mukhyamantri yuva internship yojana mp online, mukhyamantri yuva internship yojana apply, mukhyamantri yuva internship yojana mponline, mponline yuva internship, mp yuva internship yojana mponline, mp online internship
हमारे भारत देश में बेरोजगारी की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इस स्थिति से निपटने के लिए हमारे देश के हर राज्य में कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि देश का युवा सही समय पर रोजगार हासिल कर सके और किसी पर निर्भर हुए बगैर आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके. इसी क्रम में हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Mukhyamantri Yuva Internship Yojana से जुड़ी सारी जानकारी मुहैया कराएंगे जैसे इस योजना को लागू करने का क्या उद्देश्य है, इस योजना के क्या लाभ हैं, इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र है, इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है आदि. इसलिए आप इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े.
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023
हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिजिटल इंडिया के तहत राज्य के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटरशिप योजना की शुरुआत की है. इस योजना के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने प्रदेश के लोक सेवा प्रबंधन विभाग को सौंपी है. इस योजना के तहत राज्य के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पास युवाओं को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से अधिकतम 6 महीने की अवधि का इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) प्रोग्राम चलाया जाएगा और इंटर्नशिप के दौरान प्रशिक्षण लेने वाले हर एक युवा को प्रतिमाह ₹8000 सैलरी दी जाएगी. Mukhyamantri Yuva Internship Yojana के अंतर्गत हर ब्लॉक में से 15 और पूरे राज्य में से करीब 4695 युवाओं का चयन किया जाएगा.
ध्यान रहे इस योजना का लाभ उन्ही युवाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 29 वर्ष है और पिछले 2 वर्षों में ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा ग्रेजुएट में न्यूनतम 60% अंक हासिल किए हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो चुकी है.
ये भी पढ़े –
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ
- राज्य के ऐसे ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट पास युवा, जिन्हें रोजगार की तलाश है. एमपी युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाकर मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं और मध्य प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं.
- MP Yuva Internship Yojana के तहत राज्य के 313 विकासखंड में से करीब 4695 चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बनाने के लिए अधिकतम 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी.
- सबसे बड़ी बात यह है कि हर एक चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने ₹8000 का स्टाइपेंड (Stipend) मिलेगा.
- इस योजना का लाभ उठा कर युवा सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं के लिए ज़मीनी स्तर पर कार्य कर सकेंगे.
- इस योजना के लागू होने से राज्य के युवाओ को रोज़गार हासिल हो सकेगा और बगैर किसी पर निर्भर हुए आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे.
- इसके अलावा राज्य में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की संख्या में भी कमी आएगी.
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य
राज्य के ऐसे युवा जिन्होंने ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है. इसके बावजूद भी रोज़गार नहीं मिल रहा है. ऐसे युवा इस योजना का लाभ हासिल करके रोज़गार प्राप्त कर सकेगे. इसी के साथ आपका हुनर आपकी पहचान बनेगा और राज्य के विकास में आपका योगदान सुनिश्चित होगा.
#MukhyamantriJansevaMitra बनने का सुनहरा अवसर
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 12, 2022
‘मुख्यमत्री युवा इंटर्नशिप योजना’
—
आपका हुनर बनेगा आपकी पहचान
मध्यप्रदेश के विकास में दें योगदान
आवेदन प्रक्रिया 𝟎𝟕 दिसम्बर से प्रारंभ
𝐕𝐈𝐒𝐈𝐓 करें: https://t.co/BgiZpsoaH8@CMYIP_ @CMYPDP_MP#Internship #Youth #development pic.twitter.com/02KokoKPA9
ये भी पढ़े –
मध्य प्रदेश युवा इंटर्नशिप योजना हेतु पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश (एमपी) के युवाओ को ही दिया जाएगा.
- इस योजना का लाभ राज्य के उन्ही युवाओ को दिया जायेगा, जिन्होंने पिछले 2 वर्षों में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री उत्तीर्ण की हो यानी डिग्री कोर्स पास करने के 2 साल के भीतर ही युवा इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र होंगे.
- न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होगी मान्य.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- निवास प्रमाण पत्र
- स्नातक या स्नातकोत्तर कॉलेज पास मार्कशीट
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
MP Yuva Internship Yojana के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना |
किसने आरंभ की | मध्य प्रदेश सरकार ने |
किस मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है | लोक सेवा प्रबंधन विभाग |
लाभार्थी | पिछले 2 वर्षों में स्नातक / स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हुए युवा |
योजना का उद्देश्य | राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना |
कुल पद | 4,695 |
स्टाईपेंड | 8000 रूपये प्रति माह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना ऑफिशियल वेबसाइट | mponline.gov.in |
ये भी पढ़े –
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद सेवाएं वाले सेक्शन पर जाकर भर्ती एवं रोजगार के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेतु Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर आने के बाद आपको नया सिटीजन यूजर बनाएँ या Register as Citizen के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आप बेसिक इन्फोर्मेशन दर्ज करे जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि.
- इसके बाद पासवर्ड बनाकर Accept Terms & Conditions के ऑप्शन पर टिक करके Register के बटन पर क्लिक करे.
- रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर आपको सेवाएं वाले सेक्शन पर जाकर भर्ती एवं रोजगार के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेतु आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आयेगा.
- पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें और सम्बंधित दस्तावेज़ अपलोड करे.
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेतु आवेदन पूर्ण हो जाएगा.
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana के अंतर्गत आवेदन की स्थिति कैसे देखें?
- आवेदन की स्थिति जाने के लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और लॉग इन करना होगा.
लॉग इन करने के लिए क्लिक करें
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आएगा.
- डैशबोर्ड पर आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना वाले सेक्शन में आवेदन देखे का विकल्प दिखाई देगा.
- आवेदन देंखे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं.
ये भी पढ़े –
Madhya Pradesh Yuva Internship Yojana Helpline Number / Tollfree Number
इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए आप नीचे दिए गए हैं हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
- हेल्पलाइन नंबर – 0755-2700800
FAQ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बनने का प्रशिक्षण दिया जाता है. मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र से तात्पर्य यह है कि युवाओं को विकास योजनाओ का कार्य अनुभव प्रदान करके सरकार द्वारा समय-समय पर संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुचाना.
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ने पिछले 2 वर्षों में ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट पास की हो.
युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 29 वर्ष होनी चाहिए.
इस योजना के लिए चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र बनने के लिए अधिकतम 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है.
युवा इंटर्नशिप योजना हेतु चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह ₹8000 का स्टाइपेंड दिया जाता है.
