Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

NWR Railway Apprentice Online Form 2023: रेलवे में अप्रेंटिस के दो हजार से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती

NWR Railway Apprentice Online Form 2023, NWR Railway Apprentice Apply Online 2023, Rajasthan Railway Apprentice Online Form 2023, राजस्थान रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023, Railway Apprentice Online Form Rajasthan

NWR Railway Apprentice Online Form 2023

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने 30 दिसंबर 2022 को अप्रेंटिस के लगभग 2026 पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे कौन-कौन से डिवीजन में कौन-कौन सी ट्रेड में अप्रेंटिस के फॉर्म निकाले गए हैं?, अप्रेंटिस करने के लिए आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? आदि.

अगर आप NWR Railway Apprentice Online Form 2023 से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप मुहैया कराई है.

NWR Railway Apprentice Online Form 2023 पदों का विवरण

  • Division / Unit – मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर (DRM Office), Ajmer :-
ट्रेडपदों की संख्या
इलेक्ट्रिकल (कोचिंग)30
इलेक्ट्रिकल (पावर)30
इलेक्ट्रिकल (टी आर डी)40
कारपेंटर (इंजीनियर)25
पेंटर (इंजीनियर)20
मेसन (इंजीनियर)30
पाइप फिटर (इंजीनियर)20
फिटर (सी & डब्लू)50
कारपेंटर (मैकेनिक)25
डीजल मैकेनिक143
ग्रैंड टोटल413

  • Division / Unit – मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, बीकानेर (DRM Office), Bikaner :-
ट्रेडपदों की संख्या
इलेक्ट्रीशियन190
फिटर190
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक)43
ग्रैंड टोटल423

  • Division / Unit – मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जयपुर (DRM Office), Jaipur :-
ट्रेडपदों की संख्या
मैकेनिकल (फिटर मैकेनिकल)284
एस & टी (टेक्नीशियन सिग्नल)85
इलेक्ट्रिकल (जनरल) (इलेक्ट्रीशियन पावर)88
इलेक्ट्रिकल (टीआरडी) (इलेक्ट्रीशियन ट्रेक्शन)37
ग्रैंड टोटल494

  • Division / Unit – मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जोधपुर (DRM Office), Jodhpur :-
ट्रेडपदों की संख्या
डीजल मैकेनिकल110
डीजल इलेक्ट्रिकल60
फिटर (मैकेनिकल सी & डब्लू)120
इलेक्ट्रिकल पावर50
इलेक्ट्रिकल / एसी / टीएल64
ग्रैंड टोटल404

  • Division / Unit – बी.टी.सी. कैरेज, अजमेर (B.T.C, Carriage, Ajmer) :-
ट्रेडपदों की संख्या
फिटर50
वेल्डर10
पेंटर38
इलेक्ट्रिशियन28
ग्रैंड टोटल126

  • Division / Unit – बी.टी.सी. लोको, अजमेर (B.T.C, LOCO, Ajmer) :-
ट्रेडपदों की संख्या
डीजल मैकेनिकल15
फिटर30
वेल्डर20
ग्रैंड टोटल65

  • Division / Unit – कैरीज वर्कशॉप, बीकानेर (Carriage Workshop, Bikaner) :-
ट्रेडपदों की संख्या
फिटर19
वेल्डर8
इलेक्ट्रीशियन4
ग्रैंड टोटल31

  • Division / Unit – कैरीज वर्कशॉप, जोधपुर (Carriage Workshop, Jodhpur) :-
ट्रेडपदों की संख्या
फिटर30
कारपेंटर15
वेल्डर8
पेंटर (जनरल)9
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस5
मशीनिस्ट3
ग्रैंड टोटल70

NWR Railway Apprentice Online Form 2023 श्रेणी वार पदों का विवरण

nwr railway apprentice vacancy
nwr railway apprentice vacancy 2nd
nwr railway apprentice vacancy 3rd
nwr railway apprentice vacancy 4th
nwr railway apprentice vacancy 5th

योग्यता

  • उम्मीदवार 50% अंकों के साथ 10 वीं पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा में एस.सी / एस.टी कैटेगरी के कैंडिडेट को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

आयु की गणना 10 फरवरी 2030 के आधार पर की जाएगी.

NWR Railway Apprentice Online Form 2023 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

ट्रेनिंग अवधि & स्टाइपेंड

ट्रेनिंग अवधि & स्टाइपेंड नियम अनुसार तय होगी.

चयनित उम्मीदवार को ट्रेनिंग के दौरान अपने रहने का बंदोबस्त खुद करना होगा. रेलवे बोर्ड की तरफ से कोई हॉस्टल फैसेलिटीज मुहैया नहीं कराई जाएगी.

आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित / सामान्य (पुरुष)100 रूपये
ओबीसी / ईडब्ल्यूएस (पुरुष)100 रूपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी (पुरुष)0
महिला (किसी भी श्रेणी की)0

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

NWR Railway Apprentice Online Form 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू10 जनवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि10 फरवरी 2023

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • आवेदन 10 जनवरी 2023 से शुरू होंगे
  • इस भर्ती के लिए किसी भी राज्य के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
  • आवेदन करते समय आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपके पास आधार कार्ड बनवाने के समय मिलने वाली आधार एनरोलमेंट स्लिप होनी चाहिए. जिस पर 28 डिजिट की आधार एनरोलमेंट आईडी दर्ज होगी. इस 28 डिजिट की आधार एनरोलमेंट आईडी का उपयोग आप आवेदन के समय करेंगे.
  • आपके पास पर्सनल मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी होनी चाहिए क्योंकि इस अप्रेंटिस के भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपको आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे.
  • कोई भी आवेदक केवल एक यूनिट के लिए ही आवेदन कर सकता है.
  • आवेदक के पास JPG / JPEG फॉर्मेट में 20 kb – 70 kb तक का स्कैन किया हुआ क्लियर फोटो होना चाहिए.
  • इसके अलावा आवेदक के पास JPG / JPEG फॉर्मेट में 20 kb – 30 kb तक का स्कैन किया हुआ सिग्नेचर इमेज होना चाहिए.

NWR Railway Apprentice Online Form 2023 आवेदन लिंक

आवेदन करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें

लेटेस्ट अपडेट

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment