msry jharkhand gov in, msry jharkhand gov in csc login, jharkhand mukhyamantri sukhad rahat yojana online apply, झारखंड मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना ऑनलाइन अप्लाई 2023

सूखे से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही हैं. अभी हाल ही में झारखंड की सरकार ने भी अपने राज्य में सूखे से प्रभावित किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का शुभारंभ किया है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana Jharkhand से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे. जैसे इस योजना को लागू करने का क्या उद्देश्य है?, इस योजना के तहत प्रदेश के किसानो को क्या लाभ मिलेगा?, इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र है?, इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है? आदि. अगर आप इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो, इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana (MSRY) 2023
हमारे देश में सूखे की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अभी हाल ही में झारखंड राज्य के 22 जिलों (पूर्वी सिंहभूम एवं सिमडेगा छोड़कर) के 226 प्रखंडों को सरकार द्वारा सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है. सरकार के मुताबिक झारखंड राज्य के लगभग 30 लाख से अधिक किसान परिवार सूखे की चपेट में हैं. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार का नैतिक उत्तरदायित्व है कि तत्काल रुप से प्रभावित किसान परिवारों को सूखा राहत राशि उपलब्ध कराई जाए.
इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की शुरुआत की है. इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग को सौंपी गई है. Mukhymantri Sukhad Rahat Yojana के तहत 22 जिलों (पूर्वी सिंहभूम एवं सिमडेगा छोड़कर) के 226 प्रखंडों के प्रति किसान परिवार को तत्काल रुप से आर्थिक सहायता देने के लिए 3500 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी. इन 226 प्रखंडों के सभी प्रभावित किसान परिवारों को यह राशि शीघ्र ही उपलब्ध करायी जाएगी. राज्य के लगभग 30 लाख से अधिक किसान परिवार सूखे की चपेट में हैं जिन्हें इसका लाभ मिल सकेगा.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद संबंधित विभाग द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. सभी जानकारी सही पाए जाने पर मुआवजे के रूप में 3500 रुपए की धनराशि आवेदक किसान के खाते में तत्काल प्रभाव से डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी. इसलिए आवेदन कैसे करना है?, आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? इन सभी के बारे में जानकारी इस आर्टिकल में मुहैया कराई गई है. इसलिए इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें.
ये भी पढ़े >> झारखंड फसल राहत योजना
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का शुभारंभ राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्र के किसानों को आर्थिक सहायता देने के मकसद से किया गया है.
- राज्य सरकार ने Mukhymantri Sukhad Rahat Yojana को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग को सौंपी है.
- आंकड़ों के अनुसार झारखंड राज्य के 22 जिलों (पूर्वी सिंहभूम एवं सिमडेगा छोड़कर) के 226 प्रखंडों के सभी प्रभावित किसान परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
- इस योजना के तहत सूखाग्रस्त क्षेत्र के प्रति किसान परिवार को तत्काल रूप से 3500 रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी.
- जल्द ही प्रभावित किसानों को प्रारंभिक राहत राशि वितरित करने के लिए गांव और पंचायत स्तर पर शिविर भी आयोजित किए जाएंगे.
- जो भी किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा.
- सुखाड़ से प्रभावित किसानों से प्राप्त आवेदन को सत्यापन के बाद अंचल अधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को भेजा जाएगा. उपायुक्त को प्राप्त आवेदन पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्णय के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से सहायता राशि का भुगतान किया जायेगा.
- बुखार से प्रभावित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की होगी. इस कार्य हेतु कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.
Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana का मुख्य उद्देश्य
जैसा की आप जानते है कि हमारे देश में सूखे की समस्या दिन-पे-दिन बढती ही जा रही है. ऐसे में पूर्ण रुप से कृषि पर निर्भर किसानो को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. किसानो की इसी समस्या को देखते हुए झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार ने किसानो को तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की शुरुआत की है. इस योजना के लागू होने से किसानो को आर्थिक बल मिलेगा और साथ ही कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़े >> झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना
मुख्यमंत्री सुखाड योजना के लिए कौन-कौन पात्र है?
- इस योजना का लाभ केवल झारखंड के किसान ही उठा सकते हैं.
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के अंतर्गत निम्न 3 प्रकार के आवेदन स्वीकार्य होंगे
- सुखाड़ से प्रभावित ऐसे किसान, जो अपनी जीविका के लिए कृषि पर निर्भर हो तथा जिनके द्वारा वर्ष 2022 में खरीफ फसलों की बुवाई नहीं की गई हो, लेकिन पूर्व में ऐसे किसान बुवाई का कार्य करते रहें हो.
- सुखाड़ से प्रभावित ऐसे किसान, जो अपनी जीविका के लिए कृषि पर निर्भर है तथा जिनकी फसल की 33% से अधिक की क्षति हुई हो.
- ऐसे भूमिहीन किसान मजदूर, जो अपनी जीविका के लिए खेती-बाड़ी पर निर्भर हो और सुखाड़ से प्रभावित हुए हो.
मुख्यमंत्री सुखाड योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- किसान आईडी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- निवास प्रमाण पत्र
- कृषि भूमि से सम्बंधित दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
ये भी पढ़े >> झारखंड सर्वजन पेंशन योजना
Mukhyamantri Sukhar Rahat Yojana (MSRY) Highlights
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना |
किसने आरंभ की | झारखंड सरकार ने |
किस विभाग द्वारा संचालित की जा रही है | कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग |
लाभार्थी | सुखाड़ से प्रभावित किसान परिवार |
लाभ | तत्काल प्रभाव से ₹3500 की आर्थिक सहायता देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना ऑफिशियल वेबसाइट | msry.jharkhand.gov.in |
ये भी पढ़े >> सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना झारखंड
Mukhyamantri Sukhar Rahat Yojana (MSRY) Jharkhand 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना (एमएसआरवाई) 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान को सम्बंधित दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC Center) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. क्योंकि झारखंड सरकार ने इस योजना में आवेदन करने की सुविधा जन सेवा केंद्र यानी सीएससी सेंटर पर ही उपलब्ध कराई है. इसलिए इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर ही आवेदन करना होगा. आवेदन होने के बाद, सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. सत्यापन प्रक्रिया में सभी जानकारी सही पाए जाने पर आवेदक के खाते में सहायता राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
आवेदन करने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में आवेदन की स्थिति कैसे देखे?
- मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के अंतर्गत आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद आवेदक लॉग इन करें के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा.

- अब आप पासवर्ड या ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करें.
- लॉग इन करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं.
जारी रहेगे मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जब तक सूखे से प्रभावित अंतिम किसान को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक किसानों का रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना पोर्टल पर जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि किसानों की आर्थिक स्वालंबन के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की सरकार कटिबद्ध है. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के माध्यम से लगातार प्रभावित किसानों से सरकार राहत देने के लिए आवेदन प्राप्त कर रही है.
Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana (MSRY) Jharkhand Helpline Number / Tollfree Number
इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
- टोल फ्री नंबर –18001231136
FAQ
झारखंड सरकार ने हाल ही में अपने राज्य के 22 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है. इन जिलों में सूखे से प्रभावित प्रत्येक किसान परिवार को तत्काल रूप से आर्थिक सहायता पहुंचाने के मकसद से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की शुरुआत की गई है.
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत लाभार्थी किसान को तत्काल प्रभाव से ₹3500 की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है.
इस योजना का लाभ केवल झारखंड के किसान ही उठा सकते हैं. इसके अलावा इस योजना का लाभ झारखंड के ऐसे किसान मजदूरों को भी दिया जाएगा, जिनके पास खेती करने के लिए जमीन नहीं है लेकिन अपनी जीविका के लिए दूसरों के खेतों में काम करते हैं.
लेटेस्ट अपडेट
- Jharkhand Fasal Rahat Yojana (JRFRY): फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन 2023
- मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना रजिस्ट्रेशन 2023: Jharkhand Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana (MSRY)
- Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar 2023: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
- Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana 2023: झारखंड श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- Sarvajan Pension Yojana 2023: लाभ, दस्तावेज़ व ऑनलाइन आवेदन
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन
- PM Ujjwala Yojana (PMUY): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
- बायोगैस प्लांट सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता: Biogas Plant Subsidy Yojana
- PM Kusum Yojana 2023: प्रधानमंत्री कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता
- Agneepath Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया
- NLC Recruitment 2023: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी में निकली विभिन्न पदों भर्ती, मौका हाथ से ना जाने दें
- GMRC Recruitment 2023: जूनियर इंजिनियर समेत आईटीआई वालो के लिए मेट्रो रेल में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन
- NPCIL Recruitment 2023: हिंदी ट्रांसलेटर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, सैलरी की शुरुआत 79,000 रूपये प्रतिमाह से
- Bihar Police Vacancy 2023: सब इंस्पेक्टर और फायर स्टेशन ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल
- BTSC Recruitment 2023: डेयरी टेक्निकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, वेतन मिलेगा शानदार
