Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Chandigarh Police Constable Recruitment 2024 Admit Card: जानिए योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया के बारे में भी

चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने हाल ही में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) (आईटी) के 144 पदों पर भर्ती करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था. आवेदन 13 फरवरी 2024 को समाप्त हो गए थे. उम्मीदवार का चयन परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा. परीक्षा 3 मार्च 2024 को होगी और एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके है. उम्मीदवार इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध कराये गए लिंक पर क्लिक करके Constable Recruitment 2024 की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Chandigarh Police Constable Vacancy 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, फिजिकल एलिजिबिलिटी, चयन प्रक्रिया, सैलरी, आवेदन शुल्क आदि पर भी पर एक नज़र ज़रूर डाले. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी कैसे मिलेगी? का जवाब भी मिल जायेगा.

Chandigarh Police Constable Recruitment 2024

वैकेंसी डिटेल

  • पद का नाम – Constable (Executive) (IT)
केटेगरीरिक्त पदों की संख्य
General 65
SC27
OBC39
EWS13
ग्रैंड टोटल144

योग्यता (Chandigarh Police Constable Eligibility)

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन / कम्युनिकेशन / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / मेकाट्रोनिक्स (Mechatronics) / कंप्यूटर एप्लीकेशन / डाटा साइंस में 3 वर्ष की डिग्री या 2 वर्ष की मास्टर की डिग्री होनी चाहिए.
  • नोट :- पुरुष उम्मीदवार के पास टू-व्हीलर (Two-Wheeler) और फोर-व्हीलर (Four-Wheeler) का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

आयु सीमा (Chandigarh Police Constable Age Limit)

  • 18 – 25 वर्ष (General Category)
  • 18 – 28 वर्ष (OBC Category)
  • 18 – 30 वर्ष (SC Category)
  • आयु की गणना 23 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.

Chandigarh Police Constable Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में पूरी की जाएगी.

  • परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST / PET)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)

परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें

फिजिकल टेस्ट (PST / PET)

दौड़लॉन्ग जम्प (3 मौके)हाई जम्प (3 मौके)हाइटसीना
पुरुष1600 मीटर 61/4 मिनट (375 सेकंड) में 3.95 मीटर1.14 मीटर170 से.मी.84-88 से.मी.
महिला800 मीटर 41/4 मिनट (255 सेकंड) में 2.74 मीटर0.90 मीटर157.5 से.मी.

सैलरी (Chandigarh Police Constable Salary)

चयनित उम्मीदवार की सैलरी 7 वेतन आयोग के मुताबिक पे लेवल- 3 के अनुसार ₹21,700+भत्ते – ₹69,100+भत्ते प्रतिमाह होगी. बेसिक-पे के अलावा हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता आदि.

आवेदन शुल्क

  • General & OBC के लिए – ₹1000
  • SC & EWS के लिए – ₹800
  • ESM के लिए – 0
  • आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Cards (RuPay / Visa / Master Card / Maestro), Credit Card / Net Banking / UPI / C.S.C Center के माध्यम से कर सकते हैं.

Chandigarh Police Constable Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू23 जनवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथी13 फरवरी 2024 (11:59 PM तक)
परीक्षा की तिथि3 मार्च 2024
फिजिकल टेस्ट डेटमार्च के अंतिम हफ्ते में (सम्भावित)

ये भी पढ़े 👇

DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
Chandigarh JBT Teacher Vacancy 2024 Online Form
UKPSC ICC/ASO Recruitment 2024 Online Form
ISRO Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • सिग्नेचर इमेज
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ आदि

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • आवेदन करने से पहले अपने फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपने पास रखें.
  • सभी प्रमाण पत्र को ध्यानपूर्वक देख लें कि इन सभी में आपका का नाम, पिता का नाम और अन्य विवरण सही हो.
  • आवेदक अपने नाम की स्पेलिंग और जन्मतिथि वही लिखे जो 10वीं / मेट्रिक के सर्टिफिकेट में अंकित है.
  • अधूरे / अपूर्ण ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन फॉर्पूमर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर ही भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

Chandigarh Police Constable Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
आवेदन करने के लिए 👉लिंक 1 | लिंक 2
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment