MPPEB Various Post Recruitment 2023: एमपी में स्टेनोग्राफर समेत निकली विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

mppeb vacancy 2023, mppeb sarkari result, mppeb online, mppeb group 5, mppeb recruitment, एमपीपीईबी भर्ती 2023, एमपीपीईबी syllabus

MPPEB Various Post Recruitment

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीपीईबी) Madhya Pradesh Employees Secection Board (MPPEB) ने हाल ही में स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे श्रेणी वार पदों का विवरण?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?, आवेदन कैसे करना है? आदि.

अगर आप MPPEB Various Post Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बड़े आसान तरीके से मुहैया कराई है.

MPPEB Various Post Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
निजी सहायक, स्टेनोग्राफर (हिंदी/अंग्रेजी)153
सहायक ग्रेड-3, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर / आईटी / कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, कोडिंग / रिकॉर्ड क्लर्क व अन्य समक्ष पद1782
स्टेनो टाइपिस्ट293
आउटरीच कार्यकर्ता75
उद्यान पर्यवेक्षक (Garden Supervisor)7
उप स्वच्छता पर्यवेक्षक (Deputy Sanitary Supervisor)28
एनीमल फीडर2
कम्पाउंडर1
ग्रंथपाल (Librarian)73
टेक्नीशियन8
प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant)45
प्लंबर1
फायरमैन, लीडिंग फायरमैन114
सहायक फोटो अधिकारी, फोटो कला शिक्षक10
बागवानी निर्देशक (Horticulture Director)1
म्यूजियम कीपर, म्यूजियम सहायक26
लेखापाल16
सहायक राजस्व निरीक्षक (Assistant Revenue Inspector)81
ग्रैंड टोटल2716

योग्यता

  1. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
  2. 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा / सर्टिफिकेट या बी.ई (कंप्यूटर साइंस / आई.टी) / एम.सी.ए. / बी.सी.ए. / एम.एस.सी. (कंप्यूटर साइंस / आई.टी) / बी.एस.सी (कंप्यूटर साइंस / आई.टी) / एम.टेक. / एम.सी.ए. / एम.ई. / पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन)
  3. कंप्यूटर प्रमाणीकरण दक्षता परीक्षा (Computer Proficiency Certification Test – CPCT) हिंदी टाइपिंग स्पीड 20 शब्द प्रति मिनट / विभाग की मांग के अनुसार इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट के साथ उत्तीर्ण प्रमाण पत्र.
    • विभिन्न विभागों के ऐसे पद, जिनके लिए कंप्यूटर डिप्लोमा की आवश्यकता नही है, बल्कि कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना आवश्यक है, ऐसे पदों के लिए Computer Proficiency Certification Test (CPCT) Score Card पर्याप्त होगा.
    • विभिन्न विभागों के डाटा एंट्री ऑपरेटर / आई.टी. ऑपरेटर / सहायक ग्रेड-3 स्टेनोग्राफर (शीघ्रलेखक) / स्टेनो टाइपिस्ट तथा इसी प्रकार के अन्य पद, जिनके लिए कंप्यूटर डिप्लोमा / डिग्री / सर्टिफिकेट की अनिवार्यता रखी गई है, ऐसे पदों के लिए Computer Proficiency Certification Test (CPCT) Score Card भी अनिवार्य होगा.
    • विभाग द्वारा आईटी दक्षता के परीक्षण के लिए अलग से परीक्षा या साक्षात्कार आयोजित नहीं किया जाएगा, क्योंकि Computer Proficiency Certification Test (CPCT) Score Card इस बात का प्रमाण होगा कि अभ्यर्थी आईटी कि वह न्यूनतम दक्षता रखता है जो डाटा एंट्री सह कार्यालय सहायक पद के लिए आवश्यक है.
  4. हिंदी स्टेनोग्राफर (शीघ्रलेखक) / इंग्लिश स्टेनोग्राफर (शीघ्रलेखक) के पदों के लिए अभ्यर्थी के पास उपरोक्त योग्यता (1), (2) और (3) के अलावा 100 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी / इंग्लिश स्टेनोग्राफर परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  5. आशुलिपिक / स्टेनो टाइपिस्ट के पदों के लिए अभ्यर्थी के पास उपरोक्त योग्यता (1), (2) और (3) के अलावा 80 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी स्टेनोग्राफर परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  6. अन्य पद हेतु उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा संबंधित विभाग द्वारा न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता अनिवार्य होगी.
  • श्रेणीवार / विभागवार पदों का विवरण देखने और योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए क्लिक करे

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / शासकीय / निगम / मंडल / स्वशसी संस्था के कर्मचारी / नगर सैनिक / दिव्यांग / महिलाओं (अनारक्षित या आरक्षित) आदि को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन बहुविकल्पीय परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होंगी.

एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग केवल मध्य प्रदेश राज्य में की जाएगी.

सैलरी

चयनित उम्मीदवार का वेतन पद अनुसार अलग-अलग होगा. पद अनुसार वेतन के बारे में जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते है. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिंक नीचे दिया गया है.

मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

MPPEB Various Post Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए500 रूपये
अनुसूचित जाति (एस.सी) / अनुसूचित जनजाति (एस.टी) / अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी) / नि:शक्तजन (दिव्यांग) अभ्यर्थियों के लिए250 रूपये

कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने पर एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क ₹60 देय होगा. इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क ₹20 देय होगा.

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

MPPEB Various Post Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू6 मार्च 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 मार्च 2023
आवेदन पत्र में संशोधन करने समय6 मार्च 2023 – 25 मार्च 2023
परीक्षा तिथि5 अगस्त 2023

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • आवेदन के समय आवेदक को अपना कलर फोटो, हस्ताक्षर एवं स्वयं की हस्तलिपि को प्रपत्र प्रारूप-01 अनुसार स्कैन कराकर संलग्न करना होगा.
  • आवेदन के समय आवेदक को जन्मतिथि के प्रमाण हेतु आठवीं / दसवीं / बारहवीं की अंकसूची को स्कैन करवा कर संलग्न करना होगा.
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के समय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र को स्कैन करवा कर सलंग्न करना होगा.
  • फोटो अच्छी गुणवत्ता एवं सफेद बैकग्राउंड का होना चाहिए.
  • पोलोराइड फोटो मान्य नहीं होगा.
  • अभ्यार्थी का फोटोग्राफ सामने से खींचा हुआ होना चाहिए. जिसमें अभ्यर्थी के दोनों कान भी स्पष्ट दिखाई दे.
  • फोटो आवेदन भरने की तिथि से 3 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.
  • फोटो पर खिंचवाने की तारीख एवं आवेदक का नाम लिखा होना चाहिए.
  • यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो, चश्मा लगाकर फोटो खिंचवाया जाना होगा. काले चश्मे के साथ खींचा हुआ फोटो मान्य नहीं होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न किया गया फोटो ही काउंसलिंग / चयन प्रक्रिया में उपयोग में लाया जाएगा. इसलिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न फोटो की कम से कम 5 प्रतियां अपने पास सुरक्षित रखें.
  • लघु हस्ताक्षर, अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में हस्ताक्षर अथवा एक से अधिक हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे.
  • आवेदन के समय किए गए हस्ताक्षर के समान ही हस्ताक्षर परीक्षा हॉल, काउंसलिंग /चयन एवं प्रवेश के समय मान्य होंगे.
  • आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
  • आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
  • अभ्यर्थी द्वारा जानकारी / समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18002337899 पर संपर्क किया जा सकता है साथ ही परीक्षा संबंधी कोई भी शिकायत मंडल की E-mail ID “[email protected]” पर भेज सकते हैं.

MPPEB Various Post Recruitment 2023 आवेदन लिंक

आवेदन करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे

लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment