Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bihar Agriculture Department Vacancy 2024 Admit Card: विभिन्न पदों की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानिए सिलेबस व चयन प्रक्रिया के बारे में भी

Bihar Agriculture Department Vacancy 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सब-डिवीज़नल एग्रीकल्चर ऑफिसर / डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर / असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग), असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लांट प्रोटेक्शन) और ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के 1000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे. आवेदन फॉर्म 15 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 तक भरे गए थे.

उम्मीदवार का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. परीक्षा 1 से 4 मार्च 2024 तक होगी और परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके है. हमने आपकी सुविधा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है.

इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

Bihar Agriculture Department Vacancy 2024

(Advt. No. 18/2024, 19/2024, 20/2024 & 21/2024)

वैकेंसी डिटेल

विज्ञापन संख्यापद का नामरिक्त पदों की संख्या
18/2024अनुमंडल कृषि पदाधिकारी / उप परियोजना निदेशक / सहायक निदेशक
Sub-Divisional Agriculture Officer / Deputy Project Director / Assistant Director
155
19/2024सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)
Assistant Director (Agricultural Engineering)
19
20/2024सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण)
Assistant Director (Plant Protection)
11
21/2024प्रखंड कृषि पदाधिकारी
Block Agriculture Officer
866
ग्रैंड टोटल1051

योग्यता

पद का नामयोग्यता
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी / उप परियोजना निदेशक / सहायक निदेशक
Sub-Divisional Agriculture Officer / Deputy Project Director / Assistant Director
एग्रीकल्चर साइंस में डिग्री / बी.एस.सी एग्रीकल्चर
सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)
Assistant Director (Agricultural Engineering)
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री
सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण)
Assistant Director (Plant Protection)
पौधा संरक्षण (Elective Plant Protection) के साथ स्नातक / एग्रीकल्चर की डिग्री
प्रखंड कृषि पदाधिकारी
Block Agriculture Officer
एग्रीकल्चर साइंस में डिग्री / बी.एस.सी एग्रीकल्चर

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु –
    • सामान्य (पुरुष) – 37 वर्ष
    • सामान्य (महिला) / पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष
    • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) – 42 वर्ष
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी.

Bihar Agriculture Department Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (Bihar Agriculture Department Vacancy 2024 Exam Pattern & Syllabus)

लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की होगी. प्रत्येक पद की लिखित परीक्षा 3 विषयों की और कुल 400 अंको की होगी, (1) सामान्य हिंदी – 100 अंक (एक पत्र), (2) सामान्य ज्ञान – 100 अंक (एक पत्र) और (3) सम्बंधित विषय – 200 अंक (दो पत्र)

  • अनुमंडल कृषि पदाधिकारी / उप परियोजना निदेशक / सहायक निदेशक परीक्षा का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार होगा 👇
विषयप्रश्न पत्रअधिकतम अंकप्रश्नों की संख्यापरीक्षा की अवधि
सामान्य हिंदी
(General Hindi)
एक पत्र1001002 घंटे
सामान्य ज्ञान
(General Knowledge)
एक पत्र1001002 घंटे
एग्रोनोमी
(Agronomy)
दो पत्रप्रथम पत्र – 200
द्वितीय पत्र – 200
प्रथम पत्र – 100
द्वितीय पत्र – 100
प्रथम पत्र – 2 घंटे
द्वितीय पत्र – 2 घंटे

  • सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) परीक्षा का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार होगा 👇
विषयप्रश्न पत्रअधिकतम अंकप्रश्नों की संख्यापरीक्षा की अवधि
सामान्य हिंदी
(General Hindi)
एक पत्र1001002 घंटे
सामान्य ज्ञान
(General Knowledge)
एक पत्र1001002 घंटे
कृषि अभियंत्रण
(Agriculture Engg.)
दो पत्रप्रथम पत्र – 200
द्वितीय पत्र – 200
प्रथम पत्र – 100
द्वितीय पत्र – 100
प्रथम पत्र – 2 घंटे
द्वितीय पत्र – 2 घंटे

  • सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) परीक्षा का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार होगा 👇
विषयप्रश्न पत्रअधिकतम अंकप्रश्नों की संख्यापरीक्षा की अवधि
सामान्य हिंदी
(General Hindi)
एक पत्र1001002 घंटे
सामान्य ज्ञान
(General Knowledge)
एक पत्र1001002 घंटे
पौधा संरक्षण
(Plant Protection)
दो पत्रप्रथम पत्र – 200
द्वितीय पत्र – 200
प्रथम पत्र – 100
द्वितीय पत्र – 100
प्रथम पत्र – 2 घंटे
द्वितीय पत्र – 2 घंटे

  • प्रखंड कृषि पदाधिकारी परीक्षा का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार होगा 👇
विषयप्रश्न पत्रअधिकतम अंकप्रश्नों की संख्यापरीक्षा की अवधि
सामान्य हिंदी
(General Hindi)
एक पत्र1001002 घंटे
सामान्य ज्ञान
(General Knowledge)
एक पत्र1001002 घंटे
कृषि विज्ञान
(Agriculture Science)
दो पत्रप्रथम पत्र – 200
द्वितीय पत्र – 200
प्रथम पत्र – 100
द्वितीय पत्र – 100
प्रथम पत्र – 2 घंटे
द्वितीय पत्र – 2 घंटे

सभी उम्मीदवारों को सामान्य हिंदी विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा, लेकिन इसके अंक फाइनल रिजल्ट में जोड़े नहीं जाएंगे. सामान्य हिंदी विषय में उत्तीर्ण होने के लिए 30 अंक लाने होंगे.

लिखित परीक्षा में सामान्य श्रेणी के लिए 40%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5% और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिलाओ तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू 50 अंको का होगा. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े.

सिलेबस (Bihar Agriculture Department Vacancy 2024 Syllabus)

सिलेबस डाउनलोड करें 👇

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित (GEN) / पिछड़ा वर्ग (BC) / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)₹750
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST)₹200
किसी भी केटेगरी की महिला / दिव्यांग ₹200
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए₹750
  • आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.
  • अभ्यर्थी को आवेदन के दौरान Biometic Fee के रूप में ₹200 देने होंगे लेकिन ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) दर्ज की जाती है तो, उन्हें Biometic Fee के रूप में ₹200 का भुगतान नहीं करना होगा.

Bihar Agriculture Department Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू15 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि28 जनवरी 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि24 फरवरी 2024
परीक्षा तिथि1 मार्च 2024 से 4 मार्च 2024

ये भी पढ़े 👇

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 Online Form
BPSC Assistant Architect Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले Bihar BPSC Recruitment 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • एक अभ्यर्थी एक से अधिक यानी अलग-अलग पद के लिए आवेदन कर सकता है.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

महत्वपूर्ण लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें 👉क्लिक करें
एडमिट कार्ड नोटिस डाउनलोड करें 👉नोटिस 1 | नोटिस 2 | डिक्लेरेशन फॉर्म
एग्जाम नोटिस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए  👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए  👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए  👉क्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment