secl mining sirdar salary, secl mining sirdar vacancy 2023, secl mining sirdar recruitment 2023, secl surveyor recruitment 2023, secl surveyor salary, एसईसीएल बिलासपुर भर्ती 2023, secl bilaspur recruitment 2023, एसईसीएल कोरबा भर्ती 2023, secl भर्ती, secl vacancy, secl bilaspur official website, qualification for mining sirdar, secl mining sirdar syllabus pdf download, secl surveyor syllabus pdf download

हाल ही में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (South Eastern Coalfields Limited SECL) ने माइनिंग सरदार (Mining Sirdar) और डिप्टी सर्वेयर (Dy. Surveyor) के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. बता दें कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी, भारत सरकार का एक सार्वजनिक उपक्रम) छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोयला उत्खनन के कार्य को अंजाम देती है.
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे श्रेणी वार पदों का विवरण?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? आदि.
अगर आप SECL Mining Sirdar and Surveyor Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बड़े आसान तरीके से मुहैया कराई है.
SECL Mining Sirdar and Surveyor Recruitment 2023 पदों का विवरण
पद का नाम | श्रेणी-वार पदों की संख्या |
माइनिंग सरदार (Mining Sirdar) | एस.सी – 48 एस.टी – 97 ओ.बी.सी – 42 ई.डब्ल्यू.एस – 32 सामान्य – 131 कुल पद – 350 |
डिप्टी सर्वेयर (Dy. Surveyor) | एस.सी – 7 एस.टी – 14 ओ.बी.सी – 7 ई.डब्ल्यू.एस – 5 सामान्य – 22 कुल पद – 55 |
ग्रैंड टोटल | 405 |
योग्यता
पद का नाम | योग्यता |
माइनिंग सरदार (Mining Sirdar) | 10वीं + डी.जी.एम.एस, धनबाद द्वारा जारी माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट + फर्स्ट ऐड एवं गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट या 10वीं + माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा + डी.जी.एम.एस, धनबाद द्वारा जारी ओवरमेन सर्टिफिकेट + फर्स्ट ऐड एवं गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट |
डिप्टी सर्वेयर (Dy. Surveyor) | 10वीं + सर्वेयर सर्टिफिकेट |
आयु सीमा
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
- इसके अलावा जनरल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारो के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
- वहीं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आयु की गणना 30 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
एग्जाम पैटर्न और सिलेबस
माइनिंग सरदार और सर्वेयर का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक 1 और लिंक 2 पर क्लिक करे.
पोस्टिंग
पोस्टिंग का स्थान छत्तीसगढ़ या मध्य प्रदेश में से कोई भी हो सकता है.
सैलरी
माइनिंग सरदार और सर्वेयर के पदों पर चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत 31,852 रूपये प्रति माह से होगी.
मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, एचआरए, कैफेटेरिया भत्ता, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.
SECL Mining Sirdar and Surveyor Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
कैटेगरी | आवेदन शुल्क |
सामान्य / अनारक्षित (पुरुष) | 1180 रूपये |
ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (पुरुष) | 1180 रूपये |
महिला (किसी भी श्रेणी की महिला) / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्स-सर्विसमैन | 0 |
आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.
SECL Mining Sirdar and Surveyor Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी
आवेदन शुरू | 3 फरवरी 2023 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 23 फरवरी 2023 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 24 फरवरी 2023 |
आवेदन फॉर्म को डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय पर भेजने की अंतिम तिथि | 7 मार्च 2023 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा |
परीक्षा की तिथि | ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा |
आवेदन संबंधित दिशा निर्देश
- आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
- आवेदन करते समय, आवेदन संबंधित दस्तावेज जैसे शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि अपने पास संभाल कर रखें.
SECL Mining Sirdar and Surveyor Recruitment 2023 आवेदन लिंक
आवेदन करने के लिए क्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे क्लिक करे
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें
महत्वपूर्ण नोट :-
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद, आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाले और निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें और एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो निर्धारित स्थान पर चिपकाएं. इसके बाद आयु, शैक्षणिक / तकनीकी / वैधानिक योग्यता, जाति आदि प्रमाण पत्रों की स्वत:-प्रमाणित प्रतियाँ और तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो आवेदन पत्र के साथ अटैच करके पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से General Manager (P/MP), SECL, Seepat Road, Bilaspur (CG), Pin – 495006 कार्यालय पर 7 मार्च 2023 शाम 5:00 बजे से पहले पहुंचा दें.
लेटेस्ट अपडेट
- EPFO Recruitment 2023: 12वीं और स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
- CRPF Recruitment 2023: CRPF में 9223 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन, सैलरी होगी ₹69,100 प्रतिमाह
- Parivahan Vibhag Vacancy 2023: परिवहन विभाग में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन
- IGNOU Recruitment 2023: इग्नू में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 12वीं पास जल्द करें आवेदन, सैलरी होगी ₹63000 प्रतिमाह
- MPPEB Staff Nurse, ANM & Other Various Post Recruitment 2023: मध्य प्रदेश के मेडिकल विभाग में निकली विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती
- एमपी लाडली बहना योजना 2023 आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता: Ladli Behna Yojana MP Online Registration
- Jharkhand Fasal Rahat Yojana (JRFRY): फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन 2023
- मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व दस्तावेज़: Mitan Yojana CG
- RTE MP Admission 2023 Apply Online: मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलो में नि:शुल्क शिक्षा के लिए आवेदन शुरू, पढ़े पूरी डिटेल
- मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना 2023 आवेदन, लाभ व पात्रता: Mukhyamantri Cycle Yojana Bihar Registration
- PM Ujjwala Yojana (PMUY): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
- बायोगैस प्लांट सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता: Biogas Plant Subsidy Yojana
- PM Kusum Yojana 2023: प्रधानमंत्री कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन
- Agneepath Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया
