Haryana Police Constable Vacancy 2024: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती, जाने योग्यता, आयु, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

Haryana Police Constable Vacancy 2024: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने पुरुष और महिलाओ के लिए पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन 20 फरवरी 2024 से शुरू होंगे. हम आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा देंगे. इच्छुक कैंडिडेट 20 फरवरी 2024 से इस आर्टिकल के अंत में मौजूद लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकेंगे.

Haryana Police Constable Vacancy

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, फिजिकल टेस्ट, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

Haryana Police Constable Vacancy 2024

(Advt. No. 1/2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
कांस्टेबल (जीडी) (पुरुष)
Constable (GD) (Male)
5000
कांस्टेबल (जीडी) (महिला)
Constable (GD) (Female)
1000
ग्रैंड टोटल6000

योग्यता (Haryana Police Constable Eligibility)

  • उम्मीदवार 12वीं / 10+2 पास होना चाहिए.
  • हिंदी या संस्कृत विषय के साथ 10वीं पास.

आयु सीमा (Haryana Police Constable Age Limit)

  • न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 1 फरवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • नोट:- हरियाणा के एस.सी. / एस.टी. / बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस. केटेगरी के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

Haryana Police Constable Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा:-

  • फिजिकल टेस्ट (PMT & PST) (क्वालीफाइंग)
  • परीक्षा (94.5% वेटेज)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (5.5% वेटेज) (3% एन.सी.सी., 2.5% सोशियो-इकॉनोमीक क्राइटेरिया)
  • मेडिकल एग्जाम

नोट – परीक्षा 94.5 अंक की होगी. 3 अंक एन.सी.सी. और 2.5 अंक सोशियो-इकॉनोमीक क्राइटेरिया के लिए निर्धारित किये गए है.

फिजिकल टेस्ट (Haryana Police Constable PMt & PST)

कैंडिडेटहाइटसीना
पुरुष (जनरल केटेगरी)170 से.मी.83 – 87 से.मी.
पुरुष (रिज़र्व केटेगरी)168 से.मी.81 – 85 से.मी.
महिला (जनरल केटेगरी)158 से.मी.
महिला (रिज़र्व केटेगरी)156 से.मी.

लड़कियों के सीने की माप नहीं ली जाएगी.

कैंडिडेटदौड़समय
पुरुष2.5 कि.मी.12 मिनट
महिला1 कि.मी.6 मिनट
एक्स-सर्विसमैन1 कि.मी.5 मिनट

परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (Haryana Police Constable Syllabus)

  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की होगी और ओ.एम.आर. शीट पर ली जाएगी.
  • परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में होगी. लैंग्वेज पेपर को छोड़कर.
  • प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी.
  • प्रत्येक प्रश्न 0.945 अंक का होगा.
  • परीक्षा के लिए 105 मिनट का समय दिया जायेगा.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
  • परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछें जाएंगे:-
    • जनरल स्टडीज
    • जनरल साइंस
    • करंट अफेयर्स
    • जनरल रीजनिंग
    • मेंटल एप्टीट्यूड
    • नुमेरिकल एबिलिटी
    • एग्रीकल्चर
    • एनिमल हसबेंडरी
    • बेसिक कंप्यूटर नॉलेज
    • बेसिक नॉलेज हरियाणा के बारे में

सैलरी (Haryana Police Constable Salary)

चयनित अभ्यर्थी की शुरूआती बेसिक सैलरी ₹21,700 प्रतिमाह होगी. बेसिक सैलरी के अलावा हर माह विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जैसे जैसे महंगाई भत्ता (डीए), चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता, मकान किराया भत्ता और लीव इनकैशमेंट अलाउंस आदि. आसान भाषा में समझे तो सभी भत्ते और बेसिक सैलरी मिलाकर इन-हैण्ड-सैलरी की शुरुआत 35 या 40 हज़ार प्रतिमाह से हो सकती है.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित (GEN) / ई.डब्ल्यू.एस (EWS)0
अन्य पिछड़ा वर्ग (O.B.C)0
अनुसूचित जाति (S.C)0
अनुसूचित जनजाति (S.T)0

सभी केटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है.

Haryana Police Constable Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू20 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि21 मार्च 2024
फिजिकल टेस्ट / लिखित परीक्षा की तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े  👇

ISRO Various Post Recruitment 2024 Online Form
Indian Coast Guard Navik GD Recruitment 2024 Online Form
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ
  • वैलिड हरियाणा CET Score

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले Haryana Police Constable Bharti 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number / E-mail ID पर भेजी जा सकती है + आयोग की वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी..
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Haryana Police Constable Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
Haryana से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे

हेल्पलाइन नंबर

Haryana Police Constable Vacancy 2024 से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 18005728997 (9:00 A.M. to 5:00 P.M.) कार्य दिवस (Working Days) पर संपर्क करें.

Leave a Comment