Sambal Yojana 2023: संबल योजना आवेदन, लाभ व पात्रता

MP Sambal Yojana Apply Online 2023, संबल योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन, Sambal Card Patrata, Sambal Portal, एमपी संबल योजना, MP jankalyan sambal yojana 2023, sambal yojana ke labh, jankalyan portal sambhal, MP Sambal Yojana 2.0, मध्यप्रदेश संबल योजना 2023, Sambal Portal JanKalyan Portal Shramik-sewa Portal

असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के विकास के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर कई योजनाओ का शुभारंभ किया जाता रहा है. आज हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने वाले है जिसकी शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार ने असंगठित क्षेत्रो के श्रमिको के हितो को ध्यान में रखते हुए की है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना है.

आज के इस लेख में हम आपको Mukhyamantri Jan kalyan Sambal Yojana से जुड़ी सारी जानकारी मुहैया कराएंगे जैसे इस योजना को लागू करने का क्या उद्देश्य है, इस योजना के क्या लाभ हैं, इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र है, इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है आदि ! इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े.

Table Of Contents

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2023

सरकार द्वारा समय-समय पर कई योजनाओ का शुभारंभ होता रहा है लेकिन हर बार असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों तक इन योजनाओ का लाभ नही पहुँच पाया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने जून 2019 में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना (Mukhyamantri Jan kalyan Sambal Yojana) की शुरुआत की थी ताकि असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही हर एक योजना का लाभ बिना किसी रुकावट के आसानी से मिल सके.  कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद इस योजना का नाम बदलकर MP Naya Savera Yojana (नया सवेरा योजना) रख दिया गया था लेकिन अब मध्य प्रदेश में फिर से शिवराज सिंह चौहान की सरकार का राज है लिहाजा फिर से इस योजना का नाम संबल योजना रखा गया है. 

Sambal Yojana 2.0 के लाभ एवं विशेषताएं

sambal yojana

संबल योजना के तहत विभिन्न प्रकार की योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए असंगठित क्षेत्रो के श्रमिक / मजदूरों को संबल योजना कार्ड (sambal card) बनवाना होगा.  इस कार्ड के ज़रिये से ही असंगठित क्षेत्रो के श्रमिक / मजदूरों को विभिन्न प्रकार की योजनाओ का लाभ दिया जायेगा. जो इस प्रकार है –

संबल योजना लिस्ट :-

  • सरल बिजली बिल योजना
    • Saral Bijli Yojna के तहत आपको हर माह सिर्फ 200 रुपए के बिजली बिल का भुगतान ही करना होगा. यदि बिजली बिल 200 रुपए से ज्यादा आता है तो आपको सिर्फ 200 रुपए ही जमा करने होंगे, शेष राशि का भुगतान राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में करेगी।
  • शिक्षा प्रोत्साहन योजना
    • योजना कें अंतर्गत आने वाले पंजीकृत असंगठित श्रमिको के बच्चो की 8वीं तक की पढ़ाई निःशुल्क होगी, जिसका वहन प्रदेश सरकार उठाएगी यानी 8वीं तक किताबें, यूनिफार्म, स्कूल में मध्यान्ह भोजन की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी।
  •  सुपर 5000 योजना
    • अब संबल योजना के तहत हितग्राही सदस्यों के ऐसे पांच हजार बच्चे जो 12वीं में सर्वाधिक अंक लाएंगे, उन्हें 30,000 रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे। यदि कक्षा 12वीं के बाद मेडिकल कॉलेज में, चिन्हित आईआईटी, आईआईएम, उच्च संस्थान में सिलेक्शन होता है तो फीस की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार करेगी।
  • खेलकूद प्रोत्साहन योजना
    • बच्चों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए संबल योजना में पंजीकृत परिवार के ऐसे सदस्य जो अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेते है तो उन्हें 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • नि:शुल्क चिकित्सा योजना
    • पंजीकृत असंगठित श्रमिकों व उनके परिवारों के सदस्य राज्य बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत चिन्हित गंभीर बीमारियों में 2 लाख तक का निशुल्क इलाज करा सकते हैं. योजना के अंतर्गत शासकीय चिकित्सालय एवं मान्यता प्राप्त और शासकीय चिकित्सालय में इलाज कराए जाने की स्थिति में निशुल्क चिकित्सा सहायता प्राप्त की जा सकती है.
  • अंत्येष्टि सहायता योजना
    • पंजीकृत असंगठित श्रमिक की मृत्यु होने पर श्रमिक के उत्तराधिकारी को अंतेष्टि के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारी द्वारा तत्काल ₹5000 की राशि दी जा रही है. 
  • अनुग्रह सहायता योजना
    • अनुग्रह सहायता योजना के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिक की सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये व दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उसके उत्तराधिकारी को दी जाती है. इसके अलावा यदि किसी दुर्घटना या किसी अन्य कारण से स्थायी अपंगता पर पंजीकृत असंगठित श्रमिक को 2 लाख रूपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख रूपये की सहायता देने का प्रावधान है।
      • स्थायी अपंगता से आशय दोनों आँख या दोनों पैर या दोनों हाथ की हानि से है. 
      • आंशिक स्थायी अपंगता से आशय एक आँख या एक पैर या एक हाथ की हानि से है. 
  • उपकरण अनुदान योजना
    • पंजीकृत असंगठित श्रमिक जिन्होंने अपने व्यवसाय के लिए उपकरण क्रय हेतु बैंक से ऋण प्राप्त किया है तो प्राप्त ऋण का 10000 तथा 5000 जो भी कम हो अनुदान के रूप में दिया जाएगा.
  • प्रसूति सहायता योजना
    • इस योजना के तहत गर्भवती महिला को 16000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.  इसमें 4000 रूपये प्रसव से पहले दिए जाएगे और बाकी के बचे हुए 12,000 रूपये प्रसव बाद यानी बच्चे के जन्म के तुरंत बाद दिए जाएंगे.

अधिक जानकारी के लिए ये पढ़े >> प्रसूति सहायता योजना

  • बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना
    • मध्य प्रदेश के ऐसे पंजीकृत असंगठित श्रमिक जो अपना बकाया बिजली बिल का भुगतान करने में असमर्थ है। उनके लिए राज्य सरकार द्वारा MP Bijli Bill Mafi Yojana का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत मजदूरों के बिजली बिल को माफ किया जाएगा।
  • रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना 
    • राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश में पहली बार रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण नीति लागू की गई है। रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण नीति का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर बाजार एवं उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कर सुनिश्चित रोजगार अथवा स्वरोजगार से जोड़ना है.

Sambal Yojana का उद्देश्य 

असंगठित क्षेत्रो के श्रमिको को बिना रूकावट के हर एक योजना का लाभ मिल सके. संबल केवल योजना नहीं है, बल्कि यह गरीबों का सहारा है, बच्चों का भविष्य है, बुजुर्गों का विश्वास है और माँ, बहन-बेटियों का सशक्तिकरण है। संबल योजना के माध्यम से निर्धन आबादी को न्याय देना, उनको सुविधाएँ देना है।

संबल योजना के अंतर्गत संबल कार्ड (Sambal Card) बनवाने हेतु कौन-कौन पात्र है

  • आवेदक मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक असंगठित क्षेत्र का श्रमिक हो.
  • श्रमिक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 60 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए. 

असंगठित श्रमिक कौन होते है

भारत सरकार के श्रम मंत्रालय ने असंगठित श्रमिको को 4 श्रेणी में बाँटा है. जो इस प्रकार है –

  1. व्यवसाय श्रेणी: छोटे और सीमांत किसान, भूमिहीन खेतिहर मजदूर, हिस्सा साझा करने वाले, मछुआरे, पशुपालक, बीड़ी बनाने वाले श्रमिक, ईंट भट्टों और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करने वाले, निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में कार्यरत श्रमिक, चमड़े के कारीगर, बुनकर, कारीगर, नमक मजदूर, शुगर मिल या तेल मिल पर कम करने वाले श्रमिक आदि
  2. रोजगार श्रेणी: संलग्न खेतिहर मजदूर, बंधुआ मजदूर, प्रवासी मजदूर, अनुबंधी और दैनिक मजदूर, फैक्ट्री वर्कर / मजदूर आदि.
  3. विशेष श्रेणी: ताड़ी बनाने वाले, सफाईकर्मी, सिर पर भार ढ़ोने वाले, पशु चालित वाहन वाले श्रमिक आदि.
  4. सेवा श्रेणी: घरेलू कामगार, मछुआरे और महिलाएं, नाई, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार-पत्र विक्रेता आदि.

उपरोक्त चारों श्रेणी में शामिल सभी श्रमिक असंगठित श्रमिक कहलाते हैं.

ये भी पढ़े >> मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना

संबल योजना (Sambal Yojana) के अंतर्गत संबल कार्ड बनवाने हेतु कौन-कौन पात्र नहीं है

ऐसा व्यक्ति जिसके पास 1 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य ज़मीन हो अथवा शासकीय सेवा मे कार्यरत हो अथवा आयकर दाता हों, वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे. 

संबल योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Madhya Pradesh Sambal Yojana हाइलाईट्स

योजना का नामसंबल योजना
किसके द्वारा शुरू की गई मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 
योजना का लाभअसंगठित क्षेत्रो के श्रमिको को बिना रूकावट के हर एक योजना का लाभ मिल सके
योजना के लिए आवेदन जारी है 
आवेदन करने की अंतिम तिथी अभी तक घोषित नहीं हुई है
ऑफिशियल वेबसाइट sambal.mp.gov.in

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2023 के अंतर्गत संबल कार्ड (Sambal Card) बनवाने के लिए आवेदन कैसे करे

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

अगर आप मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन / पंजीकरण करना चाहते हो, तो आपको ग्राम पंचायत या जिला स्तर पर संपर्क करना होगा। संबल योजना के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण आपको आवेदन पत्र के साथ इस योजना से जुडी सभी संबंधित जानकारी प्रदान करेगा।

  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद, इस सही से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • दूसरे चरण में, प्राधिकृत प्राधिकारी आपके आवेदन पत्र का सत्यापन करेगा।
  • उसके बाद, यदि आप इस योजना के पात्र होगे तो आपके परिवार का नाम MP Jan Kalyan Sambal Yojana में जोड़ दिया जाएगा।
  • उसके बाद, राज्य सरकार की तरफ से आपको संबल कार्ड (Sambal Card) प्रदान किया जायेगा.  

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

mp sambal yojana registration
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद पंजीयन हेतु आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करे. 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा.
संबल योजना पंजीकरण
  • सम्रग आईडी और परिवार आईडी दर्ज करे. फिर कैप्चा कोड भरे.
  • इसके बाद समग्र खोजे के बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपको e-KYC कम्पलीट करनी है. 
  • e-KYC कम्पलीट होने के बाद आवेदक की सारी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी. 
  • अब आपको स्क्रॉल करके अन्य विवरण वाले सेक्शन में आना है और सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी है जैसे श्रमिक का प्रकार, शिक्षा, नियोजन / व्यवसाय, मोबाइल नंबर आदि. 
  • इसके बाद मै घोषणा करता / करती हूँ… , मै अथवा मेरे पति / पत्नी.. और मै शपथ पूर्वक… के सामने टिक करना है. 
  • अंत में आपको आवेदन संरक्षित करे के बटन पर क्लिक करना है. 
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा. 
  • आवेदन पूरा होने के बाद आपको स्क्रीन पर आवेदन क्रमांक (Application Number) दिखाई देगा. इस एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करके अपने पास सुरक्षित रख ले. 

ये भी पढ़े >> मध्य प्रदेश कन्या विवाह योजना

संबल योजना के अंतर्गत आवेदन की स्थिति कैसे देखे

यदि आपने मध्य प्रदेश जन कल्याण संबल योजना में पंजीयन किया है और अब आप अपने पंजीकरण की स्थिति की जाँच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा. 

sambal yojana application status
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करे. 
  • अब आपके सामने के एक नया पेज खुलकर आयेगा.
संबल योजना आवेदन की स्थिति
  • 9 अंको की सम्रग आईडी दर्ज करे. फिर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे.
  • इसके बाद Search के बटन पर क्लिक करे.
  • इस तरह आप पंजीयन की स्थिति देख सकते है. 

नया संबल कार्ड कैसे बनाये (संबल कार्ड पुनर्जीवित)

राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें अपनी पुराने सम्बल कार्ड को बदल कर नया कार्ड बनवाना होगा | इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना  होगा |

  • सबसे पहले आपको अपना पुराने सम्बल कार्ड को, आधार कार्ड तथा अन्य सभी दस्तावेज़ों को लेकर आपने नजदीकी किसी भी ग्राम पंचायत या जिला स्तर पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपको वहां के सम्बंधित अधिकारी को अपना सम्बल कार्ड और आधार कार्ड देना होगा. इसके बाद सम्बंधित अधिकारी आपकी सभी जानकारी की जाँच करेंगे.
  • यदि सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आपके पुराने कार्ड को जमा कर उसे बदल कर नया कार्ड वितरित कर दिया जायेगा. 

ये भी पढ़े >>  मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना

MP Sambal Yojana Helpline Number

  • कार्यालय पता => मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल, 82, हर्षवर्धन नगर, भोपाल
  • हेल्पलाइन नंबर => (0755) 2555-530
FAQ 
संबल योजना में अपना नाम कैसे देखें?

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। अब आपको स्क्रोल करते हुए नीचे आना है और पंजीयन वाले सेक्शन में आकर आपको पंजीयन की स्थिति जांचें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको 9 अंकों की समग्र आईडी डालकर सदस्य की जानकारी देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा।

संबल योजना की वेबसाइट क्या है?

संबल योजना की अधिकारिक वेबसाइट http://shramiksewa.mp.gov.in/ है.

संबल कार्ड के क्या फायदे हैं?

संबल कार्ड बनने के बाद आप विभिन्न योजनाओ का लाभ ले सकते है जो इस प्रकार है –
1. प्रसव पूर्व जांच (ANC) प्रोत्साहन राशि योजना
2. प्रसव उपरांत सहायता राशि योजना
3. स्कूल शिक्षा प्रोत्साहन योजना
4. सुपर 5000 योजना
5. खेलकूद प्रोत्साहन योजना
6. अंत्येष्टि सहायता योजना
7. अनुग्रह सहायता (सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना मृत्यु) योजना
8. अनुग्रह सहायता (स्थायी अपंगता एवं आंशिक स्थायी अपंगता) योजना
9. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभान्वित संबल परिवार
10. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा (पीडीएस) योजना के अंतर्गत लाभान्वित संबल परिवार

संबल योजना क्या चीज है?

संबल योजना के तहत असंगठित क्षेत्रो के श्रमिको को एक संबल कार्ड दिया जाता है. इस कार्ड की मदद से पंजीकृत असंगठित श्रमिक को विभिन्न योजनाओ का लाभ दिया जाता है. जो इस प्रकार है –

लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment