rajssp satyapan 2023, rajssp वार्षिक सत्यापन 2023, पेंशन भौतिक सत्यापन राजस्थान, पेंशन सत्यापन कैसे करें मोबाइल से, भौतिक सत्यापन क्या है, वार्षिक पेंशन सत्यापन राजस्थान, rajssp app, rajssp, rajssp mobile app, rajssp pension verification, rajssp apk, rajssp nic in, rajssp raj, rajssp app download 2023, rajssp pension yearly verification

हाल ही में राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे सभी पेंशन धारकों के भौतिक सत्यापन (Physical Verification) के लिए RAJSSP Mobile App लॉन्च किया है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से RAJSSP Mobile App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे. जैसे इस ऐप को लॉन्च करने का क्या उद्देश्य है?, इस ऐप के क्या लाभ है?, इस ऐप का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र है?, इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करना है? आदि. अगर आप इस ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो, इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
RAJSSP Mobile App 2023
राजस्थान सरकार ने हाल ही में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना आदि के लाभार्थियों के वार्षिक सत्यापन की सुविधा को आसान बनाने के लिए RAJSSP Mobile App का शुभारंभ किया है.
इस ऐप के माध्यम से वृद्धजन, विधवा एवं एकल नारी सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनर अब घर बैठे अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कर सकेंगे. इस ऐप के क्रियान्वयन की ज़िम्मेदारी राजस्थान सरकार ने राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को सौंपी है.
हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने RAJSSP मोबाइल ऐप के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि
“राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन हेतु राजएसएसपी मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. अब इस ऐप के माध्यम से राज्य के सभी पेंशन धारक हर साल अपना भौतिक सत्यापन घर बैठे बड़ी आसानी से कर सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों के लिए यह सुविधा प्रदान करने वाला राजस्थान भारत में पहला राज्य है. प्रदेश में करीब 94 लाख पेंशन धारियों को यह सुविधा मिलेगी. इस ऐप के माध्यम से किसी भी एंड्रॉयड फोन द्वारा पेंशनर घर बैठे ही वार्षिक सत्यापन कर सकेंगे. इसके लिए पेंशनर को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी. सबसे बड़ी बात यह है कि यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होगी. इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा.”
बेहद ज़रूरी है भौतिक सत्यापन…
गौरतलब है कि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को नियमानुसार प्रतिवर्ष भौतिक सत्यापन (Physical Verification) करवाना आवश्यक होता है. अगर कोई पेंशन धारी भौतिक सत्यापन नहीं कराता है तो, उनकी पेंशन को रोक दिया जाता है. इसलिए पेंशन को सुचारु रुप से चालू रखने के लिए हर एक पेंशन धारी को हर साल भौतिक सत्यापन कराना आवश्यक है.
अगर वर्तमान में भौतिक सत्यापन की बात करें तो पेंशन धारी को अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र के माध्यम से बायोमैट्रिक थंब इंप्रेशन के द्वारा भौतिक सत्यापन कराना होता है अगर बायोमेट्रिक आधारित सत्यापन नहीं हो रहा है तो, संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के कार्यालय द्वारा पेंशनर के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित कर भौतिक सत्यापन किया जाता है.
लेकिन अब भौतिक सत्यापन को ओर सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य सरकार ने RAJSSP मोबाइल ऐप भी लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के माध्यम से राज्य के सभी पेंशन धारी घर बैठे ही अपना फिजिकल वेरिफिकेशन कर सकेंगे और पेंशनधारियों को भौतिक सत्यापन के लिए कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं होगी. राजएसएसपी मोबाइल ऐप से फिजिकल वेरीफिकेशन कैसे करना है? इस बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
ऐप एक फायदे अनेक
राजस्थान सरकार के मुताबिक अभी प्रथम चरण में RAJSSP Mobile App के माध्यम सभी पेंशनर्स को घर बैठे वार्षिक सत्यापन की सुविधा प्रदान की गई है. साथ में वह अपनी एलिजिबिलिटी भी देख सकता है और अपना पेंशन लेजर भी. इसके बाद द्वितीय चरण में इस ऐप के माध्यम से घर से ही पेंशन हेतु आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़े >> मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना राजस्थान
RAJSSP Mobile App के लाभ एवं विशेषताएं
- राज्य के सभी पेंशन धारी हर साल अपना भौतिक सत्यापन राजस्थान सोशल पेंशन ऐप के माध्यम से बड़ी आसानी से घर बैठे ही कर पाएंगे.
- वार्षिक सत्यापन के अलावा इस ऐप के माध्यम से पेंशन योजनाओं के संबंध में जानकारी, पेंशन योजना हेतु पात्रता (Eligibility), पेंशनर के आवेदन की स्थिति और पेंशनर का भुगतान लेजर भी देख पाएंगे.
- अपने राज्य के पेंशन धारियों को वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु इस प्रकार की सुविधा देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है.
- प्रदेश के सभी यानी 94 लाख पेंशन धारियों को यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
- RAJSSP मोबाइल ऐप के माध्यम से लाभार्थियों के आधार डाटा आधारित फेस रिकॉग्निशन तकनीक का प्रयोग करते हुए पेंशनर का वार्षिक सत्यापन किया जाएगा.
- प्रथम चरण में इसमें पेंशनर को घर बैठे मोबाइल ऐप के माध्यम से वार्षिक सत्यापन की सुविधा प्रदान की जाएगी.
- इस ऐप पर पेंशनर की पात्रता और पेंशन लेजर की जानकारी भी उपलब्ध होगी.
- दूसरे चरण में इस ऐप के माध्यम से घर से ही पेंशन के लिए आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
- इस ऐप के माध्यम से सत्यापन की संपूर्ण प्रक्रिया में 1 मिनट से भी कम समय लगता है.
- यह ऐप एनआईसी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा आधार पोर्टल के सहयोग से विकसित किया गया है.
ये भी पढ़े >> मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना राजस्थान
RAJSSP मोबाइल ऐप को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य
सरकार की इस पहल के बाद अब पेंशन धारकों को समय पर पेंशन मिल पाएगी. जिसकी मदद से वह समयानुसार पेंशन का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा सत्यापन प्रक्रिया के अभाव में किसी भी पेंशन धारी की पेंशन नहीं रुकेगी.
हाइलाइट्स
ऐप का नाम | RAJSSP |
किसने लॉन्च किया | राजस्थान सरकार ने |
कब लॉन्च हुआ | फरवरी 2023 में |
लाभ | प्रदेश भार के समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी अब घर बैठे हर साल इस ऐप के माध्यम से फिजिकल वेरिफिकेशन कर सकते है. |
फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ये भी पढ़े >> राजस्थान चिरंजीवी योजना
RAJSSP Mobile App के माध्यम से भौतिक सत्यापन (Physical Verification कैसे करे?
- फिजिकल वेरिफिकेशन किसी भी एंड्रॉयड फोन के द्वारा किया जा सकता है इसके लिए फोन धारक का पेंशनर होना आवश्यक नहीं है.

- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से RAJSSP मोबाइल ऐप इंस्टॉल करना होगा.

- RAJSSP मोबाइल ऐप के साथ-साथ आपको प्ले स्टोर से FACE RD APP को भी इंस्टॉल करना होगा. इंस्टॉल होने के बाद इस ऐप का आइकॉन आपके मोबाइल पर दिखाई नहीं देगा परंतु आवश्यकतानुसार अपना कार्य करता रहेगा.

- इसके बाद RAJSSP मोबाइल ऐप को ओपन करें और वार्षिक सत्यापन के विकल्प पर क्लिक करें.

- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा.

- ओटीपी दर्ज करें और Get Detail के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने वार्षिक सत्यापन हेतु एक पेज खुल कर आएगा.

- वार्षिक सत्यापन हेतु आवेदन क्रमांक (PPO Number) दर्ज करके, विवरण देखे के विकल्प पर क्लिक करे.

- अब आपके सामने पेंशन धारक की सारी डिटेल शो होगी जैसे पेंशनर का नाम, पिता/पति का नाम, योजना का नाम, आधार नम्बर आदि.
- इसके बाद आपको भौतिक सत्यापन के लिए Face App के ऑप्शन को चुनकर Face Capture के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- फेस कैप्चर पर क्लिक करने पर मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन हो जाएगा, इस प्रक्रिया के समय मोबाइल को स्थिर रखना होगा एवं जिस पेंशनर का सत्यापन किया जा रहा है उन्हें अपनी आंखें टिमटिमानी होगी.

- जैसे ही पेंशनर का फेस आधार पोर्टल से सत्यापित हो जाएगा कैमरा स्वत: ही बंद हो जाएगा और पेंशनर हेतु कुछ प्रश्न प्रदर्शित होंगे. जिनका पेंशनर को जवाब देना है.
- अंत में सत्यापित बटन पर क्लिक करना होगा.
- सत्यापित बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमें लिखा हुआ आएगा कि सत्यापन सफलतापूर्वक हो गया है.

- इसके बाद पेंशनर को सत्यापन संबंधी एक स्लिप प्राप्त होगी
- इस प्रकार पेंशनधारक की वार्षिक भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
- नोट :- RAJSSP Mobile App के माध्यम से बायोमेट्रिक आधारित सत्यापन भी किया जा सकता है.
- बायोमेट्रिक सत्यापन करने के लिए मोबाइल फोन के साथ अलग से बायोमेट्रिक डिवाइस जोड़नी होगी.
वृद्ध और मोतियाबिन्द मरीजों को लग सकता है समय
अगर पेंशनधारी अधिक उम्र के हैं या मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा चुके हैं तो, ऐसे पेंशन धारियों को इस ऐप के माध्यम से सत्यापन के दौरान कुछ अधिक समय लग सकता है.
FAQ
RAJSSP मोबाइल ऐप के माध्यम से राजस्थान के सभी वृद्धजन पेंशनधारी, विधवा पेंशनधारी, एकल नारी पेंशनधारी, दिव्यांग पेंशनधारी घर बैठे वार्षिक सत्यापन कर सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से आवेदन की स्थिति, भुगतान खाता, योजनाओं हेतु पात्रता और पेंशन योजनाएं आदि की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं जैसे वृद्धजन, विधवा एवं एकल नारी सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनर का लाभ ले रहे सभी पेंशन धारकों को हर वर्ष फिजिकल वेरिफिकेशन कराना ज़रूरी है.
लेटेस्ट अपडेट
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता व डॉक्यूमेंट: Rajasthan Mukhyamantri Gramin Rojgar Guarantee Yojana
- इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना आवेदन प्रक्रिया, लाभ व दस्तावेज़: Rajasthan Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana 2023
- Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana 2023: इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना लाभार्थी सूची व आवश्यक दस्तावेज़
- Mukhyamantri Bal Gopal Yojana 2023: राजस्थान बाल गोपाल योजना लाभ एवं उद्देश्य
- राजस्थान चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन 2023, लाभ व पात्रता: Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Rajasthan Online Registraion
- Rajasthan High Court Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता व चयन समेत खास बातें
- AWES Recruitment 2023: आर्मी स्कूल में निकली TGT PGT PRT टीचर के पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां करें अप्लाई, जानें क्या चाहिए योग्यता
- RHB Recruitment 2023: राजस्थान में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली बंपर वैकेंसी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
- RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, जाने एग्जाम कब?
- NLC Recruitment 2023: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी में निकली विभिन्न पदों भर्ती, मौका हाथ से ना जाने दें
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान ऑनलाइन पंजीकरण 2023
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन
- PM Ujjwala Yojana (PMUY): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
- बायोगैस प्लांट सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता: Biogas Plant Subsidy Yojana
- PM Kusum Yojana 2023: प्रधानमंत्री कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता
