Rajasthan Home Guard Recruitment 2023: राजस्थान में होमगार्ड के 3000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

rajasthan home guard recruitment 2023, rajasthan home guard vacancy 2023, rajasthan home guard salary, rajasthan home guard bharti 2023, rajasthan home guard physical details, rajasthan home guard syllabus, rajasthan home guard age limit

Rajasthan Home Guard Recruitment

राजस्थान सरकार ने हाल ही में गृह रक्षा के विभिन्न जिला प्रशिक्षण केंद्रों और सीमा गृह रक्षा दल की बटालियनो की कंपनियों में स्वयं सेवकों (होमगार्ड) के 3842 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे अर्बन क्षेत्र और बॉर्डर क्षेत्र के लिए कितने कितने पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं?, होमगार्ड बनने के लिए आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? आदि.

अगर आप Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप मुहैया कराई है.

Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
अर्बन होमगार्ड (Urban Home Guard)3545
बॉर्डर होमगार्ड (Border Home Guard)297
ग्रैंड टोटल3842

योग्यता

उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होना चाहिए.

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • यानी उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2005 के बाद और 1 जनवरी 1988 से पहले का ना हो.
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.

Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक माप तोल परीक्षा (PST) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.

शारीरिक मापदंड (Physical Standard Test / PST) पैटर्न

मापदंडपुरुषमहिला
न्यूनतम ऊंचाई168 से.मी.

160 से.मी. (सहरिया जनजाति के लिए)
152 से.मी.

145 से.मी. (सहरिया जनजाति के लिए)
सीना (केवल पुरुषों के लिए)बिना फुलाए – 81 से.मी.
फुलाने पर – 86 से.मी.

बिना फुलाए – 74 से.मी.
फुलाने पर – 79 से.मी. (सहरिया जनजाति के लिए)
वजन (केवल महिलाओं के लिए)47.5 कि.ग्रा.

43 कि.ग्रा. (सहरिया जनजाति के लिए)

अनुसूचित जाति / जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम लंबाई और सीने की माप में 5 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी.

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test / PET) पैटर्न

Rajasthan home guard recruitment physical test

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग केवल राजस्थान राज्य में ही की जाएगी.

सैलरी

चयनित उम्मीदवार को 693 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.

Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग250 रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ई.डब्लू.एस / एम.बी.सी200 रूपये

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू12 जनवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि28 फरवरी 2023
शारीरिक दक्षता परीक्षा / शारीरिक माप तोल परीक्षा / दस्तावेज सत्यापन प्रक्रियाशारीरिक दक्षता परीक्षा / शारीरिक माप तोल परीक्षा / दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की सूचना का प्रकाशन समाचार पत्र एवं विभागीय वेबसाइट पर परीक्षा प्रारंभ करने की तिथि से 15 दिन पहले कर दिया जाएगा.

विभाग द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.

प्रवेश पत्र संबंधी सूचना अभ्यर्थी को ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर पर भेजे जाएगी.

इसके बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र (यदि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र में आयु अंकित नहीं है तो)
  • विशेष योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए राजकीय चिकित्सक से शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण पत्र)
  • विधवा महिला के मामले में अपने पति की मृत्यु का एवं विच्छिन्न विवाह के मामले में विवाह विच्छेद का प्रमाण पत्र.
  • सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र (भूतपूर्व सैनिक के मामले में)

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • अगर आवेदक स्वयं आवेदन करता है तो, आवेदक के पास स्वयं की SSO ID होनी चाहिए.
  • अगर आवेदक के पास स्वयं की SSO ID नही है तो, वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र / ई-मित्र / कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते है.
  • आवेदक के पास JPG / JPEG फॉर्मेट में 50 kb – 100 kb तक का स्कैन किया हुआ क्लियर फोटो होना चाहिए.
  • इसके अलावा आवेदक के पास JPG / JPEG फॉर्मेट में 20 kb – 50 kb तक का स्कैन किया हुआ सिग्नेचर इमेज होना चाहिए.
  • ध्यान रहे आवेदन करते समय आवेदक आवेदन फॉर्म में अपना पर्सनल मोबाइल नंबर और पर्सनल ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ही भेजे जाएंगे.

Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 आवेदन लिंक

आवेदन करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें

लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment