Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Indian Coast Guard Navik GD Recruitment 2024: जाने वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

Indian Coast Guard Navik GD Recruitment 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड ने हाल ही ज़ोन-वाइज़ भारत के पुरुष उम्मीदवारों के लिए नाविक (जीडी) के पदों पर भर्ती निकाली है. करीब 260 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू होंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा देंगे. इच्छुक अभ्यर्थी 13 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा.

Indian Coast Guard Navik GD Recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको, इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक (जीडी) कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

Indian Coast Guard Navik GD Recruitment 2024

(Advt. No. 02/2024)

वैकेंसी डिटेल

  • पद का नाम – Navik (GD)
ज़ोन का नामरिक्त पदों की संख्या
नॉर्थ
(जम्मू & कश्मीर, एन.सी.टी. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़)
79
वेस्ट
(छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, दादर & नगर हवेली, दमन & दिउ, लक्षद्वीप)
66
नॉर्थ ईस्ट
(बिहार, वेस्ट बंगाल, झारखण्ड, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम, उड़ीसा)
68
ईस्ट
(आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी)
13
नॉर्थ वेस्ट
(गुजरात)
12
अंडमान & निकोबार3
ग्रैंड टोटल260

योग्यता (Indian Coast Guard Navik GD Eligibility)

  • उम्मीदवार मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं / 10+2 पास होना चाहिए.

आयु सीमा (Indian Coast Guard Navik GD Age Limit)

  • आवेदन करने के लिए:-
    • न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
    • अधिकतम आयु 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
    • अधिकतम आयु में छूट – एस.सी. / एस.टी. को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी और ओ.बी.सी. (नॉन-क्रीमीलेयर) को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया (Indian Coast Guard Navik GD Selection Process)

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा:-

  1. परीक्षा
  2. फिजिकल टेस्ट
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  4. मेडिकल टेस्ट
  5. फाइनल रिजल्ट

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (Indian Coast Guard Navik GD Syllabus)

फिजिकल टेस्ट (Indian Coast Guard Navik GD Physical Test)

  • हाइट – 157 से.मी.
  • चेस्ट – फुलाने के बाद 5 से.मी. का बढ़ोतरी
  • दौड़ –7 मिनट में 1.6 कि.मी. दौड़
  • उठक-बैठक – 20 उठक-बैठक
  • पुशअप –10 पुशअप

सैलरी (Indian Coast Guard Navik GD Salary)

बेसिक सैलरी की शुरुआत 21,700 रूपये प्रतिमाह से होगी. बेसिक सैलरी के अलावा हर माह विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे. जैसे महंगाई भत्ता, ट्रेवल अलाउंस भत्ता, आवासीय भत्ता आदि. साथ ही कई तरह की सुविधा भी मिलेगी जैसे मेडिकल सुविधा, आवासीय सुविधा, पी.एफ. आदि. हर महीने सभी भत्तो और बेसिक सैलरी को मिलाकर कम्पलीट सैलरी बनती है. जिसे इन-हैण्ड-सैलरी भी कहते है. प्रधान अधिकारी के पद पर प्रमोशन होने के बाद सैलरी 47,600 रूपये + भत्ते प्रतिमाह हो जाएगी.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी.300 रूपये
ई.डब्ल्यू.एस.300 रूपये
एस.सी. / एस.टी.0

आवेदन शुल्क का भुगतान Net Banking / Visa / Master / Maestro / Rupay Credit / Debit Card / UPI के माध्यम से किया जा सकता है.

Indian Coast Guard Navik GD Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू13 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि3 मार्च 2024 (शाम 5:30 बजे तक)
परीक्षा तिथिपरीक्षा अप्रैल 2024 माह के बीच में / अंत में होने की संभावना है

ये भी पढ़े 👇

SSC Selection Post Phase XII Notification 2024
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
UPSSSC Assistant Store Keeper Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • पासपोर्ट साइज़ कलर फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट (10वीं की मार्कशीट & 12वीं की मार्कशीट)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट)

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail Id ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Id या Mobile Number पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Indian Coast Guard Navik GD Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment