Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

MPPGCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश के बिजली विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2023, mppgcl bharti 2023, mppgcl recruitment 2023, mppgcl syllabus, mppgcl recruitment 2023 syllabus, mppgcl vacancy 2023, mppgcl recruitment 2023 qualification

MPPGCL Recruitment

मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एम.पी.पी.जी.सी.एल) Madhya Pradesh Power Generating Company Limited (MPPGCL) ने हाल ही में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे श्रेणी वार पदों का विवरण?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?, आवेदन कैसे करना है? आदि.

अगर आप MPPGCL Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बड़े आसान तरीके से मुहैया कराई है.

MPPGCL Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
असिस्टेंट इंजीनियर / मैनेजर (टेक्निकल / डिस्ट्रीब्यूशन / ट्रांसमिशन) (इलेक्ट्रिकल) – ट्रेनीजनरल – 5
एस.सी – 3
एस.टी – 2
ओ.बी.सी – 3
ई.डब्ल्यू.एस – 0
कुल पद – 13
असिस्टेंट इंजीनियर / मैनेजर (सिविल) – ट्रेनीजनरल – 2
एस.सी – 1
एस.टी – 1
ओ.बी.सी – 2
ई.डब्ल्यू.एस – 0
कुल पद – 6
अकाउंट ऑफिसर / मैनेजर (फाइनेंस) – ट्रेनीजनरल – 15
एस.सी – 8
एस.टी – 11
ओ.बी.सी – 11
ई.डब्ल्यू.एस – 1
कुल पद – 46
फायर ऑफिसर – ट्रेनीजनरल – 1
एस.सी – 0
एस.टी – 0
ओ.बी.सी – 1
ई.डब्ल्यू.एस – 0
कुल पद – 2
लॉ ऑफिसर – ट्रेनीजनरल – 1
एस.सी – 0
एस.टी – 0
ओ.बी.सी – 1
ई.डब्ल्यू.एस – 0
कुल पद – 2
शिफ्ट केमिस्ट – ट्रेनीजनरल – 5
एस.सी – 2
एस.टी – 3
ओ.बी.सी – 4
ई.डब्ल्यू.एस – 1
कुल पद – 15
मैनेजर (एच.आर) – ट्रेनीजनरल – 4
एस.सी – 1
एस.टी – 1
ओ.बी.सी – 4
ई.डब्ल्यू.एस – 0
कुल पद – 10
जूनियर इंजीनियर (प्लांट) (मैकेनिकल) – ट्रेनीजनरल – 14
एस.सी – 10
एस.टी – 11
ओ.बी.सी – 13
ई.डब्ल्यू.एस – 5
कुल पद – 53
जूनियर इंजीनियर (प्लांट) (इलेक्ट्रॉनिक्स) – ट्रेनीजनरल – 4
एस.सी – 3
एस.टी – 4
ओ.बी.सी – 4
ई.डब्ल्यू.एस – 2
कुल पद – 17
जूनियर इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर (प्लांट / डिस्ट्रीब्यूशन / ट्रांसमिशन / टेक्निकल) (इलेक्ट्रिकल) – ट्रेनीजनरल – 67
एस.सी – 38
एस.टी – 49
ओ.बी.सी – 64
ई.डब्ल्यू.एस – 22
कुल पद – 240
जूनियर इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) – ट्रेनीजनरल – 15
एस.सी – 4
एस.टी – 8
ओ.बी.सी – 11
ई.डब्ल्यू.एस – 2
कुल पद – 40
मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिवजनरल – 0
एस.सी – 0
एस.टी – 2
ओ.बी.सी – 2
ई.डब्ल्यू.एस – 0
कुल पद – 4
लॉ ऑफिसर / लीगल एग्जीक्यूटिवजनरल – 2
एस.सी – 0
एस.टी – 1
ओ.बी.सी – 1
ई.डब्ल्यू.एस – 0
कुल पद – 4
मैनेजर (एच.आर)जनरल – 0
एस.सी – 0
एस.टी – 1
ओ.बी.सी – 0
ई.डब्ल्यू.एस – 0
कुल पद – 1
ग्रैंड टोटल453

कंपनी – वाइज़ पदों का विवरण जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

योग्यता

पद का नामयोग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर / मैनेजर (टेक्निकल / डिस्ट्रीब्यूशन / ट्रांसमिशन) (इलेक्ट्रिकल) – ट्रेनी(1) 65% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.ई / बी.टेक (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 55% अंक निर्धारित किए गए हैं)
(2) 4 साल का अनुभव
असिस्टेंट इंजीनियर / मैनेजर (सिविल) – ट्रेनी(1) 65% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई / बी.टेक (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 55% अंक निर्धारित किए गए हैं)
(2) 4 साल का अनुभव
अकाउंट ऑफिसर / मैनेजर (फाइनेंस) – ट्रेनी60% अंकों के साथ सी.ए / सी.एम.ए / आई.सी.डब्ल्यू.ए / एम.बी.ए फाइनेंस / पी.जी.डी.एम फाइनेंस (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 50% अंक निर्धारित किए गए हैं)
फायर ऑफिसर – ट्रेनी65% अंकों के साथ फायर इंजीनियरिंग में बी.ई / बी.टेक (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 55% अंक निर्धारित किए गए हैं)
लॉ ऑफिसर – ट्रेनी(1) 60% अंकों के साथ एल.एल.बी / बी.ए.एल.एल.बी (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 50% अंक निर्धारित किए गए हैं)
(2) वैलिड क्लेट – पीजी स्कोर (Valid CLAT – PG Score)
शिफ्ट केमिस्ट – ट्रेनी65% अंकों के साथ एम.एस.सी (केमिस्ट्री) (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 55% अंक निर्धारित किए गए हैं)
मैनेजर (एच.आर) – ट्रेनी60% अंकों के साथ एम.बी.ए (एच.आर) / पी.जी.डी.एम (एच.आर) (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 50% अंक निर्धारित किए गए हैं)
जूनियर इंजीनियर (प्लांट) (मैकेनिकल) – ट्रेनी65% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 55% अंक निर्धारित किए गए हैं)
जो उम्मीदवार बी.ई / बी.टेक कर रहे हैं वों भी आवेदन कर सकते हैं
जूनियर इंजीनियर (प्लांट) (इलेक्ट्रॉनिक्स) – ट्रेनी65% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 55% अंक निर्धारित किए गए हैं)
जो उम्मीदवार बी.ई / बी.टेक कर रहे हैं वों भी आवेदन कर सकते हैं
जूनियर इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर (प्लांट / डिस्ट्रीब्यूशन / ट्रांसमिशन / टेक्निकल) (इलेक्ट्रिकल) – ट्रेनी65% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 55% अंक निर्धारित किए गए हैं)
जो उम्मीदवार बी.ई / बी.टेक कर रहे हैं वों भी आवेदन कर सकते हैं
जूनियर इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) – ट्रेनी65% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 55% अंक निर्धारित किए गए हैं)
जो उम्मीदवार बी.ई / बी.टेक कर रहे हैं वों भी आवेदन कर सकते हैं
मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव(1) 60% अंकों के साथ एम.बी.ए (फाइनेंस) / पी.जी.डी.एम (फाइनेंस) (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 50% अंक निर्धारित किए गए हैं)
(2) 2 साल का अनुभव
लॉ ऑफिसर / लीगल एग्जीक्यूटिव(1) 60% अंकों के साथ एल.एल.बी / बी.ए.एल.एल.बी (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 50% अंक निर्धारित किए गए हैं)
(2) वैलिड क्लेट – पीजी स्कोर (Valid CLAT – PG Score)
(3) 2 साल का अनुभव
मैनेजर (एच.आर)(1) 60% अंकों के साथ एम.बी.ए (एच.आर) / पी.जी.डी.एम (एच.आर) (एस.सी. / एस.टी. / पी.डब्ल्यू.डी / ई.डब्ल्यू.एस कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए 50% अंक निर्धारित किए गए हैं)
(2) 2 साल का अनुभव

आयु सीमा

डिप्लोमा धारक पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है और डिग्री / पोस्टग्रेजुएट डिग्री धारक पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है.

अगर अधिकतम आयु की बात करें तो जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 43 वर्ष निर्धारित की गई है और जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 48 वर्ष निर्धारित की गई है.

इसके अलावा एस.सी / एस.टी / ओ.बी.सी / पी.डब्ल्यू.डी केटेगरी के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 48 वर्ष निर्धारित की गई है.

आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन इस प्रकार होगा :-

  • सबसे पहले उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा / कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सी.बी.टी) देनी होंगी.
  • परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
  • बता दें कि इस भर्ती के लिए कोई भी इंटरव्यू नहीं होगा. बल्कि परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर ही चयन होगा.

एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

  • परीक्षा 100 अंकों की होगी.
  • परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे.
  • 100 प्रश्नों में से 75 प्रश्न संबंधित डिसिप्लिन (Relevant Discipline) से होंगे और 25 प्रश्न जनरल अवेयरनेस और एप्टिट्यूड (General Awareness & Aptitude) के होंगे.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा.
  • परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) नहीं होगी.
  • परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य के ही अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाएगी.

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग केवल मध्य प्रदेश राज्य में की जाएगी.

सैलरी

डिप्लोमा धारक पदों पर चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत 32,800 रूपये से होगी और ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट धारक पदों पर चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत 56,100 रूपये से होगी.

मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

MPPGCL Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / सामान्य / अनारक्षित1200 रूपये
ओबीसी / ईडब्ल्यूएस600 रूपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी600 रूपये

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

MPPGCL Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू24 फरवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि16 मार्च 2023

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • आवेदक के पास आवेदन करते समय नियम दस्तावेजों का होना आवश्यक है –
    • 10वीं की मार्कशीट (आयु प्रमाण पत्र के रूप में)
    • अन्य शैक्षणिक दस्तावेज
    • अगर आप मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं तो आपके पास मध्यप्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
    • जाति प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
    • सिग्नेचर
    • ईमेल आईडी
    • मोबाइल नंबर
  • ध्यान रहे आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
  • आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
  • आवेदन फॉर्म से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए MPPGCL के हेल्पलाइन नंबर 8065646777 पर सम्पर्क करे.

MPPGCL Recruitment 2023 आवेदन लिंक

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

लेटेस्ट अपडेट

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment