Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bihar BSPHCL Technician Recruitment 2024 Online Form: जानिए योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया के बारे में भी

Bihar BSPHCL Technician Grade-III Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने अपने प्रधान कार्यालयों और अपनी सहायक कंपनियों, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल), साउथ के फील्ड कार्यालयों के लिए टेक्निशियन ग्रेड-III के पद पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. आवेदन 1 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 1 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bihar BSPHCL Technician Recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कितने पदों पर वैकेंसी निकली है?, BSPHCL में टेक्निशियन बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? चयन कैसे होता है?, परीक्षा का सिलेबस क्या है?, आवेदन शुल्क कितना है, आवेदन तिथि क्या है? आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले.

Bihar BSPHCL Technician Grade-III Recruitment 2024

(Advt. No. 05/2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
टेक्निशियन ग्रेड-III
Technician Grade-III
2000

योग्यता (Bihar BSPHCL Technician Grade-III Eligibility)

BSPHCL में टेक्निशियन बनने के लिए उम्मीदवार के पास ये योग्यता होना आवश्यक है.:

  • 10वीं पास
  • इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई

आयु सीमा (Bihar BSPHCL Technician Grade-III Age Limit)

BSPHCL में टेक्निशियन के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु इस प्रकार है.:

न्यूनतम आयुअधिकतम आयु
18 वर्षजनरल (पुरुष) – 37 वर्ष
जनरल (महिला) – 40 वर्ष
बी.सी. / ई.बी.सी. (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष
एस.सी. / एस.टी. (पुरुष और महिला) – 42 वर्ष
  • आयु की गणना 31 मार्च 2024 के आधार पर की जाएगी.

Bihar BSPHCL Technician Grade-III Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  • BSPHCL में टेक्निशियन के पद पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (Bihar BSPHCL Technician Grade-III Syllabus)

परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई पी.डी.एफ. डाउनलोड करें.:

सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
सिलेबस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें

सैलरी (Bihar BSPHCL Technician Grade-III Salary)

  • प्रारंभिक बेसिक-पे : ₹25,500
  • अधिकतम बेसिक-पे : ₹81,100
बेसिक-पे₹25500
महंगाई भत्ता (46%)₹7140
होम रेंट अलाउंस (Class Z 9%)₹2295
ट्रांसपोर्ट अलाउंस₹1800
डी.ए. ऑन टी.ए.₹828
ग्रॉस सैलरी₹42,153

BSPHCL में टेक्निशियन के पद पर चयन होने के बाद ग्रॉस सैलरी की शुरुआत ₹42,153 प्रतिमाह से होगी. बता दें कि ग्रॉस सैलरी हर माह बेसिक-पे+सभी भत्ते मिलाकर बनती है. उपरोक्त टेबल में आप देख सकते है.

Bihar BSPHCL Technician Grade-III Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ई.बी.सी. / बी.सी. ₹1500
एस.सी. / एस.टी.₹375
सभी केटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए₹375
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए₹375
बिहार के अलावा अन्य सभी राज्यों के उम्मीदवारों के लिए₹1500

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

Bihar BSPHCL Technician Grade-III Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू होने के तिथि1 अप्रैल 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि30 अप्रैल 2024
परीक्षा की तिथिमई / जून 2024 (संभावित)

ये भी पढ़े 👇

Jharkhand High Court Stenographer Recruitment 2024 Online Form
CSIR-CEERI Technician Recruitment 2024 Online Form
BEL Technician Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • कलर पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट (10वीं का सर्टिफिकेट और आईटीआई का सर्टिफिकेट)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांग सर्टिफिकेट (अगर अभ्यर्थी विकलांग है तो)
  • बिहार का निवास प्रमाण पत्र (अगर अभ्यर्थी रिजर्वेशन के लिए क्लेम करता है तो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • साथ ही आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है +ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Bihar BSPHCL Technician Grade-III Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन शुरू1 अप्रैल 2024 से
आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
Bihar से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
Bihar के अलावा अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment