Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Indian Army Agniveer Recruitment 2023: इंडियन आर्मी में निकली अग्निवीर के पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन

indian army agniveer apply online 2023, indian army agniveer recruitment 2023, join indian army rally notification 2023, agniveer army salary, indian army agniveer bharti 2023 Online Form, army agniveer bharti 2023 notification, army agniveer bharti 2023 syllabus, इंडियन आर्मी भर्ती, इंडियन आर्मी अग्निवीर सैलरी, अग्निवीर इंडियन आर्मी नोटिफिकेशन 2023, अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन आवेदन, आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023, अग्निवीर syllabus

Indian Army Agniveer Recruitment

ज्वाइन इंडियन आर्मी (Join Indian Army) ने हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय, चेन्नई, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, महाराष्ट्र आदि राज्यों के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर (Agniveer) के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु ज़ोन-वाइज़ नोटिफिकेशन जारी कियें है. इसके अलावा आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली 2023 (Indian Army Agniveer Bharti Rally 2023) से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे पदों का विवरण?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?, आवेदन कैसे करना है? आदि.

अगर आप Indian Army Agniveer Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बड़े आसान तरीके से मुहैया कराई है.

Indian Army Agniveer Recruitment 2023 पदों का विवरण

पदों के नाम इस प्रकार है :-

  • अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स)
  • अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्स)
  • अग्निवीर (क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल) (ऑल आर्म्स)
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 10th pass (ऑल आर्म्स)
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 8th pass (ऑल आर्म्स)

योग्यता

केटेगरीयोग्यता
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स)(1) 45% अंकों के साथ 10वीं पास

* ड्राइवर के पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवार के पास वैलिड लाइट मोटर व्हीकल – एल.एम.वी (Valid Light Motor Vehicle – LMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्स)50% अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास
या
(1) 50% अंकों के साथ साइंस, मैथ्स और इंग्लिश विषयों के साथ 10वीं पास
(2) मैकेनिक मोटर व्हीकल / मैकेनिक डीजल / इलेक्ट्रॉनिक / टेक्निशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम / इलेक्ट्रिशियन / फिटर / इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक / ड्राफ्ट्समैन / सर्वेयर / जियो इनफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट / इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटिनेस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / मकैनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन सिस्टम / वेसल नेविगेटर / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंट टेक्नोलॉजी में आई.टी.आई / डिप्लोमा
अग्निवीर (क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल) (ऑल आर्म्स)60% अंकों के साथ 12वीं पास (आर्ट्स / कॉमर्स / साइंस)
अग्निवीर ट्रेड्समैन 10th pass (ऑल आर्म्स)10वीं पास
अग्निवीर ट्रेड्समैन 8th pass (ऑल आर्म्स)8वीं पास

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 171/2 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को चयन हेतु निम्न प्रक्रिया से गुज़रना होगा. जो इस प्रकार हैं :-

  • परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

फिजिकल स्टैण्डर्ड (Physical Standard)

  • अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) / अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्स) / अग्निवीर ट्रेड्समैन 10th pass (ऑल आर्म्स) / अग्निवीर ट्रेड्समैन 8th pass (ऑल आर्म्स) के पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम हाइट (Height) 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
  • अग्निवीर (क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल) (ऑल आर्म्स) पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम हाइट (Height) 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
  • इसके अलावा सभी पद हेतु छाती (Chest) की माप 77-82 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test)

indian army agniveer rally male recruitment fitness test

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग भारत में कही पर भी की जा सकती है.

सैलरी

चयनित उम्मीदवार का वेतन अग्निपथ योजना के अनुसार होगा. मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे.

अधिक जानकारी के लिए ये पढ़े >> अग्निपथ योजना

Indian Army Agniveer Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

Indian Army Agniveer Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपये है.

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

Indian Army Agniveer Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू16 फरवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि15 मार्च 2023
परीक्षा की तिथि17 अप्रैल 2023 (सम्भावित)
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि(1) प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से दो सप्ताह पहले फिशियल वेबसाइ पर जारी किए जाएंगे.
(1) प्रवेश पत्र जारी करने की सूचना आपको आपकी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी.

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
  • आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
  • इसके अलावा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को रैली साइट (Rally Site) पर निम्न दस्तावेजों को अपने साथ लाना होगा.
    • 20 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए और फोटो 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
      • फोटो प्रॉपर हेयर कट (proper hair cut) और क्लीन शेव (Clean Shave) (सिख उम्मीदवारों को छोड़कर) होना चाहिए.
    • शैक्षणिक दस्तावेज
    • निवास प्रमाण पत्र
    • जाति प्रमाण पत्र
    • स्कूल / कॉलेज चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल / कॉलेज द्वारा जारी)
    • चरित्र प्रमाण पत्र फोटो समेत (गांव सरपंच / गांव प्रधान / म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा जारी, 6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
    • अनमैरिड सर्टिफिकेट (Unmarried Certificate) फोटो समेत (गांव सरपंच / गांव प्रधान / म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा जारी, 6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
    • रैली साइट (Rally Site) पर उम्मीदवार को ₹10 के नॉन जुडिशल स्टांप पेपर के साथ एफिडेविट (Affidavit) भी लाना होगा. एफिडेविट फॉर्म कैसे डाउनलोड करना है. इस बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है. इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
    • बोनस अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को रैली साइट (Rally Site) पर एन.सी.सी सर्टिफिकेट / स्पोर्ट सर्टिफिकेट / रिलेशनशिप सर्टिफिकेट आदि की ओरिजिनल कॉपी और फोटो कॉपी लानी होगी. अगर एन.सी.सी सर्टिफिकेट / स्पोर्ट सर्टिफिकेट / रिलेशनशिप सर्टिफिकेट आदि नहीं है तों कोई दिक्कत नही.
  • इसके अलावा अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार के पास पैन कार्ड,आधार कार्ड होना आवश्यक है.

Indian Army Rally Agniveer Recruitment 2023 आवेदन लिंक

एफिडेविट (Affidavit) और ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Official Notification) डाउनलोड करने का तरीका

  • अब आपको डाउनलोड सेक्शन में जाकर जोन-वाइज यानी आपका जिला कौन से जोन में पड़ता है. इस हिसाब से ARO का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है.
indian army rally affidavit form download

  • अब आपको नोटिफिकेशन को ओपन करना है और स्क्रोल करते हुए नीचे आना है. जैसे ही आप नोटिफिकेशन को स्क्रोल करते हुए नीचे आएंगे तो आपको एफिडेविट फॉर्म दिखाई देगा.
  • इस फॉर्म को डाउनलोड करना है और इसे भरना है.
  • इसके बाद एफिडेविट फॉर्म को रैली साइट (Rally Site) पर लेकर जाना.

लेटेस्ट अपडेट

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment