Join Telegram group Join Now

एसजेवीएन में निकली जूनियर इंजिनियर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती: SJVN Junior Field Engineer and Junior Field Officer Recruitment 2023

SJVN Junior Field Engineer and Junior Field Officer Recruitment 2023 Notification, एसजेवीएन जूनियर फील्ड इंजिनियर भर्ती 2023, एसजेवीएन जूनियर फील्ड ऑफिसर भर्ती 2023, SJVN JE Recruitment 2023, www.sjvn.nic.in recruitment, SJVN Junior Field Engineer Syllabus, SJVN JE Syllabus, एसजेवीएन जेई भर्ती, SJVN Junior Field Engineer Salary, SJVN Junior Field Officer Syllabus, sjvn ltd. field officer & junior field officer

SJVN Junior Field Engineer and Junior Field Officer Recruitment

मिनी रत्न कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने हाल ही में जूनियर फील्ड इंजीनियर सिविल, जूनियर फील्ड इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, जूनियर फील्ड इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर फील्ड ऑफिसर एच.आर और जूनियर फील्ड ऑफिसर एफ & ए के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है.

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे श्रेणी वार पदों का विवरण?, जूनियर फील्ड इंजीनियर सिविल, जूनियर फील्ड इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, जूनियर फील्ड इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर फील्ड ऑफिसर एच.आर और जूनियर फील्ड ऑफिसर एफ & ए के पदों पर आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? एग्जाम पैटर्न और सिलेबस आदि.

अगर आप SJVN Junior Field Engineer and Junior Field Officer Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बड़े आसान तरीके से मुहैया कराई है.

SJVN Junior Field Engineer & Field Officer Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामश्रेणी वार पदों की संख्या
जूनियर फील्ड इंजीनियर सिविलएस.सी – 8

एस.टी – 1

ओ.बी.सी – 6

ई.डब्ल्यू.एस – 3

सामान्य / अनारक्षित – 12

कुल पद – 30
जूनियर फील्ड इंजीनियर इलेक्ट्रिकलएस.सी – 8

एस.टी – 2

ओ.बी.सी – 7

ई.डब्ल्यू.एस – 3

सामान्य / अनारक्षित – 15

कुल पद – 35
जूनियर फील्ड इंजीनियर मैकेनिकलएस.सी – 5

एस.टी – 1

ओ.बी.सी – 4

ई.डब्ल्यू.एस – 2

सामान्य / अनारक्षित – 8

कुल पद – 20
जूनियर फील्ड ऑफिसर एच.आरएस.सी – 2

एस.टी – 1

ओ.बी.सी – 2

ई.डब्ल्यू.एस – 1

सामान्य / अनारक्षित – 4

कुल पद – 10
जूनियर फील्ड ऑफिसर एफ & एएस.सी – 2

एस.टी – 1

ओ.बी.सी – 2

ई.डब्ल्यू.एस – 1

सामान्य / अनारक्षित – 4

कुल पद – 10
ग्रैंड टोटल105

योग्यता

पद का नामयोग्यता
जूनियर फील्ड इंजीनियर सिविलन्यूनतम 55% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

लेकिन एस.सी / एस.टी / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए न्यूनतम 50% अंक निर्धारित किए गए है.
जूनियर फील्ड इंजीनियर इलेक्ट्रिकलन्यूनतम 55% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

लेकिन एस.सी / एस.टी / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए न्यूनतम 50% अंक निर्धारित किए गए है.
जूनियर फील्ड इंजीनियर मैकेनिकलन्यूनतम 55% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

लेकिन एस.सी / एस.टी / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए न्यूनतम 50% अंक निर्धारित किए गए है.
जूनियर फील्ड ऑफिसर एच.आरन्यूनतम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक ग्रेजुएट

लेकिन एस.सी / एस.टी / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए न्यूनतम 50% अंक निर्धारित किए गए है.

+

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन / ऑफिस मैनेजमेंट / बिजनेस मैनेजमेंट / लेबर वेलफेयर / सोशल वर्क / पर्सनल मैनेजमेंट में एक या दो साल का डिप्लोमा या पोस्टग्रेजुएट डिग्री
जूनियर फील्ड ऑफिसर एफ & एइंटर – सी.ए या इंटर – आई.सी.डब्ल्यू.ए – सी.ए.मए या एम.कॉम

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • अधिकतम आयु में छूट नियम अनुसार दी जाएगी. जो इस प्रकार होगी :-
    • ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी और एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • जनरल कैटेगरी के दिव्यांग व्यक्ति को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी, ओबीसी कैटेगरी के दिव्यांग व्यक्ति को अधिकतम आयु है 13 वर्ष की छूट दी जाएगी और एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु 15 वर्ष की छूट दी जाएगी.
  • आयु की गणना 12 फरवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

जूनियर फील्ड इंजीनियर सिविल, जूनियर फील्ड इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, जूनियर फील्ड इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर फील्ड ऑफिसर एच.आर और जूनियर फील्ड ऑफिसर एफ & ए के पदों पर चयन होने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी और इस परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को कोई भी इंटरव्यू देने की जरूरत नहीं होगी बल्कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन होगा.

परीक्षा सेंटर

  • हिमाचल प्रदेश
  • चंडीगढ़
  • मोहाली
  • देहरादून

एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

SJVN Junior Field Engineer and Junior Field Officer Recruitment Syllabus & Exam Pattern

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति इंडिया या विदेश में कहीं पर भी की जा सकती है.

सैलरी

चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत 45,000 रूपये प्रति माह से होगी.

मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, एचआरए, कैफेटेरिया भत्ता, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

SJVN Junior Field Engineer and Junior Field Officer Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
सामान्य / अनारक्षित300 रूपये + 18% जीएसटी
ईडब्ल्यूएस / ओबीसी300 रूपये + 18% जीएसटी
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी0

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

SJVN Junior Field Engineer and Junior Field Officer Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू23 जनवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि12 फरवरी 2023

आवेदन संबंधित दिशा निर्देश

  • आवेदक के पास पर्सनल ईमेल आईडी होनी चाहिए क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आवेदक की ईमेल आईडी पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
  • आवेदन करते समय पर्सनल डिटेल और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन डिटेल अपने पास संभाल कर रखें.
  • इसके अलावा आवेदक के पास आवेदन करते समय JPG / JPEG फॉर्मेट में 500 kb से कम तक का स्कैन किया हुआ क्लियर पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर इमेज होनी चाहिए.

SJVN Junior Field Engineer and Junior Field Officer Recruitment 2023 आवेदन लिंक

आवेदन करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे क्लिक करे

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें

लेटेस्ट अपडेट

Join Telegram group Join Now

Leave a Comment