radhika merchant age, radhika merchant father, radhika merchant biography in Hindi, radhika merchant engagement, राधिका मर्चेंट बायोग्राफी, एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) नेट वर्थ

Radhika Merchant Biography in Hindi: दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की आज यानी 29 दिसंबर 2022 को राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ सगाई हो चुकी है. रिलायंस इंडस्ट्री के कॉरपोरेट मामलों के निदेशक परिमल नाथवानी ने अपने ट्विटर हैंडल से राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई की जानकारी शेयर की.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई होने के बाद, अब हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिरकार अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट कौन है (Who is Radhika Merchant). तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के बारे में (Radhika Merchant Biography in Hindi) सारी जानकारी मुहैया कराएंगे. इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
Radhika Merchant Biography in Hindi
नाम | राधिका मर्चेंट |
जन्म तिथी | 18 दिसंबर 1994 |
जन्म स्थान | मुंबई (महाराष्ट्र) |
धर्म | हिंदू |
कास्ट | कच्छ भाटिया |
नागरिकता | इंडियन |
हाइट | सेंटीमीटर में – 165 cm मीटर में – 1.65 m फीट में – 5’ 5’’ |
वजन | किलोग्राम में – 50 कि.ग्रा. पौंड में – 110 आई बी एस |
शारीरिक बनावट (Figure) | 32 – 26 – 32 |
आँखों का रंग (Eye color) | काला |
बालो का रंग (Hair Color) | काला |
शौक | कितााबें पढ़ना, ट्रैकिंग और स्वीमिंग करना |
फेवरेट सिंगर | लेडी गागा |
फेवरेट फिल्म | पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन, स्टेप अप |
फेवरेट टीवी शो | द सीक्रेट लाइफ ऑफ 4, 5 ईयर ओल्ड्स, गेम थ्रोंस, बिग बैंग थ्योरी |
फेवरेट वीडियो गेम | एंग्री बर्ड्स |
नेट वर्थ | लगभग 10 करोड |
राधिका मर्चेंट की फैमिली (Radhika Merchant Family)

राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. कच्छ (गुजराती) परिवार में जन्मीं राधिका मर्चेंट के पिता एक फेमस बिजनेसमैन हैं जो एंकर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ और चेयरमैन हैं. राधिका मर्चेंट का कोई भाई नहीं है लेकिन एक छोटी बहन है जिसका नाम अंजली मर्चेंट है. अंजली मर्चेंट अपने पिता के बिजनस में उनका हाथ बटाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) की नेट वर्थ 755 करोड़ रूपये है.
राधिका मर्चेंट की पढ़ाई – लिखाई (Radhika Merchant Education)

18 दिसंबर 1994 को मुंबई में जन्मी राधिका मर्चेंट की शुरूआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बी.डी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल (Ecole Mondiale World School, Juhu, Mumbai, Maharashtra and BD Somani International School, Mumbai) से हुई. बाद में साल 2017 में राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (New York University) से पॉलिटिकल और इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 28 साल की राधिका एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं. उन्होंने श्री निभआ आर्ट्स के गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम सीखा है. जून 2022 में, अंबानी परिवार द्वारा जियो वर्ल्ड सेंटर में एक भव्य अरंगेत्रम समारोह की मेजबानी करने के बाद राधिका ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अरंगेत्रम समारोह में राधिका के परफॉर्मेंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इन वीडियोज में राधिका को डांस के लिए खूब तारीफें मिली थी. ‘अरंगेत्रम’ एक तमिल शब्द है जिसका मतलब है – औपचारिक प्रशिक्षण के पूरा होने पर एक डांसर द्वारा मंच पर चढ़ना.
राधिका मर्चेंट का करियर (Radhika Merchant Career)
साल 2017 में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय (New York University) से स्नातक करने के बाद राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने देश के जाने माने इस्प्रावा ग्रुप में बतौर सेल्स एग्जीक्यूटिव के रुप में काम किया. बाद में इस्प्रावा ग्रुप से इस्तीफा देने के बाद राधिका ने अपने पिता के बिजनस को ज्वाइन किया और आज राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. माीडिया रिपोर्ट्स में राधिका की नेट वर्थ (Radhika Merchant Net Worth) लगभग 10 करोड़ रुपए बताई गई है, अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन इतनी संपत्ति की इकलौती मालकिन हैं.

वही अगर बात करे अनंत अंबानी की तो, अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने यूएसए की ब्राउन यूनिवर्सिटी (Brown University) से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में जियो प्लैटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में सदस्य के रूप में काम किया. वर्तमान में अनंत अंबानी आरआईएल (RIL) के ऊर्जा कारोबार का नेतृत्व कर रहे हैं.
अनंत अंबानी के साथ हुई सगाई

हाल ही में यानी 29 दिसम्बर 2022 को राधिका मर्चेंट की बिज़नस टाईकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के साथ सगाई हुई. उदयपुर से 48 किलोमीटर दूर राजस्थान (Rajasthan) के नाथद्वारा (Nathdwara) में स्थित श्रीनाथ मंदिर में दोनों की सगाई (रोका) का कार्यक्रम हुआ. दोनों ही परिवार को करीबी लोग तथा मंदिर के पुरोहित इस कार्यक्रम में शामिल हुए. युवा जोड़े ने अपने आगामी विवाह के लिए भगवान श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में दिन बिताया और मंदिर में पारंपरिक राज-भोग-श्रृंगार समारोहों में भाग लिया.
सगाई की बेहद खूबसूरत तस्वीर आई सामने
रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर, परिमल नाथवानी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोके (सगाई) की खूबसूरत तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस कपल को अपनी शुभकामनाएं दी. तस्वीरो में अनंत और राधिका बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. इस खास मौके पर अनंत ने गुलाबी रंग का शेडेड कुर्ता पहना हुआ था, वहीं राधिका भी पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी.

पहले से एक-दूसरे को जानते थे अनंत और राधिका

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी एक दूसरे के काफी समय से जानते है. राधिका मर्चेंट को कई बार अंबानी परिवार के विभिन्न समारोह में काफी बार देखा गया है. राधिका मर्चेंट ने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादियों में भी शिरकत की थी. कहा जाता है कि राधिका का नीता अंबानी और ईशा अंबानी से भी बहुत मधुर संबंध है. यहां तक की राधिका के सोशल मीडिया पेज पर भी राधिका की नीता और मुकेश अंबानी के साथ कई तस्वीरें हैं. 2019 में दोनों की सगाई होने के खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि, बाद में रिलायंस समूह की ओर से इसे अफवाह करार दिया गया था.
FAQ
राधिका मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ और और अरबपति उद्योगपति विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. राधिका का जन्म 18 दिसंबर, 1994 को हुआ था. राधिका की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम अंजली मर्चेंट है. बता दें कि राधिका के पिता विरेन मर्चेंट मूलतः गुजरात के रहने वाले है. बाद में बिज़नस के सिलसिले में मुंबई आकर बस गए थे.
राधिका मर्चेंट की शुरूआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बी.डी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल (Ecole Mondiale World School, Juhu, Mumbai, Maharashtra and BD Somani International School, Mumbai) से हुई. बाद में साल 2017 में राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (New York University) से पॉलिटिकल और इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की.
राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ था. राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट हैं, जो एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और चेयरमैन हैं. उनकी मां का नाम शैला मर्चेंट है.
फ़िलहाल, 29 दिसम्बर 2022 को राधिका मर्चेंट की मशहूर व्यापारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ सगाई हुई हो चुकी है. सगाई का कार्यक्रम उदयपुर से 48 किलोमीटर दूर राजस्थान (Rajasthan) के नाथद्वारा (Nathdwara) में स्थित श्रीनाथ मंदिर में हुआ.
लेटेस्ट अपडेट
- विनेश फोगाट का जीवन परिचय, फैमिली, शिक्षा, हस्बैंड, अवार्ड, हाइट, उम्र: Vinesh Phogat Biography in Hindi
- यूट्यूबर अमित भड़ाना का जीवन परिचय, फैमिली, शिक्षा, गर्लफ्रेंड, इनकम, अवार्ड, हाइट, उम्र: Amit Bhadana Biography in Hindi
- राजनीतिज्ञ केशरी नाथ त्रिपाठी का जीवन परिचय: Keshari Nath Tripathi Biography in Hindi
- राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय: Radhika Merchant Biography in Hindi
- सावित्रीबाई फुले का जीवन परिचय: Savitribai Phule Biography in Hindi
- क्रिकेटर जितेश शर्मा का जीवन परिचय: Jitesh Sharma Biography in Hindi
- NLC Recruitment 2023: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी में निकली विभिन्न पदों भर्ती, मौका हाथ से ना जाने दें
- GMRC Recruitment 2023: जूनियर इंजिनियर समेत आईटीआई वालो के लिए मेट्रो रेल में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन
- NPCIL Recruitment 2023: हिंदी ट्रांसलेटर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, सैलरी की शुरुआत 79,000 रूपये प्रतिमाह से
- Bihar Police Vacancy 2023: सब इंस्पेक्टर और फायर स्टेशन ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल
- BTSC Recruitment 2023: डेयरी टेक्निकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, वेतन मिलेगा शानदार
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन
- Haryana Saksham Yojana 2023 Registration: हरियाणा सक्षम युवा योजना ऑनलाइन आवेदन
- एमपी लाडली बहना योजना 2023 आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता: Ladli Behna Yojana MP Online Registration
- Jharkhand Fasal Rahat Yojana (JRFRY): फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन 2023
- मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व दस्तावेज़: Mitan Yojana CG
