Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Chandigarh TGT Teacher Recruitment 2024: योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

Chandigarh TGT Techer Recruitment 2024: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने हाल ही में टी.जी.टी. (हिंदी, इंग्लिश, मैथ, फाइन आर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, पंजाबी, म्यूजिक, संस्कृत, होम साइंस, साइंस, सोशल स्टडीज) के 300 से अधिक पदों पर भर्ती करने के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. आवेदन 26 फरवरी 2024 से शुरू होंगे. हम आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा देंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 फरवरी 2024 से आवेदन कर सकते हैं.

Chandigarh TGT Techer Recruitment

आवेदन करने से पहले Chandigarh TGT Teacher Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, फिजिकल एलिजिबिलिटी, चयन प्रक्रिया, सैलरी, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क पर एक नज़र ज़रूर डाले.

Chandigarh TGT Techer Recruitment 2024

(Advt. No. 05/2023)

वैकेंसी डिटेल

  • पद का नाम – TGT Teacher
सब्जेक्टरिक्त पदों की संख्या
डी.पी.ई.35
इंग्लिश14
फाइन आर्ट्स54
हिंदी17
होम साइंस19
मैथमेटिक्स8
म्यूजिक15
पंजाबी19
संस्कृत24
साइंस मेडिकल26
साइंस नॉन-मेडिकल48
सोशल स्टडीज24
ग्रैंड टोटल303

योग्यता (Chandigarh TGT Teacher Eligibility)

सब्जेक्टयोग्यता
डी.पी.ई. (फिजिकल एजुकेशन)(i) 50% अंको के साथ ग्रेजुएट
(ii) 50% अंको के साथ डी.पी.एड. / बी.पी.एड.
या
(i) इंटीग्रेटेड डिग्री फिजिकल एजुकेशन में (बी.पी.एड.)
इंग्लिश(i) 50% अंको के साथ इंग्लिश में ग्रेजुएट
(ii) 50% अंको के साथ इंग्लिश में बी.एड.
(iii) सीटीईटी (CTET) पेपर-II पास
फाइन आर्ट्स50% अंको के साथ बी.एफ.ए. (बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स) डिग्री
हिंदी(i) 50% अंको के साथ हिंदी में ग्रेजुएट
(ii) 50% अंको के साथ हिंदी में बी.एड.
(iii) सीटीईटी (CTET) पेपर-II पास
होम साइंस(i) 50% अंको के साथ होम साइंस में बी.एस.सी. डिग्री
(ii) 50% अंको के साथ होम साइंस / डोमेस्टिक साइंस में बी.एड.
मैथमेटिक्स(i) 50% अंको के साथ मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट
(ii) 50% अंको के साथ मैथ्स में बी.एड.
(iii) सीटीईटी (CTET) पेपर-II पास
या
(i) 50% अंको के साथ मैथ्स में 4 वर्षीय बी.एस.सी. बी.एड. कोर्स
(ii) सीटीईटी (CTET) पेपर-II पास
म्यूजिक(i) 50% अंको के साथ म्यूजिक में ग्रेजुएट
(ii) 50% अंको के साथ म्यूजिक में बी.एड.
या
(i) 50% अंको के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट
(ii) 50% अंको के साथ म्यूजिक में डिग्री
पंजाबी(i) 50% अंको के साथ पंजाबी में ग्रेजुएट
(ii) 50% अंको के साथ पंजाबी में बी.एड.
(iii) सीटीईटी (CTET) पेपर-II पास
संस्कृत(i) 50% अंको के साथ संस्कृत में ग्रेजुएट
(ii) 50% अंको के साथ संस्कृत में बी.एड.
(iii) सीटीईटी (CTET) पेपर-II पास
साइंस मेडिकल(i) 50% अंको के साथ जूलॉजी, बॉटनी & केमिस्ट्री में ग्रेजुएट
(ii) 50% अंको के साथ साइंस में बी.एड.
(iii) सीटीईटी (CTET) पेपर-II पास
या
(i) 50% अंको के साथ जूलॉजी, बॉटनी & केमिस्ट्री में 4 वर्षीय बी.एस.सी. बी.एड. कोर्स
(ii) सीटीईटी (CTET) पेपर-II पास
साइंस नॉन-मेडिकल(i) 50% अंको के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री & मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट
(ii) 50% अंको के साथ साइंस / मैथमेटिक्स में बी.एड.
(iii) सीटीईटी (CTET) पेपर-II पास
या
(i) 50% अंको के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री & मैथमेटिक्स में 4 वर्षीय बी.एस.सी. बी.एड. कोर्स
(ii) सीटीईटी (CTET) पेपर-II पास
सोशल स्टडीज(i) हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, सोशियोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन & साइकोलॉजी में से किन्ही दो विषयों के साथ ग्रेजुएट (50% अंक)
(ii) 50% अंको के साथ सोशल स्टडीज / सोशल साइंस में बी.एड.
(iii) सीटीईटी (CTET) पेपर-II पास
या
(i) 50% अंको के साथ सोशल साइंस में 4 वर्षीय बी.एस.सी. बी.एड. कोर्स
(ii) सीटीईटी (CTET) पेपर-II पास

आयु सीमा (Chandigarh TGT Teacher Age Limit)

  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 37 वर्ष
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • अरक्षित श्रेण को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Chandigarh TGT Teacher Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में पूरी की जाएगी.

  • परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

  • परीक्षा बहुविकल्पीय होगी.
  • परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों में कंडक्ट की जाएगी . लैंग्वेज पेपर को छोड़कर.
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिया जायेगा.
  • परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछें जाएंगे.
सब्जेक्टप्रश्नों की संख्या
जनरल अवेयरनेस & रीजनिंग, अर्थमेटिकल & नुमेरिकल एबिलिटी12 प्रश्न
इनफार्मेशन & कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी12 प्रश्न
टीचिंग एप्टीट्यूड & पीड़ागोगी12 प्रश्न
इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी लैंग्वेज & कॉम्प्रिहेंशन14 प्रश्न
सब्जेक्ट रिलेटेड प्रश्न100 प्रश्न
सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
सिलेबस डाउनलोड करने के लिए 👉 क्लिक करें

सैलरी (Chandigarh TGT Teacher Salary)

  • ₹9300-₹34800+ग्रेड पे-₹4600 (लेवल-7)

चयनित उम्मीदवार की सैलरी की शुरुआत ₹44,900+भत्ते प्रतिमाह होगी. बेसिक-पे के अलावा हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, होम रेंट अलाउंस, मेडिका सुविधा आदि. समय के साथ-साथ सैलरी बढ़ते-बढ़ते ₹100000+ प्रतिमाह हो जाएगी.

आवेदन शुल्क

  • General, OBC & EWS के लिए – ₹1000
  • SC के लिए – ₹500
  • आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Cards (RuPay / Visa / Master Card / Maestro), Credit Card / Net Banking / UPI / C.S.C Center के माध्यम से कर सकते हैं.

Chandigarh TGT Teacher Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू26 फरवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथी18 मार्च 2024 (शाम 5 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि21 मार्च 2024 (02:00 PM तक)
परीक्षा की तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

Chandigarh JBT Teacher Vacancy 2024 Online Form
DSSSB TGT Teacher Vacancy 2024 Online Form
RPSC Senior Teacher TGT Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • सिग्नेचर इमेज
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ आदि

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • आवेदन करने से पहले अपने फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपने पास रखें.
  • सभी प्रमाण पत्र को ध्यानपूर्वक देख लें कि इन सभी में आपका का नाम, पिता का नाम और अन्य विवरण सही हो.
  • अधूरे / अपूर्ण ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन फॉर्पूमर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर ही भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

Chandigarh TGT Teacher Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment