राजस्थान बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन: Rajasthan Balika Protsahan Yojana

बालिका प्रोत्साहन योजना राजस्थान last date, बालिका प्रोत्साहन योजना राजस्थान फॉर्म, rajasthan balika uchcha shiksha protsahan puraskar yojana, rajasthan balika protsahan yojana registration

Rajasthan Balika Protsahan Yojana

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने मार्च 2008 – 09 में राजस्थान बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की थी. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Rajasthan Balika Protsahan Yojana से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे. जैसे राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को लागू करने का क्या उद्देश्य है?, बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश की छात्राओं को क्या लाभ मिलता है?, इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र है?, इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है? आदि. अगर आप इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो, इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

Rajasthan Balika Protsahan Yojana 2023

आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है. सरकारी स्तर पर भी महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने वर्ष 2008 – 09 में राज्य की बालिकाओं की बेहतर शिक्षा के लिए राजस्थान बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार ने राज्य के शिक्षा विभाग को सौंपी है.

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार के वक्ताओ ने कहा कि “आने वाला समय शिक्षा का ही है. डिजिटल युग चल रहा है और आने वाले समय में इसमें तेजी से विकास हो रहा है, जिससे पढ़े-लिखे व्यक्ति को ही आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. इसलिए बालिकाएं अपना पूरा मन लगाकर अच्छी से अच्छी पढ़ाई करके इस दौड़ में आगे आए. सरकार की भी यही मंशा है कि बालिकाएं अच्छी से अच्छी उच्च स्तर तक की पढ़ाई करके अपना भविष्य बनाएं. यही वजह है कि राज्य सरकार ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं भी चला रखी है. जिनमें से एक है राजस्थान बालिका प्रोत्साहन योजना.

इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा किसी भी विषय के साथ 12वीं कक्षा में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹5000 एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है. पुरस्कार की राशि जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य की छात्राओं को राजस्थान शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन कैसे करना है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है. इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

ये भी पढ़े >> मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान

राजस्थान बालिका प्रोत्साहन योजना की मुख्य बातें

  • जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राजस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गहलोत सरकार ने राजस्थान बालिका प्रोत्साहन योजना (Rajasthan Balika Protsahan Yojana) की शुरुआत की है.
  • इस योजना के सफल संचालन के लिए राज्य के शिक्षा विभाग ने बालिका शिक्षा फाउंडेशन की शुरुआत की है. बता दें कि इस फाउंडेशन के जरिए ही राजस्थान सरकार राज्य की बालिकाओं की बेहतर शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है.
  • Rajasthan Balika Protsahan Yojana के तहत कला, विज्ञान, वाणिज्य व किसी भी विषय के साथ 12वीं कक्षा में 75% या इससे अधिक अंक लाने पर राज्य की छात्राओं को ₹5000 की एकमुश्त राशि और प्रमाण पत्र उपहार स्वरूप दिया जाता है.
  • Balika Protsahan Yojana Rajasthan का लाभ लेने के लिए कक्षा 12वीं में पढ़ रही छात्राओं को शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने की प्रक्रिया और अन्य आवश्यक जानकारी नीचे मुहैया कराई गई है.
  • आवेदन पूर्ण होने के बाद, ऐसी सभी छात्राएं जिन्होंने 12वीं कक्षा में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इन सभी की सूची राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बालिका शिक्षा फाउंडेशन को भेजी जाती है.
  • इसके पश्चात बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर चयनित बालिकाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.

ये भी पढ़े >> इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना राजस्थान

Rajasthan Balika Protsahan Yojana का मुख्य उद्देश्य

इस योजना को राजस्थान में लागू करने के निम्न उद्देश्य है. जो इस प्रकार हैं :-

  • 12वीं कक्षा में मेहनत करके अच्छे अंक लाने वाली छात्रा की हौसला अफजाई के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है ताकि छात्र आगे की पढ़ाई करने के लिए मोटिवेट हो सके.
  • 12वीं कक्षा पास करने के बाद स्नातक की पढ़ाई को शुरू करने के लिए एक छोटी सी आर्थिक मदद इस योजना के ज़रिये मुहैया कराई जा रही है.
  • इस योजना का असल मकसद बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है ताकि लड़कियों का भविष्य उज्जवल हो और आज के इस प्रतिस्पर्धा दौर में कदम से कदम मिलाकर चल सके.

ये भी पढ़े >> मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना राजस्थान

Rajasthan Balika Protsahan Yojana के लिए कौन-कौन पात्र है ?

  • आवेदक छात्रा राजस्थान के मूल निवासी होनी चाहिए.
  • आवेदन छात्रा द्वारा किसी भी विषय के साथ कक्षा 12वीं में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त किये गए हो.
  • किसी भी वर्ग की लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
  • आवेदक छात्रा का खुद का बैंक में खाता होना चाहिए.

राजस्थान बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक छात्रा का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक छात्रा का आधार कार्ड
  • आवेदक छात्रा का जन-आधार कार्ड
  • आवेदक छात्रा का बैंक खाता विवरण (बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
  • आवेदक छात्रा का पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

ये भी पढ़े >> राजस्थान फ्री टेबलेट योजना

राजस्थान बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हाइलाइट्स

योजना का नामराजस्थान बालिका प्रोत्साहन योजना
किसने आरंभ कीराजस्थान सरकार ने
किस विभाग द्वारा संचालित की जा रही हैशिक्षा विभाग
लाभार्थी12वीं (किसी भी विषय में) कक्षा में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्राएं
लाभ₹5000 प्रोत्साहन राशि प्रदान करना
उद्देश्यराज्य की छात्राओं को, 12वीं कक्षा पास करके स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
राजस्थान बालिका प्रोत्साहन योजना ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in

Balika Protsahan Yojana Rajasthan आवेदन हेतु दिशा-निर्देश

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथी 20 फरवरी 2023 है.
  • आवेदन के समय छात्रा के पास जन-आधार विवरण हो, जिसमे छात्रा का नाम एवं जन्मतिथी सही हो .
  • यदि छात्रा का नाम और जन्मतिथि जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें.
  • जन-आधार प्रमाणीकरण करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा.
  • आवेदन फॉर्म केवल English में भरना है.
  • प्रोत्साहन राशि आवेदक छात्रा के ही बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इसलिए आवश्यक है कि छात्रा का जन आधार कार्ड भी उसी अकाउंट नंबर से लिंक होना चाहिए.
  • जिन छात्राओं का बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक नहीं है, वों आवेदन करने से पहले अपना बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक करा लें.
  • ध्यान रहे बैंक खाता आवेदक छात्रा के नाम ही होना चाहिए.

ये भी पढ़े >> पीएम यशस्वी योजना

Rajasthan Balika Protsahan Puraskar Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा.
rajasthan balika protsahan yojana apply online
  • अब छात्रा का नाम, माता का नाम, वर्ष 2021-22 में 12th का रोल नंबर (रोल नंबर से पहले शून्य न लगाएं), मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद प्रमाणीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने राजस्थान बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें जैसे अभ्यर्थी विवरण, जन-आधार का विवरण, बैंक खाता विवरण आदि
  • आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले, आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक चेक करें, क्योंकि आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद इसमें कोई भी बदलाव संभव नहीं हो पाएगा.
  • आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद एक एप्लीकेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर या आपकी ईमेल आईडी पर SMS के माध्यम से भेजा जाएगा.
  • इस एप्लीकेशन नंबर को अपने पास भविष्य में इस्तेमाल के लिए सुरक्षित रखें.
  • इस प्रकार आपका राजस्थान बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु आवेदन पूर्ण हो जाएगा.

ये भी पढ़े >> रेल कौशल विकास योजना

Rajasthan Balika Protsahan Yojana Helpline Number / Tollfree Number

इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क करें.

  • मोबाइल नंबर –  +91- 6376248644

FAQ

बालिका शिक्षा के लिए प्रोत्साहन योजना क्या है?

राज्य की ऐसी छात्राएं, जिन्होंने किसी भी विषय के साथ 12वीं कक्षा में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हो. ऐसी छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए गहलोत सरकार ने राजस्थान बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है. ताकि छात्राएं 12वीं के बाद स्नातक की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित हो सके. इस योजना के तहत राज्य सरकार, ऐसी छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में ₹5000 और प्रमाण पत्र प्रदान करती है.

बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार क्या होता है?

12वीं (किसी भी विषय में) कक्षा में न्यूनतम 75% अंक लाने वाली छात्राओं को उपहार के तौर पर ₹5000 और प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की शुरुआत की है.

बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कब हुई?

इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने वर्ष 2008-09 में की थी. इस योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा किसी भी विषय के साथ 12वीं की परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओ को रु. 5000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है.

Leave a Comment