NLC Recruitment 2023: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी में निकली विभिन्न पदों भर्ती, मौका हाथ से ना जाने दें

NLC Recruitment 2023: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एन.एल.सी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) ने हाल ही में मेडिकल फिल्ड से सम्बंधित विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने मेडिकल क्षेत्र से सम्बंधित पढाई की है, उनके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है.

NLC Recruitment

तो, चलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस NLC Vacancy 2023 से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे श्रेणी वार पदों का विवरण?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? तो आइए जानते हैं इस NLC Vacancy 2023 से जुड़ी सभी डिटेल्स..

NLC Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपद का विवरण
नर्सिंग असिस्टेंट (पुरुष)कुल पद – 36
(सामान्य – 18, ओ.बी.सी – 9, एस.सी – 6, ई.डब्ल्यू .एस – 3)
नर्सिंग असिस्टेंट (महिला)कुल पद – 22
(सामान्य – 11, ओ.बी.सी – 5, एस.सी – 4, ई.डब्ल्यू .एस – 2)
मेटरनिटी असिस्टेंटकुल पद – 5
(सामान्य – 4, ओ.बी.सी – 1)
पंचकर्मा (आयुर्वेद) असिस्टेंटकुल पद – 4
(सामान्य – 3, ओ.बी.सी – 1)
रेडियोग्राफरकुल पद – 3
(सामान्य – 3)
लैब तकनीशियनकुल पद – 4
(सामान्य – 3, ओ.बी.सी – 1)
डायलिसिस तकनीशियनकुल पद – 2
(सामान्य – 2)
इमरजेंसी केयर तकनीशियनकुल पद – 5
(सामान्य – 4, ओ.बी.सी – 1)
फिजियोथेरेपिस्टकुल पद – 2
(सामान्य – 2)
नर्सकुल पद – 20
(सामान्य – 10, ओ.बी.सी – 5, एस.सी – 3, ई.डब्ल्यू .एस – 2)
ग्रैंड टोटल103

योग्यता

पद का नामयोग्यता
नर्सिंग असिस्टेंट (पुरुष)नर्सिंग असिस्टेंट / मल्टीपर्पज़ हॉस्पिटल वर्कर में 1 वर्षीय पैरामेडिकल सर्टिफिकेट
नर्सिंग असिस्टेंट (महिला)नर्सिंग असिस्टेंट / मल्टीपर्पज़ हॉस्पिटल वर्कर में 1 वर्षीय पैरामेडिकल सर्टिफिकेट
मेटरनिटी असिस्टेंटए.एन.एम / डी.जी.एन.एम
पंचकर्मा (आयुर्वेद) असिस्टेंटन्यूनतम 1 वर्षीय पंचकर्मा थेरेपी कोर्स / नर्सिंग थेरेपी में डिप्लोमा / पंचकर्मा थेरेपी में डिप्लोमा
रेडियोग्राफररेडियोग्राफर से सम्बंधित विषय में बी.एस.सी
लैब तकनीशियनबी.एस.सी एम.एल.टी
डायलिसिस तकनीशियनडायलिसिस टेक्नोलॉजी / रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी / डायलिसिस थेरेपी में बी.एस.सी या B.Voc (रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी)
इमरजेंसी केयर तकनीशियनइमरजेंसी केयर टेक्नोलॉजी / इमरजेंसी मेडिसिन टेक्नोलॉजी / एक्सीडेंट & इमरजेंसी केयर टेक्नोलॉजी / क्रिटिकल केयर टेक्नोलॉजी में बी.एस.सी
फिजियोथेरेपिस्टबी.पी.टी / एम.पी.टी
नर्सबी.एस.सी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बी.एस.सी नर्सिंग

आयु सीमा

  • सभी केटेगरी के उम्मीदवार अधिकतम 55 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते है.
  • आयु की गणना 1 जून 2023 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल फिटनेस टेस्ट

सिलेबस

पेपर लैंग्वेजविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
इंग्लिशफिल्ड से सम्बंधित विषय100 (बहुविकल्पीय)100120 मिनट

  • अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को परीक्षा में सफल होने के लिए 50% अंक लाना अनिवार्य है और आरक्षित श्रेणी (एस.सी / ओ.बी.सी) को 40% अंक लाना अनिवार्य है.

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग भारत में कही पर पर भी की जा सकती है.

NLC Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 486 रूपये
  • ओ.बी.सी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 236 रूपये
  • एस.सी / एस.टी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 236 रूपये
  • आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

NLC Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदनजारी है
आवेदन की अंतिम तिथि1 जून 2023
परीक्षा तिथिऑफिशियल वेबसाइट पर बाद में जारी की जाएगी

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड / पैन कार्ड / अन्य कोई शासकीय दस्तावेज आईडेंटिटी प्रूफ के लिए
  • 10वीं की मार्कशीट (जन्मतिथि का प्रमाण के रूप में)
  • अकेडमिक डॉक्यूमेंट्स
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी हेतु)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
  • सिग्नेचर

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी.
  • आवेदन करते समय आवेदक अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.

NLC Recruitment 2023 आवेदन लिंक

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment