Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Jharkhand High Court Typist Recruitment 2024 Online Form: जानिए योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया के बारे में भी

झारखण्ड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने स्नातक पास युवाओ के लिए टाइपिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. अभ्यर्थी का चयन केवल टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. इस भर्ती के लिए कैंडिडेट को कोई भी लिखित परीक्षा देने की ज़रुरत नहीं होगी. आवेदन 1 मार्च 2024 से शुरू होंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च 2024 से Typist Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Jharkhand High Court Typist Recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

Jharkhand High Court Typist Recruitment 2024

(Advt. No. 03 / Admn. Misc. / 2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
Typist / Copyist (Civil Court)17
Court Reader – cum – Deposition Writer

[Nagar Untari at Garhwa, Chandil at Seraikella – Kharsawan and Family Court, Ramgarh]
14
Deposition Typist (Civil Court)218
ग्रैंड टोटल249

योग्यता (Jharkhand High Court Typist Eligibility)

  • किसी भी विषय में डिग्री
  • इंग्लिश टाइपिंग स्पीड – 40 w.p.m.
  • हिंदी टाइपिंग स्पीड – 30 w.p.m.

आयु सीमा (Jharkhand High Court Typist Age Limit)

  • न्यूनतम उम्र – 21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र –
    • जनरल – 35 वर्ष
    • ई.डब्ल्यू.एस. / बी.सी.-I / बी.सी.-II – 37 वर्ष
    • महिला (जनरल / ई.डब्ल्यू.एस. / बी.सी.-I / बी.सी.-II) – 38 वर्ष
    • एस.सी. / एस.टी. (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर होगी.

Jharkhand High Court Typist Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार का चयन टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से होगा.
  • स्टेनोग्राफी और टाइपिंग टेस्ट 90 अंक का होगा और इंटरव्यू 10 अंक का होगा.

सैलरी (Jharkhand High Court Typist Salary)

  • पे-मैट्रिक्स लेवल-4 (₹25,500 – ₹81,100)

सैलरी की शुरुआत ₹25,500+भत्ते प्रतिमाह से होगी. भत्तो में महंगाई भत्ता, होम रेंट अलाउंस, टी.ए. ऑन डी.ए. आदि शामिल होंगे. आसान भाषा में समझे तो, इन-हैण्ड-सैलरी की शुरुआत लगभग 35 से 40 हज़ार के बीच हो सकती है.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / बी.सी.-I / बी.सी.-II / ई.डब्ल्यू.एस.₹500
एस.सी. / एस.टी. ₹125

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

Jharkhand High Court Typist Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू1 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि31 मार्च 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024 Online Form
BPSC Assistant Architect Recruitment 2024 Online Form
ISRO Various Post Recruitment 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail Id ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Id या Mobile Number पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Jharkhand High Court Typist Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
Jharkhand से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment