Join Telegram group Join Now

UPSC Recruitment 2023: इंजिनियर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

upsc recruitment 2023 notification, upsc ro recruitment 2023, upsc assistant director recruitment 2023, upsc je recruitment 2023, upsc junior engineer recruitment 2023, civil engineer vacancy 2023, electrical engineer vacancy 2023

UPSC Recruitment

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में जूनियर इंजिनियर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन की आखिरी तारीख 27 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है. तो आइए जानते हैं वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स..

UPSC Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
रिसर्च ऑफिसर (नेचुरोपैथी)जनरल – 1
कुल पद – 1
रिसर्च ऑफिसर (योगा)जनरल – 1
कुल पद – 1
असिस्टेंट डायरेक्टर (रेग्युलेशन एंड इनफॉर्मेशन)एस.सी – 2
एस.टी – 1
ओ.बी.सी – 4
ई.डब्ल्यू.एस – 1
जनरल – 8
कुल पद – 16
असिस्टेंट डायरेक्टर (फॉरेंसिक ऑडिट)एस.सी – 1
कुल पद – 1
पब्लिक प्रोसीक्यूटर एस.सी – 2
एस.टी – 1
ओ.बी.सी – 4
ई.डब्ल्यू.एस – 1
जनरल – 8
कुल पद – 48
जूनियर इंजिनियर (सिविल)एस.सी – 10
एस.टी – 4
ओ.बी.सी – 13
ई.डब्ल्यू.एस – 5
जनरल – 26
कुल पद – 58
जूनियर इंजिनियर (इलेक्ट्रिकल)एस.सी – 3
एस.टी – 1
ओ.बी.सी – 5
ई.डब्ल्यू.एस – 1
जनरल – 10
कुल पद – 20
असिस्टेंट आर्किटेक्टजनरल – 1
कुल पद – 1
ग्रैंड टोटल146

योग्यता

पद का नामयोग्यता
रिसर्च ऑफिसर (नेचुरोपैथी)(1) योगा साइंस और नेचुरोपैथी में स्नातक
(2) नेचुरोपैथी में पोस्ट ग्रेजुएट
रिसर्च ऑफिसर (योगा)(1) योगा में स्नातक
(2) योगा में पोस्ट ग्रेजुएट
असिस्टेंट डायरेक्टर (रेग्युलेशन एंड इनफॉर्मेशन)(1) लॉ की डिग्री
(2) 7 वर्ष का अनुभव
असिस्टेंट डायरेक्टर (फॉरेंसिक ऑडिट)(1) सी.ए / कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट / कंपनी सेक्रेट्री / चार्टर्ड फाइनेंसियल एनालिस्ट / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा मैनेजमेंट फाइनेंस / मास्टर्स बिज़नस मैनेजमेंट फाइनेंस / मास्टर्स बिज़नस इकोनॉमिक्स / मास्टर्स कॉमर्स / लॉ डिग्री
(2) 1 वर्ष का अनुभव
पब्लिक प्रोसीक्यूटर (1) लॉ की डिग्री
(2) 7 वर्ष का अनुभव
जूनियर इंजिनियर (सिविल)सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री
जूनियर इंजिनियर (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री
असिस्टेंट आर्किटेक्ट(1) आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री
(2) 2 वर्ष का अनुभव

आयु सीमा

  • रिसर्च ऑफिसर (नेचुरोपैथी और योग), असिस्टेंट डायरेक्टर (फॉरेंसिक ऑडिट), पब्लिक प्रोसीक्यूटर और असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • इसके अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर (रेग्युलेशन एंड इनफॉर्मेशन) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष और जूनियर इंजिनियर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • आयु की गणना 27 अप्रैल 2023 के आधार पर की जाएगी.
  • अधकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

UPSC Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

सैलरी

मूल वेतन पद अनुसार अलग-अलग होगा.

नोट :- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूल वेतन के साथ-साथ हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, राशन भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

UPSC Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ई.डब्ल्यू.एस / ओ.बी.सी25 रूपये
एस.सी / एस.टी / महिला अभ्यर्थी (किसी भी केटेगरी की)0
दिव्यांग 0

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

UPSC Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू8 अप्रैल 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिबाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी
परीक्षा की तिथिबाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

आवेदन 27 अप्रैल 2023 तक जारी रहेंगे. आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी. आवेदन करते समय आवेदक अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड / पैन कार्ड / अन्य कोई शासकीय दस्तावेज आईडेंटिटी प्रूफ के लिए
  • 10वीं की मार्कशीट (जन्मतिथि का प्रमाण के रूप में)
  • अकेडमिक डॉक्यूमेंट
  • (केवल सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद के लिए )
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी हेतु)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर

UPSC Recruitment 2023 आवेदन लिंक

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

लेटेस्ट अपडेट
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment