Lucknow Cantonment Board Various Post Recruitment 2022: लखनऊ छावनी में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

Lucknow Cantonment Board Various Post Recruitment 2022 Online Form | Lucknow Cantonment Board Various Vacancy 2022 | Lucknow Cantonment Board Various Post eligibility | Lucknow Cantonment Board Various Post salary | Lucknow Cantonment Board Various Post recruitment 2022 syllabus & exam pattern | Lucknow Chhawani Job | लखनऊ छावनी जॉब

Lucknow Cantonment Board Various Post Recruitment 2022

Lucknow Cantonment Board Various Post Recruitment 2022

लखनऊ छावनी परिषद, यूपी (Lucknow Cantonment Board, UP) ने हाल ही में हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, असिस्टेंट टीचर, जूनियर क्लर्क, मिडवाइफ (फीमेल) और x-ray टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. इस लेख के माध्यम से आज हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, असिस्टेंट टीचर, जूनियर क्लर्क, मिडवाइफ (फीमेल) और x-ray टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?, आवेदन शुल्क कितना होगा?, योग्यता क्या होनी चाहिए?, चयन प्रक्रिया क्या होगी?, आयु सीमा क्या होगी? वेतन क्या होगा?, पदों का विवरण आदि. 

Lucknow Cantonment Board Various Post Recruitment 2022 पदों का विवरण 

पद का नामपदों की संख्या
हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर1
सेनेटरी इंस्पेक्टर1
फार्मासिस्ट1
असिस्टेंट टीचर8
जूनियर क्लर्क2
मिडवाइफ (फीमेल)1
X-ray टेक्निशियन1
ग्रैंड टोटल15

ये भी पढ़े  – 

Lucknow Cantonment Board Various Post Recruitment 2022 योग्यता

पद का नामयोग्यता
हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टरबीएससी (एग्रीकल्चर) / बीएससी (बायोलॉजी)
सेनेटरी इंस्पेक्टर
  • बीएससी (केमिस्ट्री / एग्रीकल्चर एनिमल हसबेंडरी)
  • सैनिटेशन और पब्लिक हाइजीन में डिप्लोमा
फार्मासिस्ट
  • इंटरमीडिएट (साइंस)
  • डी फार्मा / बी फार्मा 
  • स्टेट फार्मेसी काउंसिल या स्टेट मेडिकल फैकल्टी रजिस्ट्रेशन
  • टेरिटोरियल आर्मी में 2 साल का अनुभव या एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट
असिस्टेंट टीचर
  • किसी भी विषय में स्नातक
  • टीईटी / सीटेट प्राइमरी लेवल एग्जाम पास किसी एक एलिजिबिलिटी डिटेल के साथ :-
  • डी.एल.एड (बीटीसी) एग्जाम / शिक्षामित्र में 2 साल का बीटीसी कोर्स / डी.एड. / डी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) डिप्लोमा / 2 साल का स्पेशल बीटीसी / उर्दू में 2 साल का बीटीसी डिप्लोमा / बी.एड एग्जाम पास
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें
जूनियर क्लर्क
  • 12वीं पास
  • हिंदी टाइपिंग स्पीड – 25 wpm या इंग्लिश टाइपिंग स्पीड – 30 wpm सर्टिफिकेट किसी भी सरकारी या प्राइवेट इंस्टिट्यूट का
  • CCC सर्टिफिकेट या इसके समक्ष
मिडवाइफ (फीमेल)
  • इंटरमीडिएट
  • 2 साल का ए.एन.एम कोर्स 
  • 6 महीने का मैटरनिटी प्रोग्राम सर्टिफिकेट
  • स्टेट मेडिकल फैकल्टी रजिस्ट्रेशन
X-ray टेक्निशियन
  • इंटरमीडिएट (साइंस)
  • रेडियोलॉजी में डिप्लोमा
  • टेरिटोरियल आर्मी में 2 साल का अनुभव या एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट
  • स्टेट मेडिकल फैकल्टी रजिस्ट्रेशन

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी और एससी केटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. 
  • आयु की गणना 31 दिसंबर 2022 के आधार पर की जाएगी. 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और टाइपिंग टेस्ट केवल जूनियर क्लर्क के लिए होगा. 

एग्जाम सेंटर

परीक्षा केवल लखनऊ कैंटोनमेंट और लखनऊ सिटी में होगी. 

एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

Lucknow Cantonment Board Various Post Recruitment 2022 Exam Pattern and Syllabus

पोस्टिंग

उम्मीदवार की नियुक्ति केवल उत्तर प्रदेश राज्य में की जाएगी. 

सैलरी

पद का नामसैलरी की शुरुआत
हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टरलगभग 35,000 रूपये प्रति माह 
सेनेटरी इंस्पेक्टरलगभग 48,000 रूपये प्रति माह 
फार्मासिस्टलगभग 40,000 रूपये प्रति माह 
असिस्टेंट टीचरलगभग 48,000 रूपये प्रति माह 
जूनियर क्लर्कलगभग 30,000 रूपये प्रति माह 
मिडवाइफ (फीमेल)लगभग 30,000 रूपये प्रति माह
X-ray टेक्निशियनलगभग 40,000 रूपये प्रति माह 

आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित / सामान्य1200 रु0
ओ.बी.सी1000 रु0
एस.सी800 रु0
एक्स सर्विसमैन1200 रु0
  • आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

महत्वपूर्ण तिथी 

आवेदन शुरू 1 दिसंबर 2022
आवेदन / शुल्क जमा करने की अंतिम तिथी 31 दिसंबर 2022
संशोधन की अंतिम तिथी 23 दिसंबर 2022

ये भी पढ़े  – 

महत्वपूर्ण लिंक

Leave a Comment