Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

MPPEB Staff Nurse, ANM & Other Various Post Recruitment 2023: मध्य प्रदेश के मेडिकल विभाग में निकली विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती

mppeb vacancy 2023, mppeb online, mppeb group 5 recruitment, mppeb recruitment, एमपीपीईबी भर्ती 2023, एमपीपीईबी syllabus, mp staff nurse recruitment 2023, mp anm recruitment 2023, mp pharmacist recruitment 2023, mp lab technician recruitment 2023

MPPEB Staff Nurse, ANM & Other Various Post Recruitment

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीपीईबी) Madhya Pradesh Employees Secection Board (MPPEB) ने हाल ही मेंमेडिकल फील्ड के स्टाफ नर्स व ए.एन.एम समेत विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 15 मार्च 2023 से शुरू होंगे. मध्य प्रदेश राज्य और अन्य राज्यों के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आज हम आपको MPPEB Staff Nurse, ANM & Other Various Post Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएँगे. इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बड़े आसान तरीके से मुहैया कराई है.

MPPEB Staff Nurse, ANM & Other Various Post Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
स्टाफ नर्स, मेल नर्स131
ए.एन.एम, मिडवाइफ, मल्टीपर्पज वर्कर फीमेल2612
फार्मासिस्ट ग्रेड-2, औषधी संयोजन (कंपाउंडर), ड्रेसर554
प्रयोगशाला सहायक, लैब टेक्नीशियन, तकनीकी सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, टेक्नीशियन असिस्टेंट, टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट363
कनिष्ठ रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर टेक्नीशियन, रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन174
ओ.टी. टेक्निशियन, ओ.टी. सहायक4
टी.बी. एंड चेस्ट हेल्थ विजिटर4
ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट1
ऑप्टोमेट्रिस्ट, रिफ्रेक्श्निस्ट, नेत्र सहायक10
ई.सी.जी टेक्निशियन9
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी747
डेंटल टेक्निशियन9
प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक टेक्नीशियन, प्रोस्थो टेक्नीशियन8
ऑर्थोपेडिक टेक्निशियन3
स्पीच थैरेपिस्ट4
रेडियोथैरेपी टेक्निशियन19
डायलिसिस टेक्निशियन1
एनेस्थीसिया टेक्निशियन3
ग्रैंड टोटल4792

केटेगरी-वाइज़ और विभाग-वार पदों का विवरण

केटेगरी – वाइज़ और विभाग वार पदों का विवरण देखने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है.

योग्यता

पद का नामयोग्यता
स्टाफ नर्स, मेल नर्स(1) जीव विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास
(2) 3 वर्ष का जनरल नर्सिंग कोर्स या 4 वर्ष का जी.एन.एम डिप्लोमा या बी.एस.सी नर्सिंग
ए.एन.एम, मिडवाइफ(1) जीव विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास
(2) 1 वर्ष का मिडवाइफरी सर्टिफिकेट या 2 वर्ष का मिडवाइफरी सर्टिफिकेट
मल्टीपर्पज वर्कर फीमेल(1) विज्ञान स्ट्रीम के साथ 12वीं पास
(2) फीमेल हेल्थ वर्कर का 18 माह का अनुभव
फार्मासिस्ट ग्रेड-2(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2) फार्मेसी में डिप्लोमा / डिग्री
औषधी संयोजन (कंपाउंडर)(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2) फार्मेसी में डिप्लोमा
(3) 3 वर्ष का कार्य अनुभव
ड्रेसर (पट्टी बंधक)(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2) ड्रेसर का ज्ञान या 3 माह का ड्रेसिंग प्रशिक्षण
लैब टेक्नीशियन, प्रयोगशाला टेक्नीशियन(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2)
पैथोलॉजी टेक्निशियन का 10 माह / 1 वर्ष का प्रशिक्षण या डी.एम.एल.टी या बी.एम.एल.टी या एम.एम.एल.टी
लैब अटेंडेंटफिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
प्रयोगशाला सहायकफिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
टेक्नीशियन, टेक्नीशियन असिस्टेंट(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2)
संबंधित विषय में डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट
तकनीकी सहायक(1) विज्ञान स्ट्रीम के साथ 12वीं पास
(2) इमेजिंग / आईसीयू / न्यूरोलॉजी / सायकेट्री / नेफ्रोलॉजी / गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जिकल / गैस्ट्रोएंटरोलॉजी मेडिकल विभागों में सी.एस.एस.डी में सुपर स्पेशलिस्ट उपकरणों को चलाने का 1 वर्ष का अनुभव
लैब असिस्टेंट(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2)
डी.एम.एल.टी
कनिष्ठ रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर टेक्नीशियन,(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2) रेडियोग्राफी में न्यूनतम 1 वर्ष का प्रमाण पत्र या डिप्लोमा या न्यूनतम 6 माह का रेडियोग्राफी में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम या एक्स-रे रेडियोग्राफर टेक्नीशियन में 2 वर्ष का डिप्लोमा / 3 वर्ष की डिग्री
रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2)
संबंधित विषय में में डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट
डार्क रूम असिस्टेंटविज्ञान स्ट्रीम के साथ 12वीं पास
ओ.टी. टेक्निशियन(1) 12वीं पास
(2) ओ.टी. टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 1 वर्ष का प्रमाण पत्र या डिप्लोमा
ओ.टी. सहायक(1) विज्ञान स्ट्रीम के साथ 12वीं पास
(2) 1 वर्ष का किसी केंद्र / या राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सालय में मेजर ओ.टी. का अनुभव
टी.बी. एंड चेस्ट हेल्थ विजिटरटी.बी. एंड चेस्ट डिसीज में डिग्री / डिप्लोमा
ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्टऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री
ऑप्टोमेट्रिस्ट, रिफ्रेक्श्निस्ट, नेत्र सहायक(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी सहित बी.एस.सी प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण
(2) ऑप्टोमेट्री एवं रिफ्रेक्शन में डिप्लोमा या 2 वर्ष का प्रशिक्षण
ई.सी.जी टेक्निशियन(1) विज्ञान स्ट्रीम के साथ 12वीं पास
(2) ई.सी.जी टेक्निशियन में 1 वर्ष का कार्य अनुभव
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी(1) विज्ञान, गणित, कृषि के साथ 12वीं पास
(2) पशुपालन विज्ञान में 2 वर्ष का डिप्लोमा
डेंटल टेक्निशियन(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2)
संबंधित विषय में डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट
प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक टेक्नीशियन, प्रोस्थो टेक्नीशियन(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2)
प्रोस्थेटिक / ऑर्थोटिक टेक्नीशियन में डिप्लोमा
ऑर्थोपेडिक टेक्निशियन(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2)
ऑर्थोपेडिक टेक्नीशियन में डिप्लोमा
स्पीच थैरेपिस्ट(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2)
स्पीच थैरेपिस्ट में डिप्लोमा
रेडियोथैरेपी टेक्निशियन(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2)
रेडियोथैरेपी में डिप्लोमा
डायलिसिस टेक्निशियन(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2)
डायलिसिस टेक्निशियन में डिप्लोमा
एनेस्थीसिया टेक्निशियन(1) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
(2)
एनेस्थीसिया टेक्निशियन में डिप्लोमा

योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / शासकीय / निगम / मंडल / स्वशसी संस्था के कर्मचारी / नगर सैनिक / दिव्यांग / महिलाओं (अनारक्षित या आरक्षित) आदि को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन बहुविकल्पीय परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होंगी.

एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पेज नंबर 66 से पेज नंबर 80 तक जरूर पढ़ें. ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने का लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग केवल मध्य प्रदेश राज्य में की जाएगी.

सैलरी

  • चयनित उम्मीदवार का वेतन पद अनुसार अलग-अलग होगा. पद अनुसार वेतन के बारे में जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते है. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिंक नीचे दिया गया है.
  • मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

MPPEB Staff Nurse, ANM & Other Various Post Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए500 रूपये
अनुसूचित जाति (एस.सी) / अनुसूचित जनजाति (एस.टी) / अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी) / नि:शक्तजन (दिव्यांग) अभ्यर्थियों के लिए250 रूपये

कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने पर एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क ₹60 देय होगा. इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क ₹20 देय होगा.

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

MPPEB Staff Nurse, ANM & Other Various Post Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू15 मार्च 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि29 मार्च 2023
आवेदन पत्र में संशोधन करने समय15 मार्च 2023 – 3 अप्रैल 2023
परीक्षा तिथि17 जून 2023 (संभावित)

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • आवेदन के समय आवेदक को अपना कलर फोटो, हस्ताक्षर एवं स्वयं की हस्तलिपि को प्रपत्र प्रारूप-01 अनुसार स्कैन कराकर संलग्न करना होगा.
  • आवेदन के समय आवेदक को जन्मतिथि के प्रमाण हेतु आठवीं / दसवीं / बारहवीं की अंकसूची को स्कैन करवा कर संलग्न करना होगा.
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के समय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र को स्कैन करवा कर सलंग्न करना होगा.
  • फोटो अच्छी गुणवत्ता एवं सफेद बैकग्राउंड का होना चाहिए.
  • पोलोराइड फोटो मान्य नहीं होगा.
  • अभ्यार्थी का फोटोग्राफ सामने से खींचा हुआ होना चाहिए. जिसमें अभ्यर्थी के दोनों कान भी स्पष्ट दिखाई दे.
  • फोटो आवेदन भरने की तिथि से 3 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.
  • फोटो पर खिंचवाने की तारीख एवं आवेदक का नाम लिखा होना चाहिए.
  • यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो, चश्मा लगाकर फोटो खिंचवाया जाना होगा. काले चश्मे के साथ खींचा हुआ फोटो मान्य नहीं होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न किया गया फोटो ही काउंसलिंग / चयन प्रक्रिया में उपयोग में लाया जाएगा. इसलिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न फोटो की कम से कम 5 प्रतियां अपने पास सुरक्षित रखें.
  • लघु हस्ताक्षर, अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में हस्ताक्षर अथवा एक से अधिक हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे.
  • आवेदन के समय किए गए हस्ताक्षर के समान ही हस्ताक्षर परीक्षा हॉल, काउंसलिंग /चयन एवं प्रवेश के समय मान्य होंगे.
  • आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
  • आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
  • अभ्यर्थी द्वारा जानकारी / समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18002337899 पर संपर्क किया जा सकता है साथ ही परीक्षा संबंधी कोई भी शिकायत मंडल की E-mail ID “[email protected]” पर भेज सकते हैं.

MPPEB Staff Nurse, ANM & Other Various Post Recruitment 2023 आवेदन लिंक

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now