव्यांग0

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

IGNOU Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू22 मार्च 2023
आवेदन की अंतिम तिथि20 अप्रैल 2023
आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के तिथि21 अप्रैल 2023 – 22 अप्रैल 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिबाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी
परीक्षा की तिथिबाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होंगे. ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2023 से लेकर 20 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगी.
  • आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
  • आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड / पैन कार्ड / अन्य कोई शासकीय दस्तावेज आईडेंटिटी प्रूफ के लिए
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (फोटो पर नाम और तारीख दर्ज हो) स्कैन किया हुआ JPEG / JPEG फॉर्मेट में (साइज 10 kb – 200 kb)
  • सिग्नेचर स्कैन किए हुए JPEG / JPEG फॉर्मेट में (साइज 4 kb – 30 kb)
  • अन्य सभी दस्तावेज स्कैन किए हुए JPEG / JPEG फॉर्मेट में (साइज 50 kb – 300 kb)

आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करेंगे तो, आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को लेकर आएगा.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म बेसिक जानकारी दर्ज करे जैसे कैंडिडेट का नाम / माता का नाम / पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस आदि.
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब आपको आवेदन फॉर्म भरना है.
  • आवेदन फॉर्म भरते समय सबसे पहले अपनी जाति दर्ज करें.
  • जाति दर्ज करने के बाद अपना पता पिन कोड सहित दर्ज करें.
  • अब एग्जाम सेंटर का चयन करें.
  • एग्जाम सेंटर का चयन करने के बाद फोटोग्राफ अपलोड करें.
  • फोटोग्राफ अपलोड करने के बाद सिग्नेचर अपलोड करें.
  • फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद अन्य सभी संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • अंत में फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें और आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा.

IGNOU Recruitment 2023 आवेदन लिंक

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment