Join Telegram group Join Now

MPPEB Forest Guard, Jail Prahari & Various Post Recruitment 2023: एमपी में निकली फॉरेस्ट गार्ड समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, 10वीं, 12वीं और स्नातक पास करे आवेदन

MPPEB Forest Guard, Jail Prahari & Various Post Recruitment 2023, एमपीपीईबी फारेस्ट गार्ड भर्ती 2023, एमपीपीईबी जेल प्रहरी भर्ती 2023, MPPEB Forest Guard Syllabus 2023, MPPEB Jail Prahari Syllabus 2023, MPPEB Assistant Jail Superintendent Syllabus 2023, MPPEB Forest Guard Salary, MPPEB Jail Prahari Salary, MPPEB Assistant Jail Superintendent Salary

MPPEB Forest Guard, Jail Prahari & Various Post Recruitment

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) ने हाल ही में वन रक्षक (Forest Guard), क्षेत्र रक्षक (Field Guard), जेल प्रहरी (Jail Guard) और सहायक जेल अधीक्षक (Assistant Jail Superintendent) के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे श्रेणी वार पदों का विवरण?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?, आवेदन कैसे करना है? आदि.

अगर आप MPPEB Forest Guard, Jail Prahari & Various Post Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बड़े आसान तरीके से मुहैया कराई है.

MPPEB Forest Guard, Jail Prahari & Various Post Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामश्रेणी-वार पदों की संख्या
वन रक्षक (Forest Guard)सामान्य / अनारक्षित – 549

एस.सी – 237

एस.टी – 373

ओ.बी.सी – 426

ई.डब्ल्यू.एस – 187

कुल पद – 1772
क्षेत्र रक्षक (Field Guard)सामान्य / अनारक्षित – 38

एस.सी – 22

एस.टी – 28

ओ.बी.सी – 38

ई.डब्ल्यू.एस – 14

कुल पद – 140
जेल प्रहरी (Jail Guard)सामान्य / अनारक्षित – 67

एस.सी – 32

एस.टी – 40

ओ.बी.सी – 54

ई.डब्ल्यू.एस – 7

कुल पद – 200
सहायक जेल अधीक्षक (Assistant Jail Superintendent)सामान्य / अनारक्षित – 9

एस.सी – 2

एस.टी – 4

ओ.बी.सी – 14

ई.डब्ल्यू.एस – 4

कुल पद – 33
ग्रैंड टोटल2145

ज़िले-वाइज़ पदों का विवरण

वन रक्षक के पदों का ज़िले-वाइज़ विवरण देखने के लिए क्लिक करे

योग्यता

पद का नामयोग्यता
वनरक्षक पुराने पैटर्न से 12वीं पास

या

10+2 पैटर्न से 10वीं पास
क्षेत्र रक्षकपुराने पैटर्न से 12वीं पास

या

10+2 पैटर्न से 10वीं पास
जेल प्रहरीपुराने पैटर्न से 12वीं पास

या

10+2 पैटर्न से 10वीं पास
सहायक जेल अधीक्षकउम्मीदवार किसी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिए

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए.
  • महिला आवेदक (अनारक्षित वर्ग), पुरुष / महिला आवेदक (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / शासकीय सेवकों / निगम / मंडल / स्वायत्तशासी संस्थाएं / नगर सैनिक) को अधिकतम आयु सीमा में नियम अनुसार 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा.

एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

वन रक्षक का लिखित परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस और फिजिकल टेस्ट का पैटर्न डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

क्षेत्र रक्षक का लिखित परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस और फिजिकल टेस्ट का पैटर्न डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

जेल प्रहरी का लिखित परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस और फिजिकल टेस्ट का पैटर्न डाउनलोड करने के लिए लिंक 1 | लिंक 2

सहायक जेल अधीक्षक का लिखित परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस और फिजिकल टेस्ट का पैटर्न डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग केवल मध्य प्रदेश राज्य में की जाएगी.

सैलरी

वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक और जेल प्रहरी के पदों पर चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत 19,500 रूपये प्रति माह से होगी.

इसके अलावा सहायक जेल अधीक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत 36,200 रूपये प्रति माह से होगी.

वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक को मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

MPPEB Forest Guard, Jail Prahari & Various Post Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
सामान्य / अनारक्षित500 रूपये
ओबीसी / ईडब्ल्यूएस250 रूपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी 250 रूपये

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

MPPEB Forest Guard, Jail Prahari & Various Post Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू25 जनवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि8 फरवरी 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से एक सप्ताह पूर्व
परीक्षा की तिथि11 मई 2023

आवेदन संबंधित दिशा निर्देश

  • सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है.
  • आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
  • आवेदन के समय, आवेदन संबंधित दस्तावेज जैसे शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि अपने पास संभाल कर रखें.
  • आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

MPPEB Forest Guard, Jail Prahari & Various Post Recruitment 2023 आवेदन लिंक

आवेदन करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे क्लिक करे

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक 1 | लिंक 2

लेटेस्ट अपडेट

Join Telegram group Join Now

Leave a Comment