Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

SSC GD Exam Pattern & Syllabus 2022

SSC GD Exam Pattern & Syllabus In Hindi 2022: Staff Selection Commission (SSC) हर साल Assam Rifles, SSF, NIA और CAPF में Constable GD की भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी करता है. साल 2021 में SSC ने Constable GD के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी किये थे और 17 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया था. इसमें पुरुषो के लिए 22,424 पद थे और महिलाओ के लिए 2847 पद थे.

SSC GD के लिए वो उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है जो 10वी पास हो और उनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष हो. SSC GD की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को विभिन्न चरणों से गुज़रना पड़ता है जो इस प्रकार है:-

कंप्यूटर आधारित परीक्षा [(Computer Based Test (CBT)]

शारीरिक दक्षता परीक्षण [Physical Efficiency Test (PET)] 

शारीरिक मानक परीक्षण [Physical Standard Test (PST)]

इसलिए आज हम आपको SSC GD के Exam Pattern और Syllabus को विस्तार से Hindi में बताएंगे.  

Join Our Telegram Channel (For Latest Govt. Jobs, Admit Card, Answer Key & Result)

Like Our Facebook Page (For Latest Govt. Jobs, Admit Card, Answer Key & Result)

vacancysarkari.com

SSC GD Exam Pattern in Hindi 2022
कंप्यूटर आधारित परीक्षा [(Computer Based Test (CBT)]
विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या अंक समय 
सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning)25 25 90 मिनट 
सामान्य ज्ञान तथा सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness)25 25 
गणित (Mathematics)25 25 
हिंदी/अंग्रेजी (English/ Hindi)25 25 
  • यह परीक्षा कंप्यूटर पर ली जाती है जो ऑब्जेक्टिव टाइप यानी बहुविकल्पीय होती है.
  • इस परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।
  • इस परीक्षा में सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning), सामान्य ज्ञान तथा सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness), गणित (Mathematics) और हिंदी / अंग्रेजी (English/ Hindi) विषयों से सवाल पूछे जाते है।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आते है. 
  • हर विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते है और हर प्रश्न 1 अंक का होता है. 
  • नेगेटिव मार्किंग: इस परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है यानी अगर सवाल 1 अंक का है तो गलत जवाब देने पर आपके 0.25 अंक काट दिए जाएंगे।
  • इस परीक्षा को उम्मीदवार अंग्रेजी और हिंदी में से किसी भी भाषा में दे सकता है. 
  • इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा [Physical Efficiency Test (PET)] और शारीरिक मानक परीक्षण [Physical Standard Test (PST)] से गुज़रना पड़ता है.
SSC GD Syllabus in Hindi 2022

SSC GD का Syllabus विस्तार से Hindi मेंSSC GD Syllabus In Hindi

सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning) वाले सेक्शन में इन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है जो इस प्रकार है:
  • साद्रश्यता परीक्षण (Analogy Test)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • वर्णमाला (Alphabet)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding & Decoding)…
  • दिशा और दूरी (Direction and Distance)
  • रक्त सम्बंध (Blood Relation)
  • पदानुक्रम तथा पदों का विशलेषण (Ranking and Comparison of Rank)
  • क्विज टेबल (Quiz Table)
  • श्रंखला / श्रेणी क्रम (Series Test)
  • गणितीय संक्रियाएं (Mathematical Operations)
  • अंकगणितीय तर्कशक्ति (Arithmetical Reasoning)
  • वर्ण-अंक श्रंखला (Alpha-Numeric Sequence)
  • संख्याओ पर आधारित सशर्त समस्याएं (Conditional Problem Based On Numbers)
  • समीकरण पर आधारित प्रश्न (Equation Based Problems)
  • आरेखीय व्याख्या (Diagrammatical Interpretation)
  • शब्दों का तर्कसंगत क्रम (Logical Sequence Of Words)
  • आंकड़ा अनुलग्नक (Data Sufficiency)
  • कैलेंडर (Calendar)
  • समय और घड़ियाँ (Time & Clocks)
  • जल प्रतिबिंब (Water Image)
  • दर्पण प्रतिबिंब (Mirror Image)
  • पासा (The Dice)
  • कथन और सत्यता की जांच (Verification Of Truth Of Statement)
  • पहेली परिक्षण (Puzzle Test)
  • न्याय निगमन (Syllogism)
  • कथन और पूर्वधारणाए (Statement and Assumptions)
  • कथन और निष्कर्ष (Statement and Conclusions)
  • कथन और तर्क (Statement and Arguments)
सामान्य ज्ञान तथा सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) वाले सेक्शन में इन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है जो इस प्रकार है:
  • करंट अफेयर (Current Affair) भारत और उसके पड़ोसी देशो से सम्बंधित 
  • खेल (Sports)
  • इतिहास (History)
  • संस्कृति (Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • अर्थव्यवस्था (Economics)
  • सामान्य राजनीति (General Polity)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)
  • महत्वपूर्ण तारीखे और दिन 
गणित (Mathematics) वाले सेक्शन में इन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है जो इस प्रकार है:
  • संख्या पद्धति (Number System)
  • वर्ग-वर्गमूल एवं घन-घनमूल (Square-Square Root & Cube-Cube Root)
  • घातांक एवं करणी (Indices and Surds)
  • भिन्न (Fraction)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • म.स. एवं ल.स (H.C.F. and L.C.M.)
  • अनुपात समानुपात (Ratio and Proportion)
  • आयु सम्बंध (Age Relation)
  • साझा (Partnership)
  • मिश्रण (Alligation)
  • औसत (Average)
  • प्रतिशतता (Percentage)
  • लाभ हानि (Loss Profit)
  • बट्टा (Discount)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृध्दि ब्याज (Compund Discount)
  • काम समय (Work Time)
  • पाइप टंकी (Pipe & Cistern)
  • चाल-समय-दूरी (Speed, Time & Distance)
  • रेलगाड़ी (Train)
  • नाव और नदी (Boat & Stream)
  • क्षेत्रफल (Area)
  • आयतन (Volume)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
हिंदी / अंग्रेजी (English / Hindi) इस सेक्शन में उम्मीदवार की बुनियादी समझ परखी जाएगी:
    • English के लिए ये टॉपिक है
      • Error Spotting 
      • Fill in the Blanks
      • Phrase replacements
      • Cloze test
      • Synonyms & Antonyms
      • Phrase and idioms meaning
      • One Word Substitution
      • Spellings
      • Reading comprehension
    • Hindi के लिए ये टॉपिक है
      • उपसर्ग
      • पर्यायवाची शब्द
      • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
      • संधि और संधि विच्छेद
      • प्रत्यय
      • समास, संज्ञा
      • विलोम शब्द
      • शब्द-युग्म
      • अनेकार्थक शब्द
      • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
      • वाक्य-शुद्धि
      • वाच्य, क्रिया
      • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान शब्द-शुद्धि
      • हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
शारीरिक दक्षता परीक्षण [Physical Efficiency Test (PET)] 

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) पास करने के बाद उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा [Physical Efficiency Test (PET)] से गुज़रना पड़ता है.

दौड़ (Race)पुरुष (Male)महिला (Female)
24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना है8.5 मिनट में 1.6  किलोमीटर दौड़ना है
6.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ना है (लद्दाख क्षेत्र के कैंडिडेट के लिए)4 मिनट में 800 मीटर दौड़ना है (लद्दाख क्षेत्र के कैंडिडेट के लिए)

शारीरिक दक्षता परीक्षा [Physical Efficiency Test (PET)] में कैंडिडेट से दौड़ लगवाई जाती है. पुरुष कैंडिडेट को 24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना होता है और महिला कैंडिडेट को 8.5 मिनट में 1.6  किलोमीटर दौड़ना होता है. इसके अलावा जो कैंडिडेट लद्दाख क्षेत्र से ताल्लुक रखते है उन्हें दौड़ में विशेष छूट दी जाती है यानी अगर पुरुष कैंडिडेट लद्दाख क्षेत्र से है तो उन्हें 6.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ना है और लद्दाख की महिला कैंडिडेट को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ना है.

शारीरिक मानक परीक्षण [Physical Standard Test (PST)]

शारीरिक दक्षता परीक्षा [Physical Efficiency Test (PET)] पास करने के बाद उम्मीदवार को शारीरिक मानक परीक्षण [Physical Standard Test (PST)] से गुज़रना पड़ता है. शारीरिक मानक परीक्षण [Physical Standard Test (PST)] में उम्मीदवार की Height और Chest (केवल पुरुषो के लिए) की माप की जाती है. 

Height:
  • पुरुष उम्मीदवार की Height 170 सेंटीमीटर यानी 5 फीट 6 इंच के करीब होनी चाहिए.
  • महिला उम्मीदवार की Height 157 सेंटीमीटर यानी 5 फीट 2 इंच के करीब होनी चाहिए.

लेकिन SSC ने कुछ category के उम्मीदवारों को Height में छूट दी है जो इस प्रकार है :-

  • ST केटेगरी के पुरुष उम्मीदवार की Height 162.5 सेंटीमीटर यानी 5 फीट 4 इंच होनी चाहिए और  ST केटेगरी की महिला उम्मीदवार की Height 150.0 सेंटीमीटर यानी 5 फीट के करीब होनी चाहिए.
  • Garhwalis, Kumaonis, Dogras, Marathas केटेगरी से और Assam, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir, Ladakh राज्य से ताल्लुक रखने वाले पुरुष उम्मीदवार की Height 165 सेंटीमीटर यानी 5 फीट 5 इंच होनी चाहिए और महिला उम्मीदवार की 155 सेंटीमीटर यानी 5 फीट 1 इंच होनी चाहिए.
  • इसके अलावा Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Sikkim and Tripura राज्य से ताल्लुक रखने वाले पुरुष उम्मीदवार की Height 162.5 सेंटीमीटर यानी 5 फीट 4 इंच होनी चाहिए और महिला उम्मीदवार की 152.5 सेंटीमीटर यानी 5 फीट होनी चाहिए.
Chest:  
  • पुरुष उम्मीदवार की Chest 80 सेंटीमीटर से लेकर 85 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए.
SSC ने Chest की माप के मामले में भी कुछ category के पुरुष उम्मीदवारों को छूट दी है जो इस प्रकार है:-
  • ST केटेगरी के पुरुष उम्मीदवार की Chest 76 सेंटीमीटर से लेकर 81 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए.
  • Garhwalis, Kumaonis, Dogras, Marathas केटेगरी से और Assam, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir, Ladakh राज्य से ताल्लुक रखने वाले पुरुष उम्मीदवार की Chest 78 सेंटीमीटर से लेकर 83 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा [(Computer Based Test (CBT)], शारीरिक दक्षता परीक्षण [Physical Efficiency Test (PET)] और शारीरिक मानक परीक्षण [Physical Standard Test (PST)] को पास करने के बाद कैंडिडेट का Medical होता है और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) होता है.  

Q. एसएससी जीडी का सिलेबस क्या होगा?


Ans. उम्मीदवार को आसान तरीके से SSC GD का पूरा Syllabus Hindi में समझने के लिए इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ना चाहिए.

Q. एसएससी जीडी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए होते हैं?


Ans. SSC GD Constable की परीक्षा में पास होने के लिए EWS और General केटेगरी के कैंडिडेट को 35% और SC, ST व OBC केटेगरी के कैंडिडेट को 33% नंबर लाना अनिवार्य है.

Q. क्या एसएससी जीडी में नेगेटिव मार्किंग है?


Ans. इस परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है यानी अगर सवाल 1 अंक का है तो गलत जवाब देने पर आपके 0.25 अंक काट दिए जाएंगे।

Q. एसएससी जीडी परीक्षा के CBT में किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं?


Ans. इस परीक्षा में सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning), सामान्य ज्ञान तथा सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness), गणित (Mathematics) और हिंदी / अंग्रेजी (English/ Hindi) विषयों से सवाल पूछे जाते है।

Q. SSC GD परीक्षा कितने अंको की होती है?


Ans. ये परीक्षा 100 अंको की होती है. यह परीक्षा कंप्यूटर पर ली जाती है जो ऑब्जेक्टिव टाइप यानी बहुविकल्पीय होती है.

Leave a Comment