Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajasthan High Court Recruitment 2024: सिस्टम असिस्टेंट की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानिए योग्यता, आयु, चयन प्रक्रिया, सिलेबस व सैलरी के बारे में भी

Rajasthan High Court Recruitment 2024: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने सिस्टम असिस्टेंट [System Assistant (SA)] के 200 से ज़्यादा रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था. अभ्यर्थी का चयन परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके है. हमने आपकी सुविधा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है.

चयनित अभ्यर्थी को शुरुआत में बतौर 2 वर्ष की अवधि तक 18,500 रुपया प्रतिमाह वेतन पर प्रशिक्षणार्थी (Probationer Trainee) के रूप में रखा जाएगा. 2 वर्ष की ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात अभ्यर्थी को नियम अनुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या L-8 के अनुसार बेसिक-पे 26,300 रु0 – 83,500 रु0 प्रतिमाह देय होगा. बेसिक-पे के अलावा अभ्यर्थी को विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे जैसे महंगाई भत्ता, होम रेंट अलाउंस आदि.

आवेदन करने से पहले सभी Rajasthan High Court System Assistant (SA) Recruitment 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें…

Rajasthan High Court Recruitment 2024 वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
सिस्टम असिस्टेंट [System Assistant (SA)]जनरल (UR) – 85
ईडब्ल्यूएस (EWS) – 23
एससी (SC) – 36
एसटी (ST) – 27
ओबीसी (OBC) – 48
एमबीसी (MBC) – 11
ग्रैंड टोटल230

योग्यता

कंप्यूटर साइंस (Computer Science) में बी.ई (B.E) / बी.टेक (B.Tech) / बीएससी (B.Sc) या किसी भी विषय में ग्रेजुएट + कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDCA) या DOEACC से ‘ए’ लेवल कोर्स (‘A’ Level Course) या कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर एप्लीकेशन / इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 3 वर्ष का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा

आयु सीमा

  • Rajasthan High Court Recruitment 2024 के तहत Systeam Assistant (SA) के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की ‘न्यूनतम आयु 18 वर्ष’ और ‘अधिकतम आयु 40 वर्ष’ निर्धारित की गई है.
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और महिला उम्मीदवारों को नियम अनुसार अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

Rajasthan High Court Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • लिखित परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (Rajasthan High Court System Assistant (SA) Syllabus)

सब्जेक्टप्रश्नों की संख्या / अधिकतम मार्क्सड्यूरेशन
कंप्यूटर नॉलेज (Computer Knowledge)80
जनरल नॉलेज एंड इंग्लिश (General Knowledge & English)202 घंटे
टोटल100

लिखित परीक्षा ओएमआर आंसर शीट (OMR Answer Sheet) पर ली जाएगी. परीक्षा में कंप्यूटर नॉलेज से 80 सवाल और जनरल नॉलेज एंड इंग्लिश से 20 सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक सवाल 1 नंबर का होगा और परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा. एससी (SC) / एसटी (ST) / पीएच (PH) कैंडिडेट को परीक्षा में न्यूनतम 40 अंक लाने होंगे और अन्य केटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा में न्यूनतम 45 अंक लाने होंगे.

सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
सिस्टम असिस्टेंट (System Assistant) का संपूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें

टाइपिंग टेस्ट का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. टाइपिंग टेस्ट अधिकतम 100 अंकों का होगा. एससी (SC) / एसटी (ST) / पीएच (PH) कैंडिडेट को टाइपिंग टेस्ट में न्यूनतम 40 अंक लाने होंगे और अन्य केटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा में न्यूनतम 45 अंक लाने होंगे.

इंटरव्यू

रिटन टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट में उत्तीर्ण वाले अभ्यार्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. ए इंटरव्यू अधिकतम 20 अंकों का होगा. रिटन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

Rajasthan High Court Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
सामान्य (Gen.) / ओबीसी (OBC) / एमबीसी (MBC) / अन्य राज्य के आवेदक₹750
ओबीसी (OBC-NCL) / एमबीसी (MBC-NCL) / ईडब्ल्यूएस (EWS)₹600
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / दिव्यांग₹450

आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Cards (RuPay / Visa / Master Card / Maestro), Credit Card / Net Banking / UPI / E-Mitra / C.S.C Center के माध्यम से कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू4 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा / आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि4 फरवरी 2024 (शाम 5:00 बजे तक)
एडमिट कार्ड जारी होने के तिथि21 फरवरी 2024
परीक्षा तिथि3 मार्च 2024

ये भी पढ़े 👇

RSMSSB Clerk/Junior Assistant Recruitment 2024 Online Form
RPSC Librarian Recruitment 2024 Online Form
RSMSSB Hostel Superintendent Grade-II Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले Rajasthan High Court System Assistant Recruitment 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • आवेदक जिस श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र हैं. वह उसी श्रेणी में ही आवेदन करें.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी..
  • आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें क्यूंकि आवेदन सबमिट होने के बाद संशोधन नहीं किया जा सकेगा.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

Rajasthan High Court System Assistant Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे

हेल्पलाइन नंबर

आवेदन व परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0291-2888100 एवं 28881001 (Office Time) पर संपर्क करें.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment