Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

CSIR-CEERI Technician Recruitment 2024 Online Form: जानिए योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया के बारे में भी

CSIR-CEERI Technician Recruitment 2024: 1953 में स्थापित हुआ CSIR-Central Electronics Engineering Research Institute (CSIR-CEERI) ने हाल ही में पिलानी, चेन्नई और जयपुर लोकेशन के लिए टेक्निशियन (इलेक्ट्रीशियन), टेक्निशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक), टेक्निशियन (COPA), टेक्निशियन (मैकेनिक रेफ्रिजरेशन & एयर कंडीशनिंग) और टेक्निशियन (वेल्डर) के पदों पर भर्ती के लिए आईटीआई पास उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे है. आवेदन शुरू हो चुके है. हमने आपकी सुविधा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है.

CSIR-CEERI Technician Recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नज़र ज़रूर डाले जैसे कितने पदों पर वैकेंसी निकली है?, CSIR-CEERI में टेक्निशियन की नौकरी पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?, कितनी उम्र होनी चाहिए?, चयन कैसे होता है? सैलरी कितनी मिलती है?, आवेदन शुल्क कितना है?, आवेदन तिथि क्या है? आदि

CSIR-CEERI Technician Recruitment 2024

(Advertisement for recruitment to the post of Technician (1) – Advt. No. 01/2024 dated 16.02.2024- reg.)

वैकेंसी डिटेल

पोस्ट कोडपद का नामरिक्त पदों की संख्या
TECH-1टेक्निशियन (इलेक्ट्रीशियन)जनरल – 3
एस.सी. – 2
एस. टी. – 2
ओ.बी.सी. – 2
ई.डब्ल्यू.एस. – 1
TECH-2टेक्निशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक)जनरल – 3
एस.सी. – 2
एस. टी. – 2
ओ.बी.सी. – 1
ई.डब्ल्यू.एस. – 1
TECH-3टेक्निशियन (COPA)ओ.बी.सी. – 1
पी.डब्ल्यू.बी.डी. – 2
TECH-4टेक्निशियन (मैकेनिक रेफ्रिजरेशन & एयर कंडीशनिंग)जनरल – 2
एस.सी. – 1
ओ.बी.सी. – 1
TECH-5टेक्निशियन (वेल्डर)जनरल – 1
ई.डब्ल्यू.एस. – 1
ग्रैंड टोटल28

योग्यता (CSIR-CEERI Technician Eligibility)

CSIR-CEERI में टेक्निशियन की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए.:

  • 55% अंको के साथ साइंस विषय के साथ 10वीं पास
  • सम्बंधित ट्रेड में आई.टी.आई. का सर्टिफिकेट
  • या
  • 55% अंको के साथ साइंस विषय के साथ 10वीं पास
  • सम्बंधित ट्रेड में बतौर अपरेंटिस ट्रेनी के रूप में 2 वर्ष का फुल टाइम एक्सपीरियंस

आयु सीमा (CSIR-CEERI Technician Age Limit)

  • CSIR-CEERI में टेक्निशियन की नौकरी पाने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • इस बार आयु की गणना 1 फरवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट- रिज़र्व केटेगरी को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी. जो इस प्रकार है:-
    • ओ.बी.सी. (नॉन-क्रीमीलेयर) को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • एस.सी. / एस.टी. को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

CSIR-CEERI Technician Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

टेक्निशियन की पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवार को निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा

  • ट्रेड टेस्ट
  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

सिलेबस (CSIR-CEERI Technician Syllabus)

सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
  • परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगी. इंग्लिश लैंग्वेज पेपर को छोड़कर

सैलरी (CSIR-CEERI Technician Salary)

  • प्रारंभिक बेसिक-पे: ₹19,900
  • अधिकतम बेसिक-पे: ₹63,200

CSIR-CEERI में टेक्निशियन बनने के बाद बेसिक-पे की शुरुआत ₹19,900 प्रतिमाह से होगी और इन-हैण्ड-सैलरी शुरुआत, बेसिक-पे+भत्ते मिलाकर 30 या 35 हज़ार रूपये प्रतिमाह से होगी. हर महीने मिलने वाले भत्तो में महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, होम रेंट अलाउंस व अन्य भत्ते आदि शामिल होंगे.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस.₹100
एस.सी. / एस.टी / दिव्यांग₹100

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

CSIR-CEERI Technician Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू23 फरवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि28 मार्च 2024
परीक्षा की तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े  👇

BEL Technician Recruitment 2024 Online Form
RSMSSB Clerk/Junior Assistant Recruitment 2024 Online Form
Jharkhand High Court Typist Recruitment 2024 Online Form
SSC Selection Post Phase XII Notification 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

CSIR-CEERI में टेक्निशियन की नौकरी पाने लिए उम्मीदवार के पास निम्न डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है.:

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई.डी.
  • आई.डी. प्रूफ
  • कलर पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर
  • इसके अलावा आवेदन फॉर्म भरते समय निम्न दस्तावेजों की एक पी.डी.एफ. (15 MB से अधिक नहीं) बनाकर अपलोड करनी होगी.:
    • 10वीं का प्रमाणपत्र (जन्मतिथि अंकित हो)
    • 10वीं की मार्कशीट
    • इंटरमीडिएट / 10+2 का प्रमाणपत्र और मार्कशीट (यदि है तो)
    • स्नातक का प्रमाणपत्र और मार्क शीट (यदि है तो)
    • पोस्ट-ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट और मार्कशीट (यदि है तो)
    • जाति प्रमाण पत्र (जहां भी लागू हो)
    • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि है तो)
    • विकलांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • केवल ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करना है.
  • एक से अधिक पोस्ट कोड के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पोस्ट कोड के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • यदि उम्मीदवार के पास ई-मेल आईडी नहीं है, तो ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक नई ई-मेल आईडी बना लें.
  • आवेदन 28 मार्च 2024 की शाम 6 बजे तक जारी रहेगें.
  • उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क रुपये “Director, CSIR-Central Electronics Engineering Research Institute” के पक्ष में ऑनलाइन जमा करना होगा.
  • Bank Name: State Bank of India
  • Account No.: 61033385318
  • IFSC: SBIN0031398
  • Branch Code: 031398
  • Branch Name: SBI, CEERI Campus, Pilani
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

CSIR-CEERI Technician Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment