हमर सरकार हमर द्वार (मुख्यमंत्री मितान योजना), छत्तीसगढ़ मितान योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Mukhyamantri Mitan Yojana Chhattisgarh in Hindi) (Online Registration, Apply, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)

Mitan Yojana Chhattisgarh 2023
“घर पहुँच सरकारी सेवा” मिशन के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के समस्त नागरिकों के लिए 1 मई 2022 को मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत प्रदेश के नागरिक अधिकतर शासकीय दस्तावेज घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं.
Mukhyamantri Mitan Yojana के अंतर्गत आप मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और विवाह प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड पंजीकरण (5 वर्ष तक के बच्चों का), और दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. सरकार द्वारा यह सेवाएं प्रदान करने के लिए ₹100 रुपए से कम का सेवा शुल्क प्राप्त किया जाता है.
छत्तीसगढ़ मितान योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं और लाभ लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है. इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
अब घर बैठे आसानी से बनेगा पैनकार्ड
जब मुख्यमंत्री मितान योजना लॉन्च की गई थी, उस समय केवल 15 प्रकार की सेवाएं मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, दुकान पंजीकरण, भूमि की जानकारी, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेटेशन और पांच साल तक की उम्र के बच्चों का आधार बनाया जाना इत्यादि सुविधाओं को शामिल ही किया गया था लेकिन फिर बाद में 17 दिसम्बर 2022 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मितान योजना में एक और सेवा जोड़ने की सौगात दी, वह है पैनकार्ड के लिए पंजीयन. जी हां, छत्तीसगढ़ वासियों को पैन कार्ड पंजीकरण की सुविधा घर बैठे ही मिल रही है.
घर बैठे बनेगा 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड भी बनाया जा रहा है. अब शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड मितान योजना के माध्यम से बनेगा और वो भी घर बैठे. अब 0-5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है. बच्चों के आधार पंजीयन के समय माता, पिता में से किसी एक का आधार नंबर और बायोमेट्रिक अनिवार्य होगा.
वन नेशन वन आईडी की थीम पर हो रहा काम
छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन आईडी की थीम पर काम हो रहा है. आज के समय में आधार कार्ड होने से वह हर जगह आईडी प्रूफ व सरकारी दस्तावेजी कार्य में लगता है. आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को च्वाइस सेंटर में घंटों खड़ा रहना पड़ता है. ऐसे में छोटे बच्चों का आधार बनवाना और भी चुनौती भरा है. इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ ने पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड घर पर ही बनवाने की पहल की है.
Mukhyamantri Mitan Yojana का लाभ
मितान योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत निम्न दस्तावेजों को घर बैठें बनवा सकते है :-
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाण पत्र
- अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- भूमि की रिकार्ड की नकल
- भूमि सूचना (भूमि उपयोग)
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- विवाह पंजीकरण और विवाह प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड पंजीकरण (5 वर्ष तक के बच्चों का)
- दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज
- पैन कार्ड
ये भी पढ़े >> गोधन न्याय योजना
प्रमाण पत्र हासिल करने के अलावा इन सुविधाओं का भी ले सकते हैं लाभ
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के शासकीय दस्तावेज आप घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके दस्तावेजों में कोई त्रुटि है तो आप मितान योजना के तहत घर बैठे अपने प्रमाण पत्र में सुधार भी करा सकते है जैसे जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, विवाह प्रमाण पत्र में सुधार, पैन अपडेट एवं डूप्लीकेट, आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार जैसी सुविधाएं भी घर बैठे प्राप्त कर सकते है. छत्तीसगढ़ सरकार की मितान महत्वाकांक्षी योजना से ना सिर्फ पैसे की बचत हो रही बल्कि समय की भी काफी बचत हो रही है.

दफ्तरों के चक्कर काटने से मिली निजात…
इस सेवा से लोगों को श्रम, समय और धन की बचत हो रही है साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल रही है। वास्तव में छत्तीसगढ़ में मितान योजना से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है और मितान की सेवाओं से सुविधाएं आसान हो रही है।
मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है?
- मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही उठा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ मितान योजना के अंतर्गत कौन-कौन से दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी
- विवाह पंजीकरण और विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एफिडेविट (₹10 के स्टांप के साथ), पति और पत्नी का जॉइंट फोटोग्राफ, पति और पत्नी का आधार कार्ड होना आवश्यक है.
- जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जन्म सूचना प्रपत्र (फॉर्म 1), एप्लीकेशन, माता और पिता का आधार कार्ड होना आवश्यक है.
- मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मृत्यु सूचना प्रपत्र और मृत व्यक्ति का आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है.
- निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एफिडेविट (₹10 के स्टांप के साथ), जन्म प्रमाण पत्र, मार्कशीट आदि का होना आवश्यक है.
- ओ.बी.सी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए एफिडेविट (₹10 के स्टांप के साथ), पटवारी द्वारा जारी वंशावली, आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
- एस.सी / एस.टी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए एफिडेविट (₹10 के स्टांप के साथ), पटवारी द्वारा जारी वंशावली और आधार कार्ड होना आवश्यक है.
- आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एफिडेविट (₹10 के स्टांप के साथ), पटवारी / सरपंच / वार्ड मेम्बर द्वारा जारी सर्टिफिकेट और आधार कार्ड का होना आवश्यक है.
- लैंड इनफार्मेशन के लिए खसरा (बी 1), 50 रूपये का चालान, नक्शा-खसरा, खतौनी (पी 2) आदि दस्तावेज़ो का होना आवश्यक है.
- भूमि की रिकार्ड की नकल के लिए नकल एप्लीकेशन फ्रॉम (प्रतिलिपि आवेदन पत्र), आधार कार्ड आदि दस्तावेज़ो का होना आवश्यक है.
- दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज के लिए प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद, फूड / ट्रेड लाइसेंस और आधार कार्ड का होना आवश्यक है.
- 5 वर्ष तक के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता / अभिभावक / पालनहार का राशन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड होना ज़रूरी है.
- पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, पैन फॉर्म आदि का होना ज़रूरी है.
- विवाह प्रमाण पत्र में करेक्शन के लिए विवाह प्रमाण पत्र, एफिडेविट (₹10 के स्टांप के साथ), पति और पत्नी का आधार कार्ड होना आवश्यक है.
- जन्म प्रमाण पत्र में करेक्शन के लिए एप्लीकेशन, एफिडेविट (₹10 के स्टांप के साथ), जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड होना आवश्यक है.
- मृत्यु प्रमाण पत्र में करेक्शन के लिए एफिडेविट, मृत्यु प्रमाण पत्र और मृत व्यक्ति का आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है.
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड होना ज़रूरी है.
नोट : – अगर आपके पास उपरोक्त निम्न दस्तावेजों में से कोई दस्तावेज नहीं है और आपको यह भी नहीं पता कि यह दस्तावेज कैसे बनेंगे तो, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री मितान योजना के हेल्पलाइन नंबर 14545 पर कॉल करके अपनी समस्या बतानी होगी. फिर आपको कस्टमर केयर एजेंट की तरफ से सभी दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी और यह भी बताया जाएगा कि अगर आपके पास दस्तावेज नहीं है तो आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं या उन दस्तावेजों की जगह और कौन से दस्तावेज मान्य होंगे.
ये भी पढ़े >> मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना
Mukhyamantri Mitan Yojana CG Highlights
योजना का नाम | मितान योजना |
किसने आरंभ की | छत्तीसगढ़ सरकार ने |
कब आरंभ की गई | साल 2022 में |
लाभ | अब छत्तीसगढ़ के निवासी घर बैठे विभिन्न प्रकार के शासकीय दस्तावेज बनवा सकते हैं |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | cgmitaan.in |
Mitan Yojana 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री मितान योजना के हेल्पलाइन नंबर 14545 पर कॉल करनी है और बताना है कि आप कौन सा दस्तावेज़ बनवाना चाहते है.
- मितान कॉल सेंटर सुबह 8 बजे से शाम को 8 बजे तक सातों दिन खुला रहते है.
- इसके बाद आपके घर सहायक मित्र भेजे जाएंगे.
- सहायक मित्रों द्वारा आपसे आवश्यक दस्तावेज़ो की कॉपी एकत्रित की जाएगी.
- अब सहायक मित्र को शुल्क का भुगतान करना होगा.
- इसके बाद सहायक मित्र दस्तावेजों के आधार पर ऑनलाइन आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
- ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट आपके घर पर डिलीवर कर दिया जायेगा.
- इस प्रकार आप घर बैठे मितान योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के शासकीय दस्तावेज हासिल कर सकते हैं.
Mitan Yojana के अंतर्गत आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करे?
- आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री मितान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Tack Your Application का विकल्प दिखाई देगा.
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
- इस प्रकार आप मितान योजना के अंतर्गत आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Mitan Yojana Helpline Number / Tollfree Number?
मुख्यमंत्री मितान योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या समाधान के लिए या सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करें. कॉल करने का वक़्त सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 8:00 बजे तक है.
FAQ
हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने मितान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के निवासी घर बैठे विभिन्न प्रकार के शासकीय दस्तावेज जैसे मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, भूमि दस्तावेज व मृत्यु प्रमाण पत्र आदि प्राप्त कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई 2022 को मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का लाभ उठाकर घर बैठे विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बनाए जा सकते हैं. जैसे मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, भूमि दस्तावेज व मृत्यु प्रमाण पत्र आदि.
मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत 1 मई 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य ने की थी.
लेटेस्ट अपडेट
- मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व दस्तावेज़: Mitan Yojana CG
- मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना 2023 आवेदन, लाभ व पात्रता: Mukhyamantri Vriksh Sampada Yojana Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता: Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन
- PM Ujjwala Yojana (PMUY): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
- बायोगैस प्लांट सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता: Biogas Plant Subsidy Yojana
- PM Kusum Yojana 2023: प्रधानमंत्री कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता
- Agneepath Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया
- NLC Recruitment 2023: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी में निकली विभिन्न पदों भर्ती, मौका हाथ से ना जाने दें
- GMRC Recruitment 2023: जूनियर इंजिनियर समेत आईटीआई वालो के लिए मेट्रो रेल में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन
- NPCIL Recruitment 2023: हिंदी ट्रांसलेटर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, सैलरी की शुरुआत 79,000 रूपये प्रतिमाह से
- Visva Bharati Recruitment 2023: सेंट्रल यूनिवर्सिटी विश्व भारती में निकली विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट पास करें आवेदन
- UPSC Recruitment 2023: इंजिनियर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन
