Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2024 Online Form: जानिए योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया के बारे में भी

HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2024: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने साल 2022 में विज्ञापन संख्या 41/2022 के अंतर्गत पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा में पशु चिकित्सा सर्जन के 300 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन फॉर्म जारी किये थे और आवेदन फॉर्म 15 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक भरें गए थे. अब HPSC ने अभ्यर्थियों को एक मौका और देते हुए आवेदन फॉर्म दोबारा जारी किये है. बता दें कि आवेदन फॉर्म 1 मार्च 2024 से 7 मार्च 2024 तक दोबारा भरे जाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है.

HPSC Veterinary Surgeon Recruitment

आवेदन करने से पहले HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2024

(Advt. No. 41 / 2022)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
पशु चिकित्सा सर्जन
Veterinary Surgeon
383
(जनरल – 202, एस.सी. – 69, बी.सी.ए. – 29, बी.सी.बी. – 46, ई.डब्ल्यू.एस. – 37)

योग्यता (HPSC Veterinary Surgeon Eligibility)

  • वेटरनरी साइंस & एनिमल हसबेंडरी में डिग्री
  • इंडियन वेटरनरी काउंसिल / हरियाणा वेटरनरी काउंसिल में वेटरनरी प्रैक्टिशनर के रूप में पंजीकृत

आयु सीमा (HPSC Veterinary Surgeon Age Limit)

  • न्यूनतम आयु – 22 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 42 वर्ष
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी का चयन इस प्रकार होगा:-

  1. लिखित परीक्षा
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  3. मेडिकल

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (HPSC Veterinary Surgeon Syllabus)

सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
सम्पूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें

सैलरी (HPSC Veterinary Surgeon Salary)

बेसिक-पे की शुरुआत ₹53,100 होगा. बेसिक पे के अलावा हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे. अगर इन-हैण्ड-सैलरी की बात करे तो, इन-हैण्ड-सैलरी की शुरुआत बेसिक-पे+भत्ते मिलाकर लगभग 65 या 70 हज़ार से हो सकती है.

HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल (पुरुष)₹1000
जनरल (महिला)₹250
बी.सी. / एस.सी. / एस.टी. / ई.डब्ल्यू.एस.₹250
दिव्यांग0

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI / SBI के ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं.

HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू1 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा / आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि7 मार्च 2024
परीक्षा तिथि3 अप्रैल 2024

ये भी पढ़े 👇

SSC Selection Post Phase XII Notification 2024
AIIMS NORCET Nursing Officer Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • विज्ञापित पदों के लिए केवल एक ही आवेदन करना है.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + आयोग की वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी..
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करें
Re-Open नोटिस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment