NHPC Recruitment 2023: इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, वेतन मिलेगा शानदार

NHPC Recruitment 2023, NHPC Apply Online, NHPC Recruitment Sarkari Result, NHPC Recruitment Through GATE 2023, NHPC Recruitment Notification PDF, NHPC Job Salary, एनएचपीसी वेतन, एनएचपीसी भर्ती, NHPC Vacancy Details, NHPC New Vacancy, NHPC Engineer Vacancy

NHPC Engineer Officer Recruitment

मिनी रत्न कंपनी एनएचपीसी ने हाल ही में ट्रेनी इंजीनियर (सिविल), ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल), ट्रेनी ऑफिसर (फाइनेंस), ट्रेनी ऑफिसर (एच.आर) और ट्रेनी ऑफिसर (लॉ) के पदों पर भर्ती के लिए भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे ट्रेनी इंजीनियर (सिविल), ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल), ट्रेनी ऑफिसर (फाइनेंस) , ट्रेनी ऑफिसर (एच.आर) और ट्रेनी ऑफिसर (लॉ) के कितने पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? आदि.

अगर आप NHPC Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप मुहैया कराई है.

NHPC Recruitment 2023 पदों का विवरण

पदों का नामपदों की संख्या
ट्रेनी इंजीनियर (सिविल)एस.सी – 20

एस.टी – 10

ओ.बी.सी – 36

ई. डब्लू. एस – 13

सामान्य / अनारक्षित – 57

कुल पद – 136
ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)एस.सी – 5

एस.टी – 3

ओ.बी.सी – 10

ई. डब्लू. एस – 3

सामान्य / अनारक्षित – 20

कुल पद – 41
ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल)एस.सी – 16

एस.टी – 8

ओ.बी.सी – 29

ई. डब्लू. एस – 10

सामान्य / अनारक्षित – 45

कुल पद – 108
ट्रेनी ऑफिसर (फाइनेंस)एस.सी – 12

एस.टी – 9

ओ.बी.सी – 28

ई. डब्लू. एस – 9

सामान्य / अनारक्षित – 41

कुल पद – 99
ट्रेनी ऑफिसर (एच.आर)एस.सी – 1

एस.टी – 0

ओ.बी.सी – 2

ई. डब्लू. एस – 1

सामान्य / अनारक्षित – 10

कुल पद – 14
ट्रेनी ऑफिसर (लॉ)एस.सी – 0

एस.टी – 0

ओ.बी.सी – 0

ई. डब्लू. एस – 0

सामान्य / अनारक्षित – 3

कुल पद – 3
ग्रैंड टोटल401

योग्यता

पदों का नामयोग्यता
ट्रेनी इंजीनियर (सिविल)उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में 60% अंकों के साथ बी.ई / बी.टेक / बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.

इसके अलावा GATE-2022 Valid Score होना चाहिए.
ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60% अंकों के साथ बी.ई / बी.टेक / बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.

इसके अलावा GATE-2022 Valid Score होना चाहिए.
ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल)उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60% अंकों के साथ बी.ई / बी.टेक / बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.

इसके अलावा GATE-2022 Valid Score होना चाहिए.
ट्रेनी ऑफिसर (फाइनेंस)सी.ए (CA) / आई.सी.डब्लू.ए (ICWA) / सी.एम.ए (CMA)
ट्रेनी ऑफिसर (एच.आर)ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्टग्रेजुएट डिग्री / पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा या एमबीए.

और

UGC Net Dec-2021 & June 2022 (merged cycle) Marks.
ट्रेनी ऑफिसर (लॉ)60% अंकों के साथ एलएलबी (LLB)

आयु सीमा

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

पद का नामचयन का आधार
ट्रेनी इंजीनियर (सिविल) / ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) / ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल)उम्मीदवार का चयन GATE-2022 Score के आधार पर किया जाएगा.
ट्रेनी ऑफिसर (फाइनेंस)उम्मीदवार का चयन CA / CMA Score के आधार पर किया जाएगा.
ट्रेनी ऑफिसर (एच.आर)उम्मीदवार का चयन UGC Net Dec-2021 & June 2022 (merged cycle) Marks के आधार पर किया जाएगा.
ट्रेनी ऑफिसर (लॉ)उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग भारत में कहीं पर भी हो सकती है.

सैलरी

  • चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत 50,000 रूपये प्रति माह से होगी.
  • मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, एचआरए, कैफेटेरिया भत्ता, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

NHPC Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
सामान्य / अनारक्षित295 रूपये
ईडब्ल्यूएस / ओबीसी295 रूपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी0

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

NHPC Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू5 जनवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि25 जनवरी 2023

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक के पास शैक्षणिक दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र और दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की JPG / JPEG फॉर्मेट में 100 kb – 250 kb तक की स्कैन की हुई प्रतियां होनी चाहिए.
  • इसके अलावा आवेदक के पास JPG / JPEG फॉर्मेट में 25 kb – 50 kb तक का स्कैन किया हुआ क्लियर फोटो होना चाहिए और JPG / JPEG फॉर्मेट में 15 kb – 30 kb तक का स्कैन किया हुआ सिग्नेचर इमेज होना चाहिए.
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

NHPC Recruitment 2023 आवेदन लिंक

आवेदन करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे हिंदी / इंग्लिश

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें

लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment