Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UPSSSC Assistant Accountant & Auditor Recruitment 2024: योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के 1600+ और ऑडिटर के 200+ रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया हैं. आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 से शुरू होगी. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार Assistant Accountant & Auditor Recruitment 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

UPSSSC Assistant Accountant & Auditor Recruitment

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि UPSSSC Assistant Accountant & Auditor Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

UPSSSC Assistant Accountant & Auditor Recruitment 2024

(Advt. No. 03-Exam/2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
सहायक लेखाकार
Assistant Accountant
1619
लेखा परीक्षक
Auditor
209
ग्रैंड टोटल1828

UPSSSC Assistant Accountant & Auditor Recruitment 2024 योग्यता

  • बी.कॉम. या एकाउंटेंसी में पोस्ट ग्रेजुएट
  • कंप्यूटर में ‘O’ लेवल डिप्लोमा
  • UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड

UPSSSC Assistant Accountant & Auditor Recruitment 2024 आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम ना हो.
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक ना हो.
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी का चयन इस प्रकार होगा:-

  1. लिखित परीक्षा
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  3. मेडिकल

UPSSSC Assistant Accountant & Auditor Recruitment 2024 एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार की होगी.
  • परीक्षा एक पाली में होगी.
  • परीक्षा में कुल प्रश्न 100 होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिया जायेगा.
  • परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा.
विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
अंकेक्षण, अंतिम खाता
Audit, Final Account
1010
लेखांकन के आधारभूत सिद्धांत, प्रारम्भिक लेखा पुस्तकों की तैयारी, हास
Fundamentals of Accounting, Preparation of Preliminary Books of Accounts, Depreciation
1010
दोहरा लेखा प्रणाली, बैंक समाधान विवरण, वित्तीय नियमो की सामान्य जानकारी
Double Accounting System, Bank Reconciliation Statement, General Knowledge of Financial Rules
1515
आर.टी.जी.एस., ई-बैंकिंग, बजट नियंत्रण में कंप्यूटर का प्रयोग
RTGS, e-banking, use of computers in budget control
1010
एडवांस एकाउंटेंसी
Advance Accountancy
1010
टैक्सेशन, अंकगणित
Taxation, Arithmetics
1010
कंप्यूटर एवं सूचना प्रोद्योगिकी की अवधारणाओ एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रोद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान
Knowledge of concepts of computer and information technology and contemporary technology development and innovation in this field
1515
उत्तर प्रदेश राज्य से सम्बंधित सामान्य जानकारी
General information related to the state of Uttar Pradesh
2020
टोटल100100
सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
हिंदी और इंग्लिश में सिलेबस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें

सैलरी

सातवें वेतन आयोग के अनुसार चयनित उम्मीदवार का प्रारंभिक बेसिक पे ₹29,200 होगा. बेसिक पे के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे. आसान भाषा में समझे तो असिस्टेंट अकाउंटेंट & ऑडिटर के पद पर सिलेक्ट होने के बाद सैलरी (बेसिक पे + भत्ते) की शुरुआत लगभग ₹40,000 प्रतिमाह से हो सकती है.

UPSSSC Assistant Accountant & Auditor Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल₹25
ओ.बी.सी.₹25
एस.सी.₹25
एस.टी.₹25

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI / SBI के ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं.

UPSSSC Assistant Accountant & Auditor Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू20 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा / आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि11 मार्च 2024
आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि18 मार्च 2024

ये भी पढ़े 👇

UPSSSC Pharmaceutical Recruitment 2024 Online Form
UP NHM CHO Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड
  • UPSSSC PET 2023 रजिस्ट्रेशन नंबर
  • UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग उनके UPSSSC PET (Preliminary Eligibility Test) 2023 स्कोर के आधार पर की जाएगी.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • विज्ञापित पदों के लिए केवल एक ही आवेदन करना है.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + आयोग की वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी..
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

UPSSSC Assistant Accountant & Auditor Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
UPSSSC से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
UP से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment