Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RPSC Librarian Recruitment 2024 Online Form: पढ़े योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हाल ही में माध्यमिक शिक्षा विभग के लिए लाइब्रेरियन ग्रेड-II के 300 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है और आवेदन 20 फरवरी 2024 से स्टार्ट हो जाएंगे. आवेदन ऑनलाइन होंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2024 से इस आर्टिकल के अंत में दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके Librarian Grade-II Recruitment 2024 हेतु आवेदन कर सकते है.

RPSC Librarian Recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, उम्र सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले.

RPSC Librarian Grade-II Recruitment 2024

[Advt. No. 15/2023-24 for Librarian Grade-II (School Edu.) Exam 2024]

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड – II
Librarian Grade – II
300

योग्यता (RPSC Librarian Grade-II Eligibility)

  • किसी भी विषय में डिग्री + लाइब्रेरी साइंस में डिग्री / डिप्लोमा

आयु सीमा (RPSC Librarian Grade-II Age Limit)

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट- राजस्थान की रिज़र्व केटेगरी को अधिकतम उम्र में नियमानुसार क छूट दी जाएगी.
    • सामान्य वर्ग की महिला को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • एस.सी, एस.टी, ओ.बी.सी, एम.बी.सी और ई.डब्ल्यू.एस केटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • एस.सी, एस.टी, ओ.बी.सी, एम.बी.सी और ई.डब्ल्यू.एस केटेगरी के महिला अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

RPSC Librarian Grade-II Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) के माध्यम से किया जायेगा.

सिलेबस (RPSC Librarian Grade-II Syllabus)

  • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार (Objective Type) की होगी.
  • दो पेपर होंगे पेपर-I और पेपर-II
  • प्रत्येक पेपर 200 – 200 अंको का होगा.
  • प्रत्येक पेपर के लिए 2 – 2 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • प्रत्येक पेपर में 100 – 100 प्रश्न होंगे.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जायेगा.
  • प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प होंगे A, B, C, D, E
  • प्रत्येक प्रश्न के विकल्पों मे से केवल एक विकल्प को भरना आवश्यक होगा.
  • यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न को हल नहीं कर पाता है तो उसे पांचवा विकल्प E को गोला गहरा करना होगा. यदि विकल्पों में से किसी को भी गहरा नहीं किया जाता है तो, ऐसी स्थिति में भी प्रत्येक प्रश्न के 1/3 अंक काटे जाएंगे.
  • पेपर-I में निम्न विषयों से प्रश्न पूछें जाएंगे:
    • Geographical, Historical, Cultural and General Knowledge of Rajasthan
    • Rajasthan Current Affairs
    • India & World General Knowledge
    • Educational Psychology
  • पेपर-II में निम्न विषयों से प्रश्न पूछें जाएंगे: Knowledge Organization, Informative Processing and Retrieval
    • Universe of Knowledge, Structure and Attributes, Modes of Formation of Subjects, Different Types of Subjects, Universe of Subjects as Mapped in Different Schemes of Classification.
    • Bibliographic Description. Catalog Purpose, Structure and Types Physical Forms Including OPAC Filling Rules. Normative Principles of Cataloging. Overview of Principles of Practice in Document Description. Current Trends in Standardization, Description and Exchange. Standard Code of Cataloging
    • Methods of Knowledge Organization. General Theory of Library Classification. Normative Principles of Classification and Their Applications Species of Library Classification. Standard Schemes of Classification and Their Features. CC, DDC, UDC.
    • Notation: Need, Functions, Characteristics. Design and Development of Schemes Library Classification, Standard Sub-Division Index. Trends in Library Classification
    • Subject Classification, Principles of Subject Classification. Subject Heading Lists and Their Features.

सैलरी (RPSC Librarian Grade-II Salary)

उम्मीदवार को वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल-11 (ग्रेड-पे 4200) के अनुसार होगा. बेसिक सैलरी के अलावा हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, होम रेंट अलाउंस व अन्य भत्ते आदि.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी. (क्रीमीलेयर) / एम.बी.सी. (क्रीमीलेयर)₹600
ओ.बी.सी. (नॉन क्रीमीलेयर) / एम.बी.सी (नॉन क्रीमीलेयर) / ई.डब्ल्यू.एस.₹400
एस.सी. / एस.टी,₹400
दिव्यांग₹400

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

RPSC Librarian Grade-II Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू20 फरवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 मार्च 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े  👇

RPSC ASO Recruitment 2024 Online Form
RPSC Senior Teacher TGT Vacancy 2024 Online Form
RSMSSB Clerk/Junior Assistant Recruitment 2024 Online Form
RPSC Programmer Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

RPSC Librarian Grade-II Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
Rajasthan से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment