Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Rajasthan High Court Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता व चयन समेत खास बातें

राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2023, Rajasthan High Court Recruitment 2023, Rajasthan High Court Recruitment Helpline Number, Rajasthan High Court vacancy 2023 Notification, राजस्थान हाई कोर्ट वैकेंसी 2023, Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Syllabus, Rajasthan High Court Stenographer Selection Process, Rajasthan Stenographer Recruitment 2023, Rajasthan Stenographer Vacancy 2023

Rajasthan High Court Recruitment

Rajasthan High Court Recruitment 2023: राजस्थान हाईकोर्ट ने हाल ही में स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (हिंदी & इंग्लिश) और स्टेनोग्राफर ग्रेड-II (हिंदी) के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 277 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये सभी पद राज्य के विभिन्न जिला न्यायालयों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों इन पदों के लिए 1 अगस्त 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा.

आवेदन करने से पहले Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 से संबंधित सभी पहलू पर एक नज़र…

Rajasthan High Court Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
स्टेनोग्राफर (हिंदी) ग्रेड-IIIगैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP Area)
जनरल – 132
ई.डब्ल्यू.एस – 19
एस.सी – 26
एस.टी – 15
ओ.बी.सी – 39
एम.बी.सी – 6
कुल पद – 237

अनुसूचित क्षेत्र (TSP Area)
जनरल – 6
ई.डब्ल्यू.एस – 0
एस.सी – 0
एस.टी – 4
ओ.बी.सी – 0
एम.बी.सी – 0
कुल पद – 10
स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) ग्रेड-IIIगैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP Area)
जनरल – 15
ई.डब्ल्यू.एस – 0
एस.सी – 0
एस.टी – 0
ओ.बी.सी – 1
एम.बी.सी – 0
कुल पद – 16

अनुसूचित क्षेत्र (TSP Area)
जनरल – 3
ई.डब्ल्यू.एस – 0
एस.सी – 0
एस.टी – 0
ओ.बी.सी – 0
एम.बी.सी – 0
कुल पद – 3
स्टेनोग्राफर (हिंदी) ग्रेड-IIगैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP Area)
जनरल – 8
ई.डब्ल्यू.एस – 0
एस.सी – 0
एस.टी – 0
ओ.बी.सी – 0
एम.बी.सी – 0
कुल पद – 8

अनुसूचित क्षेत्र (TSP Area)
जनरल – 3
ई.डब्ल्यू.एस – 0
एस.सी – 0
एस.टी – 0
ओ.बी.सी – 0
एम.बी.सी – 0
कुल पद – 3
ग्रैंड टोटल277

Rajasthan High Court Bharti 2023 योग्यता

  • उम्मीदवार आर्ट्स या साइंस या कॉमर्स में 12वीं पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार के पास DOEACC का ‘O’ या High Level का सर्टिफिकेट / COPA या DPCS सर्टिफिकेट / कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक / राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) में / 12वीं में ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में कंप्यूटर साइंस होना चाहिए.

ये भी पढ़े :- राजस्थान में कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • एस.सी / एस.टी / ओ.बी.सी / एम.बी.सी / किसी भी श्रेणी की महिला कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन केवल स्किल टेस्ट यानी शॉर्टहैंड टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट (स्पीड टेस्ट एंड एफिसिएंसी टेस्ट) के आधार पर होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.

Rajasthan High Court Recruitment 2023 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

स्किल टेस्ट के पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का पेज नंबर 7 और 8 जरूर पढ़ें. ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

Rajasthan High Court Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी (क्रीमीलेयर श्रेणी) / एम.बी.सी (क्रीमीलेयर श्रेणी) / अन्य राज्य के आवेदक₹700
ओ.बी.सी (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) / एम.बी.सी (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) / ई.डब्ल्यू.एस₹550
एस.सी / एस.टी / विकलांग / दिव्यांगजन₹450

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

Rajasthan High Court Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा01-08-2023 को दोपहर 1:00 बजे से 30-08-2023 शाम 5:00 बजे तक
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की समय सीमा01-08-2023 को दोपहर 1:00 बजे से 31-08-2023 शाम 5:00 बजे तक
परीक्षा तिथि30 सितंबर 2023 – 1 अक्टूबर 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा तिथि से एक हफ्ते पहले

ऑनलाइन आवेदन करने में ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की समय सीमा के पश्चात पोर्टल का लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. इसलिए आवेदक को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि व समय का इंतजार किए बिना यथाशीघ्र निर्धारित परीक्षा शुल्क अदा कर ऑनलाइन आवेदन करें. ई-मित्र कियोस्क / नागरिक सेवा केंद्र (C.S.C) तथा नेट बैंकिंग (Net Banking) या डेबिट / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़े :- आर्मी स्कूल में निकली TGT PGT PRT टीचर के पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां करें अप्लाई, जानें क्या चाहिए योग्यता

परीक्षा का स्थान और तिथि

राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा परीक्षा जयपुर में आयोजित किए जाने की संभावना है. परीक्षा के माह व दिनांक के संबंध में सूचना अलग से अलग से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

एडमिट कार्ड

राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे तथा डाक से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा. परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड किए जाने की सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है. आवेदक अपने (i) User Name, (ii) Password एवं (iii) Captcha Code दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

Rajasthan High Court Recruitment 2023 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें

Rajasthan High Court Recruitment 2023 हेल्प लाइन (Help Line)

आवेदन व परीक्षा संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए एवं जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर 0291-2888100 एवं 2888101 पर कार्यालय समय के दौरान संपर्क करें.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment