Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 Online Form: जानिए योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया के बारे में भी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हाल ही में विज्ञापन संख्या 17/2023-24 के अंतर्गत कृषि अधिकारी (Agriculture Officer) के रिक्त 25 पदों पर भर्ती करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी किये है. आवेदन 7 मार्च 2024 से शुरू होंगे. आवेदन ऑनलाइन होंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च 2024 से Agriculture Officer Recruitment 2024 हेतु आवेदन कर सकते है.

RPSC Agriculture Officer Recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, उम्र सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले.

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024

[28 / 02 / 2024 Advt. No. 17 / 2023-24 for Agriculture Officer Exam 2024]

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
कृषि अधिकारी
Agriculture Officer
25

(जनरल – 10, एस.सी. – 4, एस.टी. – 3, ओ.बी.सी. – 5, एम.बी.सी. – 1, ई.डब्ल्यू.एस. – 2)

योग्यता (RPSC Agriculture Officer Eligibility)

  • एम.एस.सी. (एग्रीकल्चर) / एम.एस.सी. (हॉर्टिकल्चर)

आयु सीमा (RPSC Agriculture Officer Age Limit)

  • न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट- राजस्थान की रिज़र्व केटेगरी को अधिकतम उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
    • सामान्य वर्ग की महिला को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • एस.सी, एस.टी, ओ.बी.सी, एम.बी.सी और ई.डब्ल्यू.एस केटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • एस.सी, एस.टी, ओ.बी.सी, एम.बी.सी और ई.डब्ल्यू.एस केटेगरी के महिला अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) के माध्यम से किया जायेगा.
  • परीक्षा की तारीख के बारे में जल्द ही सूचित किया जायेगा.

सिलेबस (RPSC Agriculture Officer Syllabus)

S.No.SubjectQuestionTotal Marks
Part-AGeneral Knowledge of Rajasthan4040
Part-BConcerned Subject (as prescribed in eligibility)110110
Total150150
  • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार (Objective Type) की होगी.
  • दो प्रश्न पत्र होंगे Part-A और Part-B
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक होगा.
  • कुल 150 अंको की परीक्षा होगी.
  • Part-A में राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबधित 40 प्रश्न होंगे.
  • Part-B में सम्बंधित सब्जेक्ट से 110 प्रश्न पूछें जाएंगे.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जायेगा.
  • प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प होंगे A, B, C, D, E
  • प्रत्येक प्रश्न के विकल्पों मे से केवल एक विकल्प को भरना आवश्यक होगा.
  • यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न को हल नहीं कर पाता है तो उसे पांचवा विकल्प E को गोला गहरा करना होगा. यदि विकल्पों में से किसी को भी गहरा नहीं किया जाता है तो, ऐसी स्थिति में भी प्रत्येक प्रश्न के 1/3 अंक काटे जाएंगे.
  • परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस जल्द अपलोड किया जायेगा.

सैलरी (RPSC Agriculture Officer Salary)

सैलरी पे-मैट्रिक्स लेवल-14 (ग्रेड-पे 5400) के अनुसार होगी. बेसिक-पे की शुरुआत ₹56,100 से होगी. बेसिक-पे के अलावा हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, होम रेंट अलाउंस व अन्य भत्ते आदि. मोटा-माटी अगर बात करें तो बेसिक पे और सभी भत्ते मिलाकर सैलरी की शुरुआत 70 या 75 हज़ार रूपये प्रतिमाह से होगी.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी. (क्रीमीलेयर) / एम.बी.सी. (क्रीमीलेयर)₹600
ओ.बी.सी. (नॉन क्रीमीलेयर) / एम.बी.सी (नॉन क्रीमीलेयर) / ई.डब्ल्यू.एस.₹400
एस.सी. / एस.टी,₹400
दिव्यांग₹400

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू7 मार्च 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि5 अप्रैल 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े  👇

RSMSSB Stenographer/Personal Assistant Recruitment 2024 Online Form
RSMSSB Clerk/Junior Assistant Recruitment 2024 Online Form
RPSC Librarian Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन शुरू 👉7 मार्च 2024 से
आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
Rajasthan से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करे

आवेदन प्रक्रिया
  • स्टेप-1:
  • सबसे पहले उपरोक्त दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप-2:
  • जिन अभ्यर्थियों ने SSO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा है, वो लॉग इन करें और जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं करा है, वो सबसे पहले SSO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (OTR) करें और फिर लॉग इन करने.
  • पहली बार SSO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (OTR) करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई. डी. आदि दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी.
  • अभ्यर्थी द्वारा SSO पोर्टल पर One Time Registration (OTR) करने के बाद OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा.
  • इसलिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले आधार / जनाधार / SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान कर लें. यदि इसमें कोई अन्तर है तो जनाधार कार्ड / आधार कार्ड / SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन (Correction) कराने के बाद ही OTR पंजीयन व आवेदन फॉर्म भरें.
  • स्टेप-3:
  • लॉग इन करने के बाद Citizen Apps (G2C) टैब पर उपलब्ध Recruitment Portal पर क्लिक करें.
  • OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाईन आवेदन करें.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन-पन्न क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक (Application
    I.D.) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है.
  • आवेदन पत्र के Preview को आवेदन Submit नहीं माना जायेगा.
  • आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number या E-Mail पर सम्पर्क करें।
  • आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने हेतु पात्र है, उसी श्रेणी में ऑन लाईन आवेदन करें. गलत सूचना देने / तथ्य छुपाने पर आयोग अभ्यर्थी पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा.
  • राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग (Creamy Layer and Non-Creamy Layer) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अन्तर्गत आते हैं. अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट आवश्यक रूप से निकाल लें.
  • आयोग द्वारा ऑफलाईन / हाथ से भरा हुआ आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा.
  • आवेदन फॉर्म में धुंधली (blurred) फोटो अपलोड नहीं करें तथा जो नवीन फोटो अपलोड की जा रही है उसकी 05 रंगीन फोटो कॉपी सुरक्षित रखें.
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment