Join Telegram group Join Now

KVS Primary Teacher Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली बंपर भर्ती

KVS Primary Teacher Recruitment 2022 Online Form | केवीएस प्राइमरी टीचर वैकेंसी 2022 | KVS Primary Teacher Eligibility Criteria 2022 | KVS Primary Teacher Age Limit | KVS Primary Teacher salary per month | KVS Official website | KVS Primary Teacher Recruitment 2022 Notification PDF | KVS Primary Teacher Syllabus & Exam Pattern

KVS Primary Teacher Recruitment 2022

KVS Primary Teacher Recruitment 2022

केंद्रीय विद्यालय संगठन केवीएस (Kendriya Vidyalaya Sangathan KVS) ने हाल ही में प्राइमरी टीचर (Primary Teacher) के करीब 6400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से KVS Primary Teacher Recruitment 2022 से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराएंगे. जैसे प्राइमरी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथी क्या है?, आवेदन शुल्क कितना होगा?, केन्द्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?, चयन किस प्रकार होगा?, आयु सीमा क्या होगी? वेतन क्या होगा?, पदों का विवरण आदि. 

बता दें कि Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) एक ऑर्गेनाइजेशन है जिसका संचालन केंद्र सरकार की एजुकेशन ऑफ मिनिस्ट्री करती है. इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है. इसके 25 रीजनल ऑफिस आगरा, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, एर्नाकुलम, गुड़गांव, गुवाहाटी, हैदराबाद, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, रायपुर, रांची, सिलचर, तिनसुकिया और वाराणसी में स्थित है और कम से कम 1252 केंद्रीय विद्यालय ऑल ओवर कंट्री में है और तीन सेंटर विदेश में है. केंद्रीय विद्यालय संगठन के अंतर्गत 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई मुकम्मल कराई जाती है.

KVS Primary Teacher Vacancy 2022 पदों का विवरण 

श्रेणी पदों की संख्या
अनारक्षित / सामान्य

2599

ओबीसी

1731

एस.सी 

962

एस.टी

481

ई.डब्ल्यू.एस

641

ग्रैंड टोटल 6414

ये भी पढ़े  – 

Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) Primary Teacher Recruitment 2022 योग्यता

  • 50% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण 
  • एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) में 2 वर्ष का डिप्लोमा
  • सीटीईटी (CTET) पेपर-1 पास
  • इंग्लिश व हिंदी माध्यम में पढ़ाना आना चाहिए

अथवा 

  • 50% अंकों के साथ स्नातक
  • बी.एड
  • सीटीईटी (CTET) पेपर-1 पास
  • इंग्लिश व हिंदी माध्यम में पढ़ाना आना चाहिए

अथवा

  • 50% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण 
  • प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्ष का डिप्लोमा (D.EL.Ed)
  • सीटीईटी (CTET) पेपर-1 पास
  • इंग्लिश व हिंदी माध्यम में पढ़ाना आना चाहिए

अथवा

  • 50% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण 
  • प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक डिग्री (B.EL.Ed)
  • सीटीईटी (CTET) पेपर-1 पास
  • इंग्लिश व हिंदी माध्यम में पढ़ाना आना चाहिए

Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) Primary Teacher Vacancy 2022 आयु सीमा

  • प्राइमरी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम आयु में छुट नियमनुसार होगी :- 
    • एस.सी / एस.टी – 5 वर्ष
    • ओ.बी.सी – 3 वर्ष
    • महिला (किसी भी केटेगरी से संबंध रखती हो) – 10 वर्ष
  • आयु की गणना 26 दिसम्बर 2022 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

KVS Primary Teacher Recruitment 2022 सिलेबस & एग्जाम पैटर्न

एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें 

पोस्टिंग

केन्द्रीय विद्यालय में प्राइमरी टीचर के पद पर चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग भारत में कही पर भी हो सकती है.

सैलरी

केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर के पद पर चयनित उम्मीदवार की सैलरी की शुरुआत 49,000 रूपये प्रति माह से होगी. 

आवेदन शुल्क

कैटेगरी आवेदन शुल्क
अनारक्षित / सामान्य ₹1500
ई.डब्लू.एस / ओ.बी.सी  ₹1500
एस.सी / एस.टी  0
दिव्यांगजन  0
  • आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

महत्वपूर्ण तिथी 

आवेदन शुरू  5 दिसम्बर 2022 
आवेदन / शुल्क जमा करने की अंतिम तिथी  26 दिसम्बर 2022 

ये भी पढ़े  – 

आवेदन के समय निम्न दस्तावेजों को अपलोड करना होगा

  • हाईस्कूल की मार्कशीट
  • 10+2 (हायर सेकेंडरी) की मार्कशीट
  • डिप्लोमा या स्नातक की मार्कशीट (सभी सेमेस्टर / वर्षो की)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

Join Telegram group Join Now

Leave a Comment