Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

MPPSC SSE 2024 Online Form: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जाने योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

MPPSC SSE (State Service Exam) 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में स्नातक पास युवाओ के लिए उप ज़िला अध्यक्ष, डीएसपी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्यिक कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक और मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पोस्ट पर वैकेंसी निकली है. भारत के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि तक या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी उपलब्ध करा दिया है.

mppsc sse

आवेदन करने से पहले MPPSC Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयुसीमा, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले.

MPPSC State Service Exam (SSE) 2024

[Advt. No. State Service Exam (SSE) 2024 – 40/2023]

वैकेंसी डिटेल

विभागपद का नामकेटेगरी-वाइज़ रिक्त पदों की संख्या
प्रशासनिक विभागउप ज़िला अध्यक्ष (राज्य प्रशासनिक सेवा)GEN – 4
SC – 2
ST – 3
OBC – 4
EWS – 2
गृह पुलिस विभागडीएसपी
DSP
GEN – 6
SC – 4
ST – 4
OBC – 6
EWS – 2
नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभागमुख्य नगर पालिका अधिकारी (केटेगरी-बी)
Chief Municipal Officer (Category-B)
GEN – 0
SC – 1
ST – 0
OBC – 0
EWS – 0
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागअतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त
Additional Assistant Development Commissioner
GEN – 3
SC – 0
ST – 0
OBC – 3
EWS – 1
वाणिज्यिक कर विभागवाणिज्यिक कर निरीक्षक
Commercial Tax Inspector
GEN – 3
SC – 1
ST – 2
OBC – 3
EWS – 1
वाणिज्यिक कर विभागआबकारी उप निरीक्षक
Excise Sub Inspector
GEN – 0
SC – 0
ST – 0
OBC – 1
EWS – 0
नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभागमुख्य नगर पालिका अधिकारी (केटेगरी-बी)
Chief Municipal Officer (Category-B)
GEN – 1
SC – 1
ST – 2
OBC – 0
EWS – 0
ग्रैंड टोटल60

योग्यता (MPPSC SSE Eligibility)

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduate) पास हो या स्नातक (Graduate) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो.
  • गृह पुलिस विभाग, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, जेल विभाग तथा परिवहन विभाग के वर्दीधारी पदों के लिए शारीरिक माप :-
हाइटसीना
पुरुष168 से.मी.84 – 89 से.मी.
महिला155 से.मी.

आयु सीमा (MPPSC SSE Age Limit)

पदआयु सीमा
गैर वर्दीधारी पदों के लिएन्यूनतम आयु – 21
अधिकतम आयु – 40
गृह पुलिस विभाग, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, जेल विभाग तथा परिवहन विभाग के वर्दीधारी पदों के लिएन्यूनतम आयु – 21
अधिकतम आयु – 33
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • जन्म तिथि वही मान्य होगी जो 10वीं की मार्कशीट में दर्ज है.
  • अधिकतम उम्र में छूट :-
    • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / शासकीय / निगम / मण्डल / स्वशासी संस्था के कर्मचारी / नगर सैनिक / दिव्यांग / किसी भी केटेगरी की महिला को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया (MPPSC SSE Selection Process)

  • अभ्यर्थी का चयन प्रीलिम परीक्षा, मैन्स परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा.
  • प्रीलिम परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी और मैन्स परीक्षा सब्जेक्टिव टाइप की होगी.
  • प्री और मैन्स में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा और इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा.

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (MPPSC SSE Exam Pattern & Syllabus PDF)

  • MPPSC SSE का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिए >> क्लिक करें

MPPSC SSE 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / दिव्यांग ₹250
अन्य सभी केटेगरी और मध्य प्रदेश से बाहर के निवासियों के लिए आवेदन शुल्क₹500

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

MPPSC SSE 2024 महत्वपूर्ण तिथी

रजिस्ट्रेशन शुरू19 जनवरी 2024
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि18 फरवरी 2024
आवेदन फॉर्म में संशोधन (Correction) करने की तिथि22 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि20 अप्रैल 2024
प्रीलिम एग्जाम डेट28 अप्रैल 2024
  • आवेदन फॉर्म 19 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे.
  • आवेदन फॉर्म में त्रुटी सुधार का कार्य ₹50 के शुल्क के साथ 22 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक किया जा सकेगा.

ये भी पढ़े 👇

DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2024 Online Form
DSSSB PGT Teacher Recruitment 2024 Online Form
RPSC Rajasthan Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 Online Form
RPSC Assistant Professor Vacancy 2024 Online Form
Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 Online Form
RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024 Online Form
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + एमपी लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक (MPPSC SSE 2024 Apply Link)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन (MPPSC SSE Notification 2024)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment