PM Ujjwala Yojana 2.0, PMUY Yojana 2023, पीएमयूवाई योजना 2023, PM Ujjwala Yojana in Hindi, PM Ujjwala Gas Connection Apply Online 2023, पीएम उज्ज्वला गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई, pradhan mantri ujjwala yojana form online apply, ujjwala yojana registration, pm ujjwala yojana free gas, उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश के गरीब तबके के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. इसके साथ ही सरकार की यह कोशिश भी रहती है कि महिलाओं की जिंदगी को कैसे बेहतर बनाया जाए. इसी वजह से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है. आज के इस लेख में हम आपको PM Ujjwala Yojana (PMUY) से जुड़ी सारी जानकारी मुहैया कराएंगे जैसे इस योजना को लागू करने का क्या उद्देश्य है, इस योजना के क्या लाभ हैं, इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र है, इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है आदि. इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े.
Pradhan mantri Ujjwala Yojana 2023
देश में अभी भी ऐसी महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है, जिनके पास गरीबी के कारण एलपीजी गैस सिलेंडर नहीं है। ये महिलाएं आज भी लकड़ी, उपले या दूसरे साधनों का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए करती हैं। ऐसे में खाना बनाते समय रसोई घर में काफी धूंआ हो जाता है। इस कारण महिलाओं को खाना बनाते समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उनको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होने लगती हैं और आस-पास का पर्यावरण भी दूषित होने लगता है।
शोध के अनुसार, ठोस बायोमास का उपयोग करने वाले लोग अक्सर सिरदर्द, मितली, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और कई तरह के त्वचा रोगों से पीड़ित होते हैं। इसके परिणामस्वरूप अधिकांश ग्रामीण महिलाओं को घर के अंदर वायु प्रदूषण और तीव्र श्वसन संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
महिलाओं की इसी परेशानी को देखते हुए भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन की सुविधा मुहैया कराई जाती है. इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी भी दी जाएगी.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ एवं विशेषताएं
उज्ज्वला योजना के तहत आवेदक को गैस कनेक्शन लेने के लिए अपने पास से एक भी रुपया नहीं देना होगा क्यूंकि इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक को गैस कनेक्शन लेने के लिए भारत सरकार की तरफ से भुगतान होगा.
जी हां, पीएमयूवाई कनेक्शन के लिए आवेदक को भारत सरकार की तरफ से 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1600 रूपये की नकद सहायता दी जाएगी अगर आवेदक 5 किलो वाला सिलेंडर लेता है तो फिर उसे 1150 रूपये की नकद सहायता मिलेगी.
1600 रूपये में से..
- 1250 रूपये 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा राशि के तौर पर जमा होंगे.
- प्रेशर रेगुलेटर के लिए 150 रुपये जमा होंगे.
- एलपीजी होज के लिए 100 रुपये जमा होंगे.
- घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड के लिए 25 रुपये जमा होंगे.
- निरीक्षण / स्थापना / प्रदर्शन शुल्क के लिए 75 रुपये जमा होंगे.
इसी तरह 1150 रूपये में से…
- 800 रूपये 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा राशि के तौर पर जमा होंगे.
- प्रेशर रेगुलेटर के लिए 150 रुपये जमा होंगे.
- एलपीजी होज के लिए 100 रुपये जमा होंगे.
- घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड के लिए 25 रुपये जमा होंगे.
- निरीक्षण / स्थापना / प्रदर्शन शुल्क के लिए 75 रुपये जमा होंगे.
इसके अलावा, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा पीएमयूवाई लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इस ऋण में एलपीजी चूल्हे के लिए शुल्क (1 बर्नर स्टोव के लिए 565 रुपये, 2 बर्नर स्टोव के लिए 990 रुपये) और कनेक्शन लगाने के समय प्राप्त पहले एलपीजी सिलेंडर की रिफिल लागत को शामिल किया गया है और तो और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी भी दी जाएगी। यह सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी.
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत मिलने वाली एलपीजी गैस के उपयोग के माध्यम से महिलाओ का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा.
- एलपीजी गैस के इस्तेमाल से न सर्फ स्वास्थ्य बल्कि ईधन के पैसो में भी होती है बचत. बचता है परिवार तथा अन्य कारणों के लिए समय जिससे आर्थिक गतिविधियाँ करके भी महिलाएं हो रही है सशक्त.
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ग्रामीण युवाओं को रसोई गैस आपूर्ति श्रृंखला में रोजगार भी प्रदान करेगी। रसद और रखरखाव सेवाओं में रोजगार एक अतिरिक्त बोनस है।
ये भी पढ़े >> प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
उज्ज्वला 1.0 से उज्ज्वला 2.0 तक का सफर
वर्ष 2016 में शुरू किए गए उज्ज्वला 1.0 के दौरान गरीब परिवारों की 5 करोड़ महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 2018 में इस लक्ष्य को बढाकर 8 करोड़ कर दिया गया. यह लक्ष्य तिथि से सात महीने पहले अगस्त 2019 में हासिल किया गया था।
वित्त वर्ष 21-22 के केंद्रीय बजट में पीएमयूवाई योजना के तहत एक करोड़ अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन के प्रावधान की घोषणा की गई थी। इन एक करोड़ अतिरिक्त पीएमयूवाई कनेक्शन (उज्ज्वला 2.0 के तहत) का उद्देश्य उन कम आय वाले परिवारों को जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है, जिन्हें पीएमयूवाई के पहले चरण के तहत कवर नहीं किया जा सका था। जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन के साथ उज्ज्वला 2.0 लाभार्थियों को पहली रिफिल और हॉटप्लेट निशुल्क प्रदान किया जाएगा। साथ ही नामांकन प्रक्रिया के लिए न्यूनतम कागजी कार्रवाई की आवश्यकता होगी।
इस योजना का लाभ अब गरीब प्रवासी परिवार भी ले सकते है और उन्हें राशन कार्ड या निवास प्रमाण जमा करने की भी जरूरत नहीं होगी। प्रवासियों को राशन कार्ड या निवास प्रमाण पत्र की जगह स्वः घोषणा पत्र देना होगा.
पीएम उज्ज्वला योजना का उद्देश्य
पीएम उज्ज्वला योजना उज्ज्वला गैस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है.
ये भी पढ़े >> फ्री सिलाई मशीन योजना
PMUY हेतु पात्रता
- आवेदक महिला होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
आवेदक निम्न श्रेणी से ताल्लुक रखता हो, जो इस प्रकार है:-
- अनुसूचित जाति
- अनुसूचित जनजाति
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी परिवार
- अति पिछड़ा वर्ग
- अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थी परिवार
- चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां
- वनवासी
- द्वीप समूह और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग
- एसईसीसी परिवार (एएचएल टीआईएन)
- 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार
PMUY Yojana हेतु ज़रूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
प्रवासी (माईग्रेंट) आवेदकों को राशन कार्ड की जगह स्व-घोषणा पत्र देना होगा.
स्व-घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाते का विवरण
- जाति प्रमाण पत्र
PM Ujjwala Yojana के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना |
योजना की शुरुआत कब हुई | 1 मई 2016 को |
किसने आरंभ की | केंद्र सरकार ने |
किस मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है | पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय |
योजना का लाभ | इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन की सुविधा मुहैया कराई जाती है. |
योजना का उद्देश्य | महिलाओ को सशक्त बनाना |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जारी किए गए कुल कनेक्शन (24 नवंबर 2022 तक) | 95,657,999 |
उज्ज्वला 2.0 के अंतर्गत जारी कनेक्शन (24 नवंबर 2022 तक) | 15,786,876 |
योजना के लिए आवेदन | जारी है |
आवेदन करने की अंतिम तिथी | अभी तक घोषित नहीं हुई है |
ऑफिशियल वेबसाइट | pmuy.gov.in |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana 2.0) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
हमारे भारत देश में सरकार की तरफ से तीन कंपनी इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस कनेक्शन मुहैया कराती है और तीनो कंपनियों का आवेदन का प्रोसेस अलग-अलग है. इसलिए हमने इस आर्टिकल में तीनो कंपनियों के आवेदन का प्रोसेस विस्तार से बताया है. इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े.
- इंडेन का गैस कनेक्शन लेने के लिए क्लिक करे
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।

- इस पेज पर आपको Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको विभिन्न जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि.
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको लॉगिन करना है .
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म भरने का विकल्प आयेगा.
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करे.
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे।
- इस प्रकार आपका Ujjwala Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन हो जायेगा।
- आवेदन होने के बाद आपको इंडेन गैस एजेंसी की तरफ से फाइनल केवाईसी के लिए बुलाया जायेगा.
- फाइनल केवाईसी होने के बाद आपको गैस कनेक्शन मुहैया करा दिया जायेगा.
- भारत गैस का कनेक्शन लेने के लिए क्लिक करे
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।

- कनेक्शन का प्रकार चुने.
- I hereby declare…के ऑप्शन पर टिक करे.
- राज्य चुने.
- जिला चुने.
- Show List पर क्लिक करे.
- अपने नज़दीकी गैस एजेंसी को सिलेक्ट करे.
- Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके मोबाइल नंबर को ओटीपी के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा.
- मोबाइल नंबर सत्यापित होने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म भरने का विकल्प आयेगा.
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करे.
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे।
- इस प्रकार आपका Ujjwala Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन हो जायेगा।
- आवेदन होने के बाद आपको भारत गैस एजेंसी की तरफ से फाइनल केवाईसी के लिए बुलाया जायेगा.
- फाइनल केवाईसी होने के बाद आपको गैस कनेक्शन मुहैया करा दिया जायेगा.
- एचपी गैस का कनेक्शन लेने के लिए क्लिक करे
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।

- कनेक्शन का प्रकार चुने.
- I accept above declaration के सामने टिक कर .
- Location Wise सिलेक्ट करे.
- स्टेट चुने.
- डिस्ट्रिक्ट चुने.
- अपने नज़दीकी डिस्ट्रीब्यूटर का चयन करे.
- Next के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म भरने का विकल्प आयेगा.
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करे.
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे।
- इस प्रकार आपका Ujjwala Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन हो जायेगा।
- आवेदन होने के बाद आपको एचपी गैस एजेंसी की तरफ से फाइनल केवाईसी के लिए बुलाया जायेगा.
- फाइनल केवाईसी होने के बाद आपको गैस कनेक्शन मुहैया करा दिया जायेगा.
पीएम उज्ज्वला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे और सम्बंधित दस्तावेज़ो के साथ अपने नजदीकी इंडेन गैस एजेंसी / भारत गैस एजेंसी / एचपी गैस एजेंसी में जमा करा दे. जिसके बाद आपको एजेंसी की तरफ से नया गैस कनेक्शन मुहैया करा दिया जायेगा.
- नजदीकी इंडेन गैस एजेंसी का पता करने के लिए क्लिक करे
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा.

- Indane Ditributor (LPG) का चयन करे.
- Area का नाम दर्ज करे.
- Show पर क्लिक करे.
- इस तरह से आप अपनी नजदीकी इंडेन गैस एजेंसी का पता लगा सकते है.
- नजदीकी भारत गैस एजेंसी का पता करने के लिए क्लिक करे
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा.

- राज्य का चयन करे.
- जिला चुने.
- Show List पर क्लिक करे.
- इस तरह से आप अपनी नजदीकी भारत गैस एजेंसी का पता लगा सकते है.
- नजदीकी एचपी गैस एजेंसी का पता करने के लिए क्लिक करे
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा.

- कनेक्शन का प्रकार चुने.
- I accept above declaration के सामने टिक कर .
- Location Wise सिलेक्ट करे.
- स्टेट चुने.
- डिस्ट्रिक्ट चुने.
- अपने नज़दीकी डिस्ट्रीब्यूटर का चयन करे.
- इस प्रकार आप अपनी नजदीकी एचपी गैस एजेंसी का पता लगा सकते है.
PM Ujjwala Yojana Helpline Number / Toll Free Number
किसी भी सहायता / शिकायत हेतु नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
- 1906 (एलपीजी इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर)
- 1800-233-3555 (टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर )
- 1800-266-6696 (उज्ज्वला हेल्पलाइन नंबर)
FAQ
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में की थी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त, 2021 को उत्तर प्रदेश के महोबा ज़िले में उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ किया था।
यदि आधार कार्ड में वही पता है जिस पर कनेक्शन जारी किया जाना है, तो इस स्थिति में आधार कार्ड को पहचान प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र दोनों ही रूपों में प्रयोग किया जा सकता है।
अगर आपके पास पहचान प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र नहीं है तो, इन दोनों की जगह आपका आधार कार्ड मान्य होगा.
आवेदक आवेदन के समय किसी भी प्रकार का राशन कार्ड या तो एपीएल या बीपीएल को जमा कर सकता है।
नहीं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ केवल गरीब परिवार की वयस्क महिला ही ले सकती है.
लेटेस्ट अपडेट
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान ऑनलाइन पंजीकरण 2023
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन
- PM Ujjwala Yojana (PMUY): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
- बायोगैस प्लांट सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता: Biogas Plant Subsidy Yojana
- PM Kusum Yojana 2023: प्रधानमंत्री कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता
- एमपी लाडली बहना योजना 2023 आवेदन, लाभ, पात्रता व पेमेंट स्टेटस: Ladli Behna Yojana MP Online Registration
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता व डॉक्यूमेंट: Rajasthan Mukhyamantri Gramin Rojgar Guarantee Yojana
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ, पात्रता व डॉक्यूमेंट: Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP
- इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना आवेदन प्रक्रिया, लाभ व दस्तावेज़: Rajasthan Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana 2023
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान ऑनलाइन पंजीकरण 2023
- BSSC Inter Level Vacancy 2023: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 11,000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती
- UPSSSC Recruitment 2023: जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड-III के पदों पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली बंपर भर्ती
- DSSSB Recruitment 2023: TGT, PGT समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जाने योग्यता सहित अन्य डिटेल्स
- Rajasthan High Court Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता व चयन समेत खास बातें
- AWES Recruitment 2023: आर्मी स्कूल में निकली TGT PGT PRT टीचर के पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां करें अप्लाई, जानें क्या चाहिए योग्यता
